YouTube Village: एक गांव में रहते हैं सभी यूटूबर, महीने का कमाते हैं लाखो रुपए!

YouTube Village: हमारे देश India में Content Creation का एक Trend चल रहा हैं, पहले के समय में लोग Doctor और Engineer बनने की सोचते थे पर आज ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि वो एक YouTuber या Content Creator बने। समय के साथ साथ लोगो का करियर विकल्प भी बदलते जा रहा है।

YouTube Village
YouTube Village

इसी Content Creation के Trend में India के एक गांव से ऐसी News आ रही हैं कि उस गांव के लगभग सभी लोग Content Creation करते हैं और वहाँ सभी का अपना-अपना YouTube चैनल हैं जिसकी मदद से वो हर महीने बहुत अच्छे पैसे भी कमा रहे है। यहाँ तक कि उस गांव में ऐसे भी कुछ लोग रहते हैं जो YouTube की मदद से महीने का लाखो रुपए कमाते है।

साथ ही में अब इस गांव को YouTubers का Hub भी कहा जाता हैं, ये कौन सा गांव हैं? इसके बारे में पूरी News आप नीचे पढ़ सकते है।

 

कौन सा गांव YouTubers का गांव हैं?

India के Chhattisgarh राज्य की राजधानी रायपुर के पास एक गांव पड़ता हैं जिसका नाम हैं तुलसी, और इसी गांव को YouTubers का गांव कहा जाता है। इस गांव के घर-घर में लोगो के पास अपना YouTube Studio हैं और सभी Content Creation/YouTube की मदद से पैसे कमाते है।

YouTube Village
YouTube Village

Report के अनुसार इस गांव में 5 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक YouTube पर Video बनाते हैं, इस गांव में लगभग 3,000 लोग रहते हैं जिसमे से 1,000 से अधिक लोग YouTubers है। यहीं कारण हैं कि अब इस तुलसी नामक गांव को YouTubers के गांव के नाम से पहचाना जाता है।

 

इस तरह बना ये YouTuber गांव

इस गांव की YouTube Village बनने की कहानी तब शुरू हुई थी जब इस गांव के 2 दोस्त Gyanendra Shukla और Jai Verma ने अपनी Job छोड़ YouTube पर Content बनाना शुरू किया था। Content बनाते-बनाते दोनों दोस्तों ने सोचा कि हमे अपने Content को ओर अच्छा करने के लिए ओर भी लोगो की जरूरत है।

इसलिए दोनों ने गांव वाले लोगो को भी YouTube Content Creation करने के लिए प्रेरित किया, जिससे गांव के कई लोग इनके साथ जुड़े और कई लोगो का इन्होने YouTube Channel भी बना कर दिए। इसी कारण अब इस गांव में 1,000 से भी ज्यादा लोग YouTubers बन चुके हैं और हर महीने बहुत अच्छे पैसे कमाते है।

 

गांव के जिला अधिकारी ने भी किया Support

गांव में YouTubers की गिनती बढ़ती देख इस गांव के जिला अधिकारी सर्वेश्वर भूरे ने गांव वालो की मदद के लिए गांव में 25 लाख रुपए की लागत में एक YouTube Studio भी तैयार करवाया जिसका नाम ‘हमर Flix’ रखा गया। इस YouTube Studio को तैयार करवाने का यह उद्देश्य था कि गांव वाले लोगो को Video बनाने में आसानी हो और वह सभी अच्छे-अच्छे Video Record कर सके।

आपको यह भी बता दें कि इस YouTube Studio में आधुनिक सभी तरह के Content Creation Tools उपलब्ध हैं जिसकी मदद से गांव वाले लोग बहुत ही आसानी से अच्छी-अच्छी Video Record कर पाते है। इसके आलावा इस गांव में कई लोगो को Video Editing और Graphics के छेत्र में भी रोजगार मिला जिसके कारण इस गांव के सभी लोग मिलकर आगे बढ़ते जा रहे है।

हम आशा करते हैं कि यह Post आपको पढ़ने में अच्छा लगा होगा, Internet पर कई बुरी चीजे हैं पर इसका मतलब यह नहीं कि यहाँ पर कुछ अच्छा नहीं है। इस Internet की अच्छी कहानी को अपने दोस्तों और परिवार वालो से जरूर Share करें ताकि उन्हें भी इस YouTube Village के बारे में जानकारी हो सके।

 

FAQs –

तुलसी गांव कहाँ स्तिथ हैं?

तुलसी गांव India के Chhattisgarh राज्य की राजधानी रायपुर से 50 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है।

YouTube Village में कितने YouTubers हैं?

Report के अनुसार YouTube Village में लगभग 1,000 से ज्यादा YouTubers है।

 

Lachhman Das Mittal: हैरान कर देने वाली जीवन कहानी, 60 की उम्र के बाद बने अरबपति

Panchayat 3 Release Date Out: इस दिन रीलीज होगी पंचायत 3, नोट कर ले टाइम और Date!

AI News Videos Kaise Banaye: इस तरह बनाए Free में AI News Videos!

Paras Thakral Car Collection  सिर्फ YouTube पर Videos बना इस व्यक्ति ने खरीद ली कई लग्जरी गाडियां जरुर देखे पूरा कलेक्शन!

Mechanical engineer ने 9 से 5 की Job छोड़कर बनाया बनाया millet food business कमाए 3 करोड़

1 thought on “YouTube Village: एक गांव में रहते हैं सभी यूटूबर, महीने का कमाते हैं लाखो रुपए!”

  1. Pingback: Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी ने जीता 'बिग बॉस 17' ले गए 50 लाख रुपये और ब्रांड न्यू कार -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top