UPI Launched in France: अब फ्रांस में इस तरह हो सकता हैं UPI से Payment, जाने पूरी डिटेल्स!

UPI Launched in France: हमारे देश भारत में UPI Payment System बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं, और इसी कारण लगभग सभी लोग UPI के द्वारा ही अपनी सारी Online Payment करते है। UPI Payment System की मदद से हम कोई भी Online Payment सिर्फ कुछ चंद सेकंडो में ही कर सकते है।

अभी तक UPI द्वारा Payment करनी की सुविधा सिर्फ भारत में ही थी, पर अब यह Payment System कई दूसरे अन्य देशों में भी शुरू हो रहा हैं जिसके लिए भारत अन्य देशों की मदद कर रहा है। अब इसी तरह दुनिया के एक विकसित देश में UPI launch हो चुका हैं यानी अब आप भारत से बाहर भी UPI Payment System द्वारा Online Transaction कर सकते है।

UPI Launched in France
UPI Launched in France

हम आपको बता दें की हाल ही में फ्रांस देश में UPI launch हो चुका हैं यानी अब आप France में अपने भारतीय खाता द्वारा UPI की मदद से Online Payment कर सकते है। पर UPI Launched in France के बारे में पूरी Update की जानकारी बहुत ही कम लोगो को हैं, इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको UPI Launched in France की पूरी Update देने वाले हैं ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी हो सके।

 

Eiffel Tower से हुई शुरुवात (UPI Launched in France)

National Payments Corporation of India (NPCI) ने फ्रांस की Financial Company Lyra के साथ मिलकर फ्रांस में UPI को launch किया हैं जिसकी शुरुवात इन्होंने Eiffel Tower से की है। यानी Eiffel Tower देखने आने वाले सभी भारतीय पर्यटक वहा पर Eiffel Tower देखने के लिए अगर टिकट खरीदते हैं तो अब उनको वहा UPI का भी Option मिल जाएगा।

जिसके जरिए भारतीय पर्यटक अपने भारतीय Bank Account के द्वारा सिर्फ UPI की मदद से Eiffel Tower की टिकट booking कर सकते है। हम आपको ये भी बता दें कि फ्रांस में UPI लाने के लिए NPCI का ग्रुप पिछले दो सालों से Lyra के साथ काम कर रहा था जिसके बदौलत अब Eiffel Tower से फ्रांस में UPI Payment शुरू हो चुका है।

UPI Launched in France
UPI Launched in France

Reports के अनुसार कहा जा रहा हैं कि आने वाले समय में पूरे फ्रांस देश में भारतीय लोग UPI Payment System की मदद से कही पर भी Online Payment कर सकेंगे। Eiffel Tower पर UPI का इस्तमाल करने के लिए आपको सिर्फ वहा दिए हुए Scanner को अपने UPI Application से Scan करना और फिर आप आसानी से Online Payment करके अपनी Eiffel Tower की टिकट बुक कर सकेंगे।

 

इन देशों में भी चलता हैं UPI

आज के समय पूरी दुनिया हमारे देश द्वारा बनाए हुए UPI System को प्यार देती हैं और हर देश इस Payment System को अपनाना चाहते हैं जिसके लिए काम भी चल रहा है। फ्रांस के आलावा कई और अन्य देश भी हैं जिन्होंने UPI Payment System को अपना लिया है।

नीचे हमने उन सभी देशों के बारे में लिखा हुआ हैं जहा पर आप UPI Payment System द्वारा Online Payment कर सकते है।

  • फ्रांस
  • भूटान
  • सिंगापुर
  • संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)
  • ओमान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • हांगकांग
  • यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)

इन सभी देशों में आप आसानी से UPI System द्वारा अपने भारतीय Bank Account से Online Payment कर सकते है।

 

इन देशों में आने वाला है UPI

इस समय NPCI अन्य दूसरे देशों के साथ भी समझोते कर रही हैं जिसके द्वारा दूसरे सभी देशों में भी UPI से Online Payment किया जा सके। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका और एक अच्छे Partner रूस के साथ भी NPCI समझौते को लेकर बात कर रही है।

इसी कारण आने वाले समय में श्रीलंका और रूस में भी भारतीय नागरिक UPI द्वारा Online Payment कर सकेंगे। आपको बता दें कि भारत के अंदर भी UPI Transaction पहले से अधिक बढ़ती जा रही हैं इसी कारण लोग अब विदेशों में भी UPI का इस्तमाल करना चाहते है।

हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको UPI Launched in France के बारे में पूरी Update मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी UPI Launched in France के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top