UP EV Subsidy Portal: इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | अब खरीदो इलेक्ट्रिक वाहन! सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

UP EV Subsidy Portal : आपको बता दे कि यह सब्सिडी सरकार केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ही दे रही है क्योंकि सरकार की योजना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए ताकि इससे प्रदूषण और बाकी खतरों को रोका जा सके.

वही यह योजना केवल UP वासियों के लिए ही है तो यदि आप UP के वासी है तो ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.आवेदन करने की तारीख 20 जुलाई 2023 से ही शुरू हो गयी.

सभी आवेदन ऑनलाइन ही लिए जायेंगे. यदि आपको किसी भी तरह की अधिक जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर 18001800151 पर कॉल कर इस योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

UP EV Subsidy Portal
UP EV Subsidy Portal

Up EV Subsidy Portal

यह योजना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू की थी. इस योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति कोई भी वाहन खरीदता है, तो उसको यूपी सरकार के द्वारा ₹100000 तक की सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी केवल उन्ही वाहनों को दी जाएगी जिनको 14 अक्टूबर 2022 के बाद पंजीकृत किया गया है या खरीदा गया है.

इसके लिए आपको UP EV Subsidy Portal पर जाकर अपना आवेदन करना है. इस योजना के तहत सरकार दो पहिया वाहनों को अधिकतम ₹5000 या फिर पूरी लागत का 15% सब्सिडी के रूप में देगी. वहीं दूसरे वाहनों जैसे बस और चार पहिया वाहन इनको पूरी लागत का 15 प्रतिशत सरकार के द्वारा सब्सिडी के रूप में मिलेगा.

आपको बता दे कि अब इस योजना के तहत 25000 दो पहिया वाहन, 400 ई बस और 1000 ई गुड्स वाहनों को इस योजना का फायदा मिलेगा और सरकार इन वाहनों पर सब्सिडी देगी.

UP EV Subsidy Portal के लाभ

  1. Up EV Subsidy Portal योजना के चलते दो पहिया वाहन धारको जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹5000 तक की सब्सिडी और वही कार धारकों को ₹100000 तक की सब्सिडी दी जाएगी.
  2. इस योजना के लिए पहले चार स्टेप का वेरीफिकेशन होगा और उसके पश्चात सब्सिडी राशि सीधा आवेदक के बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी.
  3. एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद आवेदक को सब्सिडी की राशि के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और ना ही इंतजार करना पड़ेगा. एक बार वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद बस तीन दिनों के अंदर सब्सिडी की राशि बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी.
  4. इस योजना का लाभ केवल उन्ही को मिलेगा जिन्होंने 14 अक्टूबर 2022 के बाद कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदी है.
  5. यह योजना 14 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2023 तक प्रभावी होगी और इस बीच जिन लोगों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदी है. केवल वही इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं.

UP EV Subsidy Portal Key Features

Name Of The Portal UP EV Subsidy Portal
Purpose of the Portal UP राज्य के नागरिको को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने और इनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान करना।
Start of The Portal 2023
Sector of The Portal State Government (Uttar Pradesh)
Application Begin 20-JULY-2023
Ministry of Portal Transport Department
Current Status Active
Beneficiary of Portal Residence of UP State
Apply Process Online
Official Website upevsubsidy.in
Download App Available Soon
Helpline No 1800-1800-151

UP EV Subsidy Portal के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. वाहन खरीदने वाले का आधार कार्ड
  2. वाहन खरीदते समय दी गई पासपोर्ट साइज फोटो
  3. वाहन खरीदते समय किए गए हस्ताक्षर की प्रतिलिपि
  4. व्यक्तिगत मामलों में खरीदार के आधार की प्रतिलिपि
  5. गैर व्यक्तिगत खरीदारी के मामले में जीएसटी की प्रतिलिपि या फिर पैन कार्ड की प्रतिलिपि
  6. वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति
  7. रद्द किए गए चैकबुक या पासबुक की प्रति जहां खरीदार का नाम व खाता संख्या लिखित हो.

Read This Also

Up EV Subsidy Portal पर कैसे करें आवेदन या रजिस्ट्रेशन

  1. सबसे पहले आपको यूपी सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट UP EV Subsidy Portal पर जाना है.
  2. इसके पश्चात आपके सामने एक पेज खुल जायेगा उसी पर रजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर क्लिक कर देना है.
  3. सामने दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर एक्सेप्ट पर क्लिक कर देना है.
  4. आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है. जैसे कि कार का नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि इसके पश्चात सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है.
  5. मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरने के बाद और उसके पश्चात आवश्यक जानकारी भरने के बाद आप पूरी तरीके से इस पोर्टल के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे.

UP EV Subsidy Portal पर कैसे करें सब्सिडी के लिए अप्लाई

  1. Up EV Subsidy Portal के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दोबारा से वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है और वहां पर लोगिन पर क्लिक कर देना है.
UP EV Subsidy Portal
UP EV Subsidy Portal
  1. इसके पश्चात आपके स्क्रीन पर एक एप्लीकेंट लॉगिन का पेज खुल जाएगा.
  2. ध्यान दें कि आपने जो जानकारी ध्यान पूर्वक भरी है. उसके अनुसार इस पोर्टल पर अब आपको आईडी और पासवर्ड निर्मित करना है. आईडी और पासवर्ड निर्मित करने के बाद आप स्वयं इस वेबसाइट में लॉगिन हो जाएंगे.
  3. जैसे ही आप अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे कि उसके पश्चात आपकी सारी जानकारी अपने आप ही भरी जाएगी परंतु यदि कोई जानकारी नहीं भरी गई है तो उसको आप भर देंगे जैसे कि कार सब्सिडी के लिए आवेदक के बैंक आदि का वर्णन यह सभी जानकारियां आपको लिख देनी है.
  4. इसके पश्चात आपको फोटो और हस्ताक्षर वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे. आपको वही और फोटो और हस्ताक्षर वेबसाइट पर देने हैं जो आपने वाहन खरीदते समय वहन पोर्टल के लिए दिए थे.
  5. बैंक खाता के विवरण के सत्यापन के लिए आपको कोई कैंसिल चेक या पासबुक अपलोड करना इस विवरण में उसी आवेदक का नाम होना चाहिए. जिसने अपने वाहन के लिए रजिस्टर किया है.
  6. सभी जानकारियां भरने के बाद एक बार ध्यान पूर्वक जांच लेकर आपने सही जानकारियां भारी है या नहीं यदि किसी जानकारी में दिक्कत या गलती है तो उसको ठीक कर ले नहीं तो कोई गलती होने पर आपको सब्सिडी की राशि नहीं दी जाएगी.

How To Check UP EV Subsidy Portal Application Status

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक एप्लीकेशन स्टेटस वाले पोर्टल पर क्लिक कर देना है.

UP EV Subsidy Portal

  1. उसके पश्चात एप्लीकेशन स्टेटस वाला पोर्टल खुल जाएगा, जिसमें आपको आवश्यक जानकारी जो पूछी गई है. वह भर देनी है जैसे की वाहन संख्या और चेचिस संख्या.
  2. इसके पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा और इस पर आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं कि आपकी सब्सिडी आने में अभी कितना वक्त है यह भी देख सकते है.

UP EV Subsidy Portal पर होगा 4 स्टेप वेरीफिकेशन

  • सबसे पहले स्टेप के दौरान डीलर से जानकारियां ली जाएंगी. जैसे कि वहन कब खरीदा गया, उसका इंजन क्या है, उसकी कीमत क्या थी या उसके बैटरी का साइज क्या था और उसके मैन्युफैक्चरर्स कौन है.
  • दूसरे चरण के दौरान आपको अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हुई सारी जानकारी को देना होगा.
  • तीसरी स्टेप में डेवलपमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा इसमें सारी जानकारियां जो आपने अब तक दी है उसे ऑनलाइन दी गई जानकारी के साथ सत्यापन किया जाएगा.
  • चौथे स्टेप में टीई ओर से फाइनल वेरिफिकेशन किया जाएगा और इसकी जानकारी सरकार को सौंप दी जाएगी.
  • यह सभी वेरिफिकेशन स्टेप कंप्लीट होने के बाद आपको तीन वर्किंग डेज के अंदर सब्सिडी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा.

Up EV Subsidy योजना में मिलेगी कितनी सब्सिडी

यह सब्सिडी इस प्रकार दी जाएगी:-

  • टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लगभग ₹5000 या फिर फैक्ट्री मैन्युफैक्चर की लागत का 15% सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा. इस सब्सिडी में लगभग 2 लाख वाहनों को सब्सिडी का फायदा मिलेगा.
  • वही चार व्हीलर वाहनों को ₹100000 तक की सीमा तक सब्सिडी दी जाएगी या फिर फैक्ट्री की लागत का 15% दिया जाएगा. इसके अंतर्गत लगभग 25000 वाहनों को सब्सिडी का फायदा मिलेगा.
  • वही 400 ई बसों को 20 लाख रुपए तक की अधिकतम सीमा तक या फिर फैक्ट्री लागत का 15% सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा.
  • 1000 इ गुड्स कैरियर को ₹100000 प्रति वाहन तक या फिर कंपनी की लागत का 15% तक सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा.

किस-किस को और कितने वाहनों को मिलेगा सब्सिडी का लाभ

  • आपको बता दे की व्यक्तिगत खरीददारों को केवल दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ई बस, ई गुड्स कैरियर आदि पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
  • एग्रीग्रेटर्स (Aggregators)/फ्लीट आपरेटर क्रेताओं को यह क्रय सब्सिडी, अधिकतम दस 2 व्हीलर या 4 व्हीलर की खरीद पर तथा अधिकतम पांच ई-बस या ई-गुड्स कैरियर के खरीद पर लागू किया जायेगा.
  • किसी भी वहन खरीद दार को इस योजना का लाभ प्रभावी अवधि के अंतर्गत ही मिलेगा और केवल एक ही बार मिलेगा.
  • आपको बता दे कि चारों वेरिफिकेशन के प्रक्रिया पूरे होने के बाद डीलर से सत्यापन के बाद आपको आपके वहन की सब्सिडी राशि अकाउंट में भेज दी जाएगी.
  • वहीं यदि किसी व्यक्ति ने बिना बैटरी के वाहन को खरीदा है तो केवल उसे सब्सिडी का 50% ही दिया जाएगा.

Up EV Subsidy Portal के पीछे आखिर सरकार का क्या है उद्देश्य

दिन पर दिन पेट्रोल और डीजल महंगे होते जा रहे हैं. साथ ही उनके नाम आसमान को छू रहे हैं. वहीं पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से निकलने वाला धुँआ भी आसपास के इलाके में भी प्रदूषण बढ़ता रहता है जिससे बहुत दिक्कत होती है.

यही कारण है कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उन पर सब्सिडी दे रही है. इससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी बल्कि पैसों के कारण ही सही लोगों का इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति रुझान भी बढ़ जाएगा.

सरकार अनेक नई योजनाओं की घोषणा कर रही है ताकि आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. जनता भी इन योजनाओं को लेकर बहुत ही सकारात्मक परिकिर्या दे रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों ने अपनी कार और दोपहिया वाहन कि सब्सिडी लेने के लिए आवेदन भी कर दिया है.

Conclusion

आज इस आर्टिकल में हमने आपको इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने की कोशिश की है. हमने आपको इस जानकारी के तहत बताया कि आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं, इस सब्सिडी योजना के लिए कौन-कौन पात्र है, इस योजना के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं.

हमने आपको इस आर्टिकल में यह भी जानकारी दी कि इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है. वैसे तो हमने सभी तमाम चीजों को इस आर्टिकल में Cover करने की कोशिश की है, लेकिन फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें लिख दें. हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

IMPORTANT LINKS

EV Subsidy Portal Login CLICK HERE
EV Subsidy Portal Apply Online/Registration CLICK HERE
EV Subsidy Portal Application Status CLICK HERE
EV Subsidy Portal Official Website CLICK HERE

FAQ

Qns. उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बाइक पर कितना सब्सिडी दिया जा रहा है?
Ans. सरकार स्कूटर वालों को 5000 तथा कार मालिकों को अधिकतम 1 लाख रुपए सब्सिडी के रूप में देगी.

Qns. क्या उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कोई सब्सिडी है?
Ans. हाँ.

Qns. बिना बैटरी के वाहन का क्रय करने पर खरीददार को कितनी सब्सिडी दी जाएगी?
Ans. यदि किसी खरीददार द्वारा बिना बैटरी के वाहन का ख़रीदा जाता है तो उस पर क्रेता को अनुमन्य क्रय सब्सिडी का 50 % ही दिया जायेगा.

Qns. UP EV Subsidy Portal क्या है?
Ans. UP EV Subsidy Portal को यू० पी० सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 2023 मे लांच किया था. इस पोर्टल के द्वारा उत्तर प्रदेश में ख़रीदा और पंजीकृत कराया गया कोई भी ईवी वाहन पर सरकार 1 लाख रुपए तक की सब्सिडी देगी.

Qns. UP EV Subsidy Portal में आवेदन कैसे कर सकते है?
Ans. इसके लिए आपको ऑफिसियल Website पर क्लिक करना होगा. उसके बाद मांगी गयी जानकारी को दर्ज कर अपना आवेदन कर सकते है.

2 thoughts on “UP EV Subsidy Portal: इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | अब खरीदो इलेक्ट्रिक वाहन! सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी”

  1. Pingback: PM Kisan Samman Nidhi Yojana | पीएम किसान सम्मान निधि योजना - विशेषताएं, पात्रता, पंजीकरण यहाँ जानें सभी डिटेल्स

  2. Pingback: LIC Varishtha Pension Bima: वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2024 | क्या है पात्रता, क्या है आवेदन प्रक्रिया- जानें सब कुछ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top