Tata Tiago: शानदार माइलेज के साथ आती है टाटा की ये हैचबैक कार, कीमत भी है कम

Tata Tiago : भारत की जनसंख्या सबसे ज्यादा है और यहां पर मिडिल क्लास लोग सबसे ज्यादा रहते हैं. इसलिए भारतीय बाजार में सस्ती कार की बिक्री भी सबसे ज्यादा होती है. भारत में काफी सारी कंपनियां है जो कार का निर्माण करती हैं.

यह सब कंपनियां मिडिल क्लास फैमिली यानी आम जनता के लिए किसी न किसी सस्ती हैचबैक मॉडल को जरूर बनती है. अगर बिक्री के आंकड़ों को देखा जाए तो भारत में सबसे ज्यादा बिक्री वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारों की होती है.

क्योंकि इन कारों की कीमत ठीक-ठाक है. लेकिन बहुत सी कार है जो बहुत कम दाम पर बाजार में लॉन्च की जाती हैं. लेकिन लोग हमेशा इन कार की क्वालिटी और सेफ्टी को लेकर सवाल उठाते हैं. अगर आप भी मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और एक नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.

Tata Tiago
Tata Tiago

आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप आंख बंद करके खरीद सकते हैं. गाड़ी का नाम बताने से पहले हम आपको यह बता देते हैं कि यह गाड़ी टाटा के द्वारा लांच की गई है. टाटा भरोसे के मामले में जबरदस्त है अब से पहले भी टाटा ने बेहतरीन गाडियां लांच की है ऐसी ही गाड़ी एक और टाटा ने लॉन्च की है जिसमें शानदार फीचर्स हैं. आईए जानते हैं कौन सी है यह नई कार.

Tata Tiago Specification

कार कंपनियां अक्सर सस्ती कार बनाने के लिए उनकी क्वालिटी से समझौता करती हैं. इन कारों में ग्राहक पार्ट्स की क्वालिटी को लेकर शिकायत भी करते हैं. लेकिन बाजार में एक कार ऐसी भी है जिसे आप बिना किसी परेशानी के खरीद सकते हैं.

हालांकि Tata Tiago गाड़ी के अंदर टाटा ने ढेर सारी शानदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर देने की कोशिश की है लेकिन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के हिसाब से इसका दाम इतना ज्यादा नहीं लिया जा रहा.

इस कार का नाम Tata Tiago है. टाटा ने अब तक जितनी भी गाड़ियां पेश की हैं उनमें से इसे सबसे ज्यादा सुरक्षित हैचबैक कर माना जा सकता है. कोई भी गाड़ी कितनी सेफ है उसके लिए स्टार रेटिंग का सिस्टम होता है. जो गाड़ी सबसे ज्यादा सेफेस्ट होती है, उसे फाइव स्टार की रेटिंग दी जाती है.

अगर बात करें हम Tata Tiago की तो इस कार की खासियत यह है कि इसमें सेफ्टी रेटिंग के लिए चार स्टार दिए गए हैं. Tata Tiago हाइब्रिड मोड पर उपलब्ध है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मोड में उपलब्ध है.

Tata Tiago Engine & Mileage

Tata Tiago का इंजन काफी पावरफुल है. टाटा टियागो में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. इस कार के अंदर पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी गियर बॉक्स का विकल्प भी दिया गया है.

अगर हम इसकी माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार पेट्रोल में इसकी माइलेज 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सीएनजी में इसकी माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति किलो है. मार्केट में मौजूद बाकी गाड़ियों के हिसाब से टाटा की यह गाड़ी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है.

Tata Tiago Look & Features

टाटा टियागो की कार अपने शानदार लुक और फीचर्स के लिए काफी फेमस है. कंपनी ने इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ-साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएलएस, प्रोजेक्टर हैडलाइट, बैक वाईपर और रियल डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए हैं.

Tata Tiago Speaker System & Safety

सबसे पहले भी टाटा की जितनी भी गाडियां लांच की गई है उनमें सेफ्टी फीचर्स और साउंड सिस्टम का खास ध्यान रखा गया है. टाटा की गाड़ियां काफी लग्जरियस सुविधा देने वाली होती है. ऐसा ही कुछ Tata Tiago के साथ भी है. इस गाड़ी में भी कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है और इसके अंदर साउंड सिस्टम बेहतरीन लगाया गया है.

साउंड सिस्टम के मामले में भी Tata Tiago बेस्ट हो सकती है. Tata Tiago कार के अंदर 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कोल्ड ग्लोब बॉक्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. जो इस कार को और भी ज्यादा खास बनाते हैं.

टाटा की गाड़ियों में पैसेंजर की सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा जाता है. इसीलिए पैसेंजर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार के अंदर ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियल पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, ईबिडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया गया है.

Tata Tiago Price

टाटा टियागो की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत बहुत कम है. एक आम आदमी इसे आसानी से खरीद सकता है. कंपनी ने इस कार को 5.7 लाख रुपए से लेकर 8.20 लाख रुपए तक लांच किया है. मार्केट में इसका मुकाबला मारुति, स्विफ्ट वेगनर सिलेरियो और सिर्टोन c3 जैसी कारों से होता है.

Read This Also

Conclusion

आज की इस पोस्ट में हमने Tata Tiago की स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी देने की कोशिश की. इन तमाम स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को जानने के बावजूद आप यह बताएं कि आपको इनमें से कौन सा फीचर सबसे ज्यादा अच्छा लगा.

साथ ही आप यह भी बताएं कि इनमें से कौन से फीचर में आपको कमी नजर आई या फिर Tata को अपने आगे आने वाले मॉडल में क्या-क्या बदलाव करने चाहिए?

क्या आपको इस स्पेसिफिकेशन के साथ यह प्राइस ठीक लगा? यह सारी बातें आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. इसके अलावा यदि आपको यह सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

FAQ

Qns. 1- Is Tiago better than Swift?
Ans. Maruti Suzuki Swift ranks better in Styling and Performance while Tiago is better in Comfort.

Qns. 2- What is the price of Tata Tiago new vehicle?
Ans. Tata Tiago price for the base model starts at Rs. 5.60 Lakh

Qns. 3- What is the rating of Tata Tiago?
Ans. As far as safety ratings go, the Tata Tiago gets another chance to boast as it has achieved a 4-star safety rating from Global NCAP

Qns. 4- Is Tiago a 5 star?
Ans. Tata Tiago has been awarded 4-star safety rating.

1 thought on “Tata Tiago: शानदार माइलेज के साथ आती है टाटा की ये हैचबैक कार, कीमत भी है कम”

  1. Pingback: 5 Best Dirt Bikes in India and their Price 2024..%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top