Sukanya Samridhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना 2024: ब्याज दर, नियम, पात्रता एवं दस्तावेज

Sukanya Samridhi Yojana: केंद्र सरकार ने बेटियों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई हुई है. कुछ साल पहले बेटियों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को चलाया गया था. उसके बाद बेटियों के उज्जवल भविष्य को और उनकी उच्च पढ़ाई, शिक्षा और शादी के खर्चों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की थी, जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana in hindi) है.

इस योजना के तहत देश की करोड़ों बेटियों को लाभ दिया जाता है. यह एक छोटी बचत योजना है जिसके अंतर्गत 10 साल से कम आयु की बेटी के माता-पिता उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश कर सकते हैं‌. अगर आपके पास भी बेटी है तो आपको उसके भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई Sukanya Samridhi Yojana के तहत अपनी बेटी के भविष्य को सिक्योर कर सकते हैं. आईए जानते हैं इस योजना के बारे में पूरी जानकारी.

Sukanya Samridhi Yojana
Sukanya Samridhi Yojana

What is ukanya Samridhi Yojana ? How to Open Sukanya Samriddhi Account

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई Sukanya Samridhi Scheme के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के माता-पिता उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत गरीब परिवार भी आवेदन कर सकता है.

क्योंकि इस योजना में एक व्यक्ति कम से कम ढाई सौ रुपए और ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपए तक निवेश कर सकता है. इस योजना का लाभ केवल वही माता-पिता उठा सकते हैं जिनके पास बेटियां हैं, यानी यह योजना केवल बेटियों के लिए बनाई गई है.

Sukanya Samridhi Yojana में निवेश करके बेटी के भविष्य में होने वाले खर्चों की पूर्ति की जा सकेगी. इस योजना के तहत बेटी के नाम पर माता-पिता 15 साल तक निवेश कर सकते हैं. उसके बाद बेटी की शिक्षा एवं शादी आदि के खर्चों के लिए फंड एकत्रित किया जाएगा. सरकार द्वारा चलाई गई Sukanya Samridhi Yojana के तहत कोई भी अभिभावक अपनी बच्चियों के नाम पर खाता खुलवा सकता है.

अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए कहीं निवेश करना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana post office) एक बहुत बेहतर ऑप्शन है. sukanya samriddhi yojana details आज हम आपको बताएंगे. कैसे आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और इस योजना में आवेदन करने पर आपकी बेटी को भविष्य में क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे.

Sukanya Samridhi Yojana
Sukanya Samridhi Yojana

कितना मिलेगा मैच्योरिटी के समय पैसा

बेटियों के लिए चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी माता-पिता सालाना ₹10000 की रकम जमा करवा सकते हैं. अगर आप भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत खाता खुलवाते हैं और सालाना ₹10000 जमा करवाते हैं तो मैच्योरिटी के समय आपको 4.48 लाख रुपए दिए जाते हैं.

इस योजना को बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए चलाया गया है. इस योजना के अंतर्गत परिवार का कोई भी सदस्य जैसे माता-पिता या बड़े भाई बहन या अन्य कोई भी अभिभावक बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं.

इस योजना के तहत निवेश करने पर केवल ऊंचा ब्याज ही नहीं बल्कि सरकार द्वारा समर्थित होने की वजह से यह स्कीम 100% सुरक्षित भी है‌ इस योजना के तहत लंबे समय के लिए पैसा निवेश किया जाता है. इसलिए मैच्योरिटी पर एक साथ अभिभावक को काफी पैसा मिलता है.

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी अभिभावक अपनी बेटी का खाता किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में जाकर खुलवा सकता है. इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर जो पैसा निवेश किया जाता है उस पर सालाना 8% ब्याज दिया जाता है.

टैक्स में मिलेगी छूट

बेटियों के फायदे के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आप अपना पैसा निवेश करते हैं तो यह आपके लिए भी काफी फायदेमंद है. क्योंकि यह योजना एक टैक्स फ्री योजना है, जिस पर ट्रिपल यानी तीन अलग-अलग स्तरों पर टैक्स की छूट दी जाती है.

अगर आप इस योजना के तहत सालाना डेढ़ लाख रुपए जमा करवाते हैं तो आपको इनकम टैक्स एक्ट के क्षेत्र 80c के तहत छूट मिलती है. दूसरी आपको मिलने वाले रिटर्न पर भी टैक्स की छूट दी जाती है और तीसरा लाभ यह है की मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है‌.

यानी अगर आप इस योजना के तहत पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आप टैक्स की भी बचत कर सकते हैं‌ इतना ही नहीं इस योजना के तहत पैसा इन्वेस्ट करने पर अच्छा खासा ब्याज भी दिया जाता है.

Maturity Period

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल वही लोग खाता खुलवा सकते हैं जिनकी बेटे की उम्र 0 से 10 साल के बीच है यानी 10 साल से बड़ी बेटी के नाम पर खाता खुलवाने की सुविधा इस योजना के तहत नहीं दी जाती है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत परिपक्वता अवधि यानी मेच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता है.

इस योजना में खाता खुलवाने के बाद आपको 15 साल तक पैसा निवेश करना होता है यानी निवेश बंद होने के 6 साल बाद आपके खाते को मेच्योर किया जाता है. इन 6 साल के दौरान जमा किए गए पैसे पर ब्याज दिया जाता है. यह ब्याज साधारण ब्याज न होकर कंपाउंडिंग ब्याज होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपनी बेटी का पैदा होते ही अकाउंट खुलवा देते हैं तो उसे 21 साल का होने पर मेच्योर किया जाता है.

यदि आप अपनी बेटी का 4 साल की उम्र में खाता खुलवाते हैं तो 25 साल की उम्र में उसके खाते की मैच्योरिटी होती है. बेटी की उम्र 18 साल हो जाने के बाद वह अपना खाता खुद संभाल सकती है. इसलिए माता-पिता की जगह उसका खाता उसी को सौंप दिया जाता है.

कितने साल के लिए खुलवा सकते हैं खाता

आप सबको बता दे की सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जाता है और इस योजना के तहत 10 साल से कम आयु की बेटी के लिए पैसा इन्वेस्ट किया जाता है. अगर आपके पास दो बेटियां हैं तो आप दोनों बेटियों के नाम पर अलग-अलग खाता खुलवा सकते हैं.

अगर आपके पास दो जुड़वा बेटियां और एक बेटी अलग है तो आप दो से अधिक अकाउंट भी इस योजना के तहत खोल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 1 साल के दौरान कम से कम ढाई सौ रुपए जमा करवाने जरूरी है. अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप सालाना डेढ़ लाख रुपए भी इस योजना में जमा करवा सकते हैं.

आपके द्वारा निवेश की गई राशि आप चाहे तो हर महीने थोड़ी-थोड़ी करके जमा करवा सकते हैं. अगर आप हर महीने पैसा जमा करवाने का झंझट नहीं चाहते हैं तो आप सालाना एक साथ 12500 भी जमा करवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आप हर साल 111400 का निवेश करते हैं और आपको मैच्योरिटी के समय 50 लाख रुपए दिए जाते हैं.

Sukanya Samridhi Yojana
Sukanya Samridhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कैसे करें पैसा निवेश

अभी हम ने आप सबको बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होता है. अगर आप महीने के हिसाब से पैसा जमा करवाते हैं तो आपको साल में 12 बार किस्त जमा करवानी होती है.

वहीं अगर आप सालाना पैसा जमा करवाते हैं तो साल में एक किस्त जमा करवा सकते हैं. इस योजना के तहत पैसा जमा करवाने के लिए आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक के ब्रांच में जाना होगा. इस योजना के तहत आप निम्नलिखित साधनों से खाते में पैसे को जमा करवा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप खाते में नगद, चेक, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन ई ट्रांजैक्शन के थ्रू पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

Sukanya Samriddhi Key Points

योजना का नाम Sukanya Samriddhi Yojana
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी 0 से 10 वर्ष की बालिकाएं
उद्देश्य बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाना
निवेश राशि न्यूनतम 250, अधिकतम 1.5 लाख
निवेश अवधि 15 वर्ष तक
ब्याज दर 8% प्रतिवर्ष
साल 2024

सुकन्या समृद्धि योजना को चलाने वाले बैंक

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बेटी का खाता इस योजना के तहत खुलवाना अनिवार्य है. इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के अलावा काफी सारे निजी बैंक भी ऐसे हैं जहां पर यह योजना उपलब्ध है.

यानी पोस्ट ऑफिस के अलावा आप आरबीआई की वेबसाइट और अन्य बैंकों की वेबसाइट से सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नया अकाउंट आवेदन फार्म भी डाउनलोड कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए इंडियन बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ महाराष्ट्र,  पंजाब एंड सिंद बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक शामिल है. यानी आप इन सभी बैंक की ब्रांच पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Sukanya Samriddhi Calculator

एक उदाहरण के लिए आपको सुकन्या समृद्धि योजना का चार्ट हमने दिखाया है यदि कोई अभिभावक अपनी बेटी के नाम पर हर साल ₹1,00,000 जमा करवाता है तो 21 वर्ष के बाद जब मैच्योरिटी होगी तब उसे कितनी धनराशि प्राप्त होगी.

जैसे कि किसी बालिका का जन्म अगर 2015 में हुआ था तो साल 2015 से ही हर साल ₹1,00,000 इस योजना के तहत यदि जमा करवाने शुरू कर दिए गए हो तो 15 वर्षों तक यानी कि साल 2019 तक उन्हें प्रीमियम देना होगा. जो की लाख ₹1,50,000 होगा. 2035 पर बालिका को कुल 4395380.96/- रुपये की धनराशि मिलेगी. इसके बारे में डिटेल चार्ट हमने यहां बता रखा है.

वित्तीय वर्ष प्रतिवर्ष जमा राशि (₹) अर्जित ब्याज (₹) साल के अत में कुल राशि
2015 100000 7600 107600
2016 100000 15777.6 223377.6
2017 100000 24576.70 347954.30
2018 100000 34044.53 481998.82
2019 100000 44231.91 626230.73
2020 100000 55193.54 781424.27
2021 100000 66988.24 948412.52
2022 100000 79679.35 1128091.87
2023 100000 93334.98 1321426.85
2024 100000 108028.44 1529455.29
2025 100000 123838.60 1753293.89
2026 100000 140850.34 1994144.23
2027 100000 159154.96 2253299.19
2028 100000 178850.74 2532149.93
2029 100000 200043.39 2832193.32
2030 0 215246.69 3047440.01
2031 0 231605.44 3279045.45
2032 0 249207.45 3528252.91
2033 0 268147.22 3796400.13
2034 0 288526.41 4084926.54
2035 0 310454.42 ₹4395380.96

1000 रूपये जमा करने पर सुकन्या समृद्धि स्कीम में कितना ₹ मिलेगा?

वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर 7.6​​% ब्याज मिल रहा है। यानि यदि कोई माता – पिता अपनी बेटी का नवंबर 2022 समृद्धि खाता खुलवाते हैं, और उस खाते में प्रति माह 1000 रुपए जमा करते है, तो आपको मेट्योरिटी पर कुल 5 लाख 9 हजार 212 रुपए प्राप्त होंगें।

प्रति माह जमा ₹1000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा 12000 ₹₹12000 ₹
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि ₹180000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज ₹329000/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा ₹509212/-

नोट – यह गणना वर्तमान (नवम्बर 2022) में मिलने वाली ब्याज दर 7.6% के अनुसार की गयी है। यदि भविष्य में यदि ब्याज दर कम या ज्यादा होती है, तो इसके मेट्यूरिटी में बदलाव (कम या ज्यादा) हो सकता है।

सुकन्या योजना में आपको कितना ₹ मिलेगा

यहां ऊपर हमने आपको बताया कि यदि आप अपने बिटिया के नाम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ₹1000/- का अकाउंट खुलवाते है, तो परिपक्वता पर आपको कितना पैसा मिलेगा। अब नीचे टेबल में हम आपको ₹3000/- ₹5000/- ₹10000/- व ₹12000/- मासिक जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा। विवरण नीचे टेबल में दिया गया है।

सुकन्या योजना में ₹2000/- मासिक जमा करने पर

प्रति माह जमा ₹2000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा ₹24000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि ₹3,60,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज ₹6,58,425/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा ₹10,18,425/-

सुकन्या योजना में ₹5000/- मासिक जमा करने पर

प्रति माह जमा ₹5000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा ₹60000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि ₹9,00,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज ₹16,46,062/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा ₹25,46,062/-

सुकन्या योजना में ₹10000/- मासिक जमा करने पर

प्रति माह जमा ₹10000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा ₹1,20,000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि ₹18,00,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज ₹33,30,307/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा ₹51,03,707/-

सुकन्या योजना में ₹12000/- मासिक जमा करने पर

प्रति माह जमा ₹12000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा ₹1,44,000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि ₹21,60,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज ₹39,50,549/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा ₹61,10,549/-

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ और विशेषताएं

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश के करोड़ों अभिभावकों ने अपनी बेटी के लिए निवेश किया है. इस योजना के तहत निवेश करने वाले लोगों को सरकार द्वारा काफी सारी लाभ दिए जाते हैं आईए जानते हैं क्या है इस योजना की विशेषता.

  • इस योजना के तहत केवल 10 साल से कम आयु वाली बेटी का अकाउंट ही खुलवाया जा सकता है.
  • इस योजना के तहत खाता खुलवाने के बाद आपको कम से कम ढाई सौ रुपए और ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपए का निवेश करना होगा.
  • सुकन्या समृद्धि योजना सरकारी योजना है इसलिए गारंटीड रिटर्न मिलना संभव है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए अकाउंट को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है.
  • अगर अब मैच्योरिटी के समय यह खाता बंद नहीं करना चाहते हैं तो आपको भविष्य में ब्याज की सुविधा दी जाती है.
  • इस योजना के तहत पैसा निवेश करने के बाद बालिका की उम्र 18 वर्ष होने पर आप उसकी शिक्षा के लिए 50% पैसा निकलवा सकते हैं.
  • इस योजना के तहत गोद ली हुई बेटी के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं.
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 15 वर्ष तक प्रीमियम राशि जमा करवाना अनिवार्य है.
  • इस योजना की मैच्योरिटी अवधि 21 साल की है.
  • वित्तीय वर्ष 2023- 24 के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 8% का ब्याज (sukanya samriddhi yojana interest rate) दिया जाता है.
  • बेटी की उम्र 18 वर्ष होने के बाद बेटी अपना अकाउंट खुद मैनेज कर सकती है.

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता

  • केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल बेटियों के नाम पर ही खाता खुलवाया जाता है.
  • इस योजना के तहत केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक की खाता खोल सकते हैं.
  • इस योजना के तहत केवल तभी अकाउंट खोला जा सकता है जब बालिका की उम्र 0 से 10 वर्ष के बीच है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार में दो खाता खोलने की अनुमति दी गई है.
  • एक बेटी के नाम पर इस योजना के तहत एक ही खाता खोला जा सकता है.
  • जुड़वा बेटी होने पर आप इस योजना के तहत तीन बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं.

किन-किन दस्तावेजों की होगी जरूर

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई Sukanya Samridhi Yojana के तहत आवेदन करने पर कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. आईए जानते हैं कौन-कौन से दस्तावेज है जरूरी.

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पैन कार्ड आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

PMSSY Yojana के तहत कैसे करें आवेदन

अगर आपके पास भी बेटियां हैं और आपने अभी तक के अंदर सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदन नहीं किया है तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.

  1. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक ब्रांच में जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने हेतु आवेदन फार्म को लेना होगा.
  3. आवेदन फार्म में आपको बेटी की तरफ से सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  4. आवेदन फार्म में सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद मांगे गए जरूर दस्तावेजों की फोटो कॉपी को आवेदन फार्म के साथ अटैच करना होगा और उसे ध्यान पूर्वक चेक करना होगा.
  5. सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको यह आवेदन फार्म प्रीमियम राशि के साथ पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जमा करना होगा.
  6. यह सारी प्रक्रिया फॉलो करने के बाद आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं.

Read This Also

Sukanya Samridhi Yojana Drawbacks

हम इस आर्टिकल में यह कोशिश कर रहे हैं कि आपको सही जानकारी प्रदान की जाए. अब हमने आपको इस योजना के लाभ तो बता दिए है, लेकिन इस योजना से जुड़े कुछ नुकसान भी आपको उठाने पड़ सकते हैं.

यह यह सिर्फ एक अनुमान के मुताबिक है. ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस से भी संपर्क कर सकते है. इसके अलावा हम आपको यह भी सलाह दे देते हैं कि कोई भी कदम उठाने से पहले आप अपने विवेक से और बुद्धि से काम जरूर लें.

  1. इस योजना के तहत अगर आप पैसा निवेश करते हैं तो इसमें आपका पैसा काफी लंबे समय तक फसा रह सकता है. जब शुरू में इस योजना को शुरू किया गया था तब इसकी ब्याज दर काफी ज्यादा थी. लेकिन फिलहाल यह 7.6% चल रही है. जो समय-समय के अनुसार बदलती रहती है.
  2. आप इसकी पूरी धनराशि को 21 साल से पहले नहीं निकाल सकते. हालांकि कुछ विशेष मामलों में आप इसे पहले भी निकाल सकते हैं, लेकिन सामान्य परिस्थितियों में आप जमा राशि को 21 साल से पहले नहीं निकाल सकते.
  3. बैंक एफडी पर फिलहाल 5 से 6% का ब्याज दे रहा है. इसकी तुलना में सुकन्या समृद्धि योजना काफी अच्छा ब्याज दे रहा है. लेकिन आप मार्केट में मौजूद बाकी विकल्पों को भी देख सकते हैं जहां पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड SIP, ELSS व लम्बी अवधि के लिए अच्छे शेयर में निवेश भी आप कर सकते हैं.
  4. इस योजना के तहत अभिभावक केवल दो बेटियों का खाता ही खुलवा सकते हैं. यदि किसी अभिभावक के तीन बेटियां हैं तो तीसरी बेटी का खाता इस योजना के तहत नहीं खुलवाया जा सकता.

सुकन्या समृद्धि योजना Toll Free Number

18002666868 यदि आपको सुकन्या समृद्धि स्कीम से संबधित कोई भी अन्य जानकारी लेनी है, तो सरकार द्वारा इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किये गए है. आप अपना सवाल टोल फ्री नंबर 18002666868 पर पूछ सकते है.

FAQ

Qns- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत न्यूनतम कितने रुपए निवेश कर सकते हैं?

Ans.- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत न्यूनतम 250 रुपए निवेश किये जा सकते हैं.

Qns- क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना Online खाता खोल सकते है ?

Ans.- आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर इस स्कीम में अपने बेटी का खाता खुलवा सकते है.

2 thoughts on “Sukanya Samridhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना 2024: ब्याज दर, नियम, पात्रता एवं दस्तावेज”

  1. Pingback: PM Vishwakarma Yojana 2023: विश्वकर्मा योजना से मिलेगा बिना गारंटी के 3 लाख का लोन

  2. Pingback: Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top