Sora AI Kya Hai: ये एआई उपकरण किसी भी टेक्स्ट को चेंज देगा वीडियो में, जाने पूरी डिटेल्स!

Sora AI Kya Hai: आज पूरी दुनिया में AI Tools का यूज़ बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण लोगो को भी अब AI Tools यूज़ करने में मजा आने लगा हैं। जैसे ओपनएआई द्वारा बनाया गया चैटजीपीटी आज पूरी दुनिया यूज़ कर रही हैं।

चैटजीपीटी एक इस तरह का AI हैं जो आपके किसी भी Question का Answer ओनली कुछ पल में दे सकता हैं, इसके आलावा कई ओर AI Tools आज दुनिया में मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप ओनली टेक्स्ट लिखकर कोई भी इमेज बना सकते हैं। अब इसी AI Tools बनाने की दुनिया में ओपनएआई कंपनी ने एक ऐसा AI बनाया हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी टेक्स्ट को Video में change सकते हैं।

Sora AI Kya Hai
Sora AI Kya Hai

जी आपने बिलकुल सही पढ़ा अब AI की सहायता से आप realistic videos भी बना सकते हैं। ओपनएआई ने अपने इस नए AI का नाम Sora रखा हैं, पर बहुत सारे लोगो को अभी तक इस Sora AI के बारे में अधिक Information नहीं हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Sora AI Kya Hai के बारे में पूरी Information देने वाले हैं। पोस्ट के लास्ट तक बने रहे ताकि आपको Sora AI Kya Hai के बारे में Information मिल सके।

 

Sora AI Kya Hai?

Sora AI, एक शानदार AI Tools हैं जो किसी भी टेक्स्ट प्रोम्प्ट को एक मिनट की शानदार Video में change कर सकता हैं। इसे चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने ही लॉन्च किया हैं, और इसकी लॉन्च की Information इन्होंने सभी के साथ ट्विटर पर शेयर की हैं। इस Tools का यूज़ करने के लिए आपको इसे ओनली एक टेक्स्ट Prompt देना हैं फिर ये उस टेक्स्ट को Video में change देगा।

Sora AI Kya Hai
Sora AI Kya Hai

इसके आलावा ओपनएआई के मालिक सैम ऑल्टमैन ने अपने ट्विटर पर लोगो के साथ Sora AI की Information Share करते हुए सभी से कहा कि आप मुझे बताए आप किस टेक्स्ट को Video में convert करवाना चाहते हैं तो मैं आपको Sora से उन टेक्स्ट को Video में convert करके आपके साथ शेयर करूंगा।

इसके बाद बहुत सारे लोगो ने सैम ऑल्टमैन के ट्वीट पर अपने टेक्स्ट को Comment किया की वो इस तरह के टेक्स्ट को Video में बदलवाना चाहते हैं। जिसके बाद सैम ने कुछ लोगो के टेक्स्ट को Video में चंजमेंट करके दिया, और जिन्हे देखने के बाद लगभग सभी लोग हैरान से रह गए।

 

सोरा ओपनएआई ने बनाई इस तरह की वीडियो

सैम ऑल्टमैन के Sora AI वाले ट्वीट पर एक सख्श ने लिखा की आप मुझे इस टेक्स्ट को Video में बनाकर दो “एक आधा बत्तख आधा ड्रैगन अपनी पीठ पर साहसिक गियर पहने एक हम्सटर के साथ एक सुंदर सूर्यास्त के माध्यम से उड़ता है”

इस टेक्स्ट को रिप्लाई देते हुए सैम ने Sora AI से Video बनाई जिसे अभी आप नीचे देख सकते हैं। अगर ये Video देखा जाए तो सही मायने में ओपनएआई के इस ने AI ने काफी अच्छा Video बनाया हैं।

वही एक यूजर ने सैम को लिखा कि इस टेक्स्ट को Video में बनाओ “ड्रोन कैमरे के दृश्य के साथ साइकिल चलाते हुए एथलीटों के रूप में विभिन्न जानवरों के साथ समुद्र पर एक साइकिल दौड़”

ओपनएआई के इस नए AI Sora ने उपर दिए हुए टेक्स्ट को कुछ इस तरह के Video में change दिया जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

सभी के लिए होगा जल्द!

हम आपकी Information के लिए बता दें कि ओपनएआई ने अभी सोरा को कुछ Ltd. लोगो के लिए ही लॉन्च किया हैं इसलिए इसका एक्सेस अभी सभी के पास नही हैं, पर आने वाले समय में सोरा को ओपनएआई सभी public के लिए लॉन्च करने वाली हैं।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लिए कोई official date जारी नही की हैं, पर reports के अनुसार Sora AI जल्द ही सभी के लिए लॉन्च हो सकता हैं।

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Sora AI Kya Hai के बारे में Information मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Sora AI Kya Hai की Information मिल सके।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top