Realme GT 5 Pro Launch Date in India: जल्द ही भारतीय मार्केट में आ रहा है ये स्मार्टफ़ोन

Realme GT 5 Pro Launch Date in India : Realme एक चीनी स्मार्टफ़ोन (Smartphone) निर्माता कम्पनी (Company) है। इस New Year की शुरुआत में रिय्ल्मी कम्पनी (Realme Company) एक तगड़ा गेमिंग फ़ोन (Strong Gaming Phone) लेकर आ रही है। 

इस Mobile का नाम – Realme GT 5 Pro है। यह Mobile चीन बाज़ार (China Market) में लांच (Launch) हो चूका है। इसलिए हमें इस Mobile के स्पेसिफिकेशन (Specification) की जानकारी मिली थी।

Realme GT 5 Pro Launch Date in India
Realme GT 5 Pro Launch Date in India

इस Mobile में आपको स्नैपड्रैगन प्रोसेसर (Snapdragon Processor) और 100W का फ़ास्ट चार्जर (Fast Charger) मिलता है। 

आज के इस आर्टिकल में हम Realme GT 5 Pro Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन (Specification) के बारे में बात करेंगे। तो चलिए जानते है….

 

Realme GT 5 Pro Specification –

इस Mobile की स्पेसिफिकेशन (Specification) की बात करें, तो इसमें आपको Android v14 पर बेस्ड (Based) इस Mobile में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन (Snapdragon 8th Generation) के चिपसेट (Chipset) के साथ Octa Core का प्रोसेसर (Processor) मिलता है। 

इस Mobile में आपको 3 Colour का Option के साथ लांच (Launch) होगा। जिसमे रेड रॉक (Red Rock), ब्राइट मून (Bright Moon) और स्टार्री नाईट कलर (Starry Night Color) शामिल है।

इसमें आपको एक बड़ी बैटरी (Battery) के साथ 100W का फ़ास्ट चार्जर (Fast Charger), 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) जैसे और भी कई सारे फीचर्स (Feature) मिलतें है –

Category Specification
Operating System Android v14
Fingerprint Sensor On Screen
Display Size 6.78 inches
Display Type AMOLED Display
Resolution 1264 x 2780 Pixels
Pixel Density 450 Ppi
Brightness 4500 Nits
Refresh Rate 144Hz
Touch Sampling Rate 480Hz
Display Type Punch Hole
Rear Camera 50 MP + 8 MP + 50 MP (Triple Camera Setup)
Video Recording 3840 × 2160 @ 30 FPS
Front Camera 32 MP
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Processor Octa core (3.3 GHz + 3.2 GHz) 
Ram 12 GB LPDDR5X
Internal Memory 256 GB UFS 4.0
Memory Card Slot No
Network 5G 4G, 3G, 2G
Bluetooth v5.4
WiFi WiFi 7
USB Mass storage device, USB charging
Battery Capacity 5400 mAh
Charger 100W Fast Charger, 50W Wireless Charging
Reverse Charging Yes

Realme GT 5 Pro Display Specification –

Realme GT 5 Pro में आपको 6.78 इंच (inch) का बड़ा AMOLED Panel दिया गया है। जिसमे 1264 x 2780 PX रेजोल्यूशन (Resolution) और 450 Ppi का पिक्सेल डेंसिटी (Pixel Density) मिलती है।

Realme GT 5 Pro Display Specification
Realme GT 5 Pro Display Specification

इस Mobile में आपको Punch Hole Type Curved Display मिलती है। इसमें अधिकतम 4500 निट्स (Nits) का पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) और 144Hz का रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) मिलता है और साथ ही इस Mobile में HDR 10 + का सपोर्ट (Support) मिलता है।

 

Realme GT 5 Pro Battery & Charger Specification –

Realme के इस Mobile में आपको 5400 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर (Lithium Polymer) का बैटरी (Battery) मिलती है। 

जो की नॉन रिमूवेबल (Non Removable) होती है और इसके साथ एक USB Type – C Model 100W का फ़ास्ट चार्जर (Fast Charger) मिलता है। 

यह Mobile वायरलेस (Wireless) और रिवर्स चार्जिंग (Reverse Charging) का सपोर्ट (Support) मिलता है।

 

Realme GT 5 Pro Camera Specification –

Realme GT 5 Pro के Rear में 50 MP + 8 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) मिलता है। 

इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग (Continuous Shooting), HDR, ड्यूल विडियो रिकॉर्डिंग (Dual Video Recording), बोकेह पोर्ट्रेट मोड (Bokeh Portrait Mode), डिजिटल ज़ूम (Digital Zoom), फेस डिटेक्शन (Face Detection) जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स (Camera Features) मिलते है। 

Realme GT 5 Pro Camera Specification
Realme GT 5 Pro Camera Specification

इसके फ्रंट कैमरा (Front Camera) की बात करें तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा (Wide Angle Selfie Camera) मिलता है। जिससे 4K @ 30 FPS तक विडियो रिकॉर्ड (Video Record) कर सकते है।

 

Realme GT 5 Pro Ram & Storage Specification –

Realme GT 5 Pro को Fast चलाने और Data को Save रखने के लिए इसमें 12GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) मिलता है। इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट (Memory Card Slot) देखने को नहीं मिलता है।

 

Realme GT 5 Pro Launch Date in India –

Realme GT 5 Pro Launch Date के बारे में बात करे तो Realme Company द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं मिली है। कुछ जानकारी से पता चलता है की यह Mobile भारत में 15 मई 2024 को लांच (Launch) होगा।

 

Realme GT 5 Pro Price in India –

आपको Realme GT 5 Pro Launch Date के बारे में सारी जानकारी मिल गयी है। न्यूज़ पोर्टल्स (News Portals) के मुताबिक यह बताया जा रहा है, की यह Mobile एक ही स्टोरेज (Storage) Option के साथ लांच (Launch) होगा। इसका कीमत (Price)  ₹38,990 से शुरू होगा।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Realme GT 5 Pro Launch Date in India – दोस्तों आज हमने आपको Realme GT 5 Pro के Launch Date in India के बारे में बताया है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और इस तरह की जानकारी के लिए हमारी WebSite के साथ जरुर जुड़े ! 

 

इन्हे भी पढ़े –

Desi Girl Priyanka Chopra: पति निक जोनास के साथ रोमांस करते नजर आई प्रियंका चोपड़ा, Romantic Picture हुई वायरल

Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!

Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!

बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20000 ( best camera phone under 20000)

Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व

आयुष्मान भारत योजना | Ayshman Bharat Yojana

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? | How To Earn Money From Share Market

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top