RBI UPI New Limit: अब UPI से एक साथ कर पाएंगे इतनी राशि की Payment, जारी हुए नए नियम!

RBI UPI New Limit: पूरी दुनिया में सिर्फ हमारा देश भारत ही एक ऐसा देश हैं जिसके अंदर सबसे बढ़िया और Fast Payment सुविधा किसी व्यक्ति को मिल पाती हैं, इसका सबसे बड़ा कारण UPI है। आज UPI System की मदद से हम सिर्फ कुछ चंद सैकडों में किसी को भी पैसे इधर से उधर भेज सकते है।

भारत के लगभग हर वर्ग के लोग UPI का इस्तमाल करते हैं, पर अगर आप UPI का Use करते हैं तो आपको मालूम होगा कि आप UPI System की मदद से एक दिन के अंदर सिर्फ 1 लाख रुपए तक की ही transaction कर सकते है। पर आपको ये जानकर बहुत खुशी होगी की हाल ही में RBI UPI New Limit जारी हुई है।

जिसके जरिए अब आप UPI Payment System की मदद से 5 लाख रुपए तक की transaction दिन में आसानी से कर सकते है, पर RBI ने इस नई limit के लिए कुछ Guideline बनाई हुई हैं और इसलिए आज हम इस आर्टिकल में RBI UPI New Limit के बारे में पूरी जानकारी पढ़ेंगे।

RBI UPI New Limit
RBI UPI New Limit

RBI UPI New Limit

अब कर सकते हैं 5 लाख रुपए तक की Payment

RBI ने अपने नए Guideline में UPI से 5 लाख रुपए तक की Payment करने की एक दिन में छूट दी हैं, पर ये 5 लाख रुपए तक की Payment आप सिर्फ Hospitals और Educational Institutions को Payment करने के लिए ही इस्तमाल कर सकते है।

इनके आलावा आप किसी और को 5 लाख रुपए तक की Payment UPI द्वारा नही कर सकते है। RBI के इस नए Update के बाद कई लोगो का Payment करते हुए समय बचेगा और लोग बेहद ही आसानी से इतनी बड़ी Amount भी UPI द्वारा Payment कर पाएंगे।

RBI
RBI

Loans Payment के लिए भी बढ़ी हैं limit

आपको बता दें कि इस समय Normal Payment के लिए RBI ने UPI के लिए सिर्फ 1 दिन में 1 लाख रुपए तक की transaction की ही limit रखी है। पर अपने इस नए Update में RBI ने ये Guideline भी जारी की हैं की कोई भी व्यक्ति अपने Loan Bill, Credit Card Bill, Mutual Fund के लिए यदि UPI से Payment करता हैं तो उसे 2 लाख रुपए तक की limit दी जाएगी।

यानी UPI से आप एक दिन में 2 लाख रुपए तक के Credit Card Bill और Mutual Funds के लिए आसानी से Payment कर सकते है।

RBI के इस नए Update के बाद अब और भी लोग UPI का इस्तमाल करेंगे और भारत में पहले से ज्यादा Digital Payment की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे Digital India का भी खुद प्रमोशन होते रहेगा।

 

लोगो का विचार

RBI के इस नए Update के बाद बहुत सारे लोग खुश हैं क्योंकि UPI से Payment करते समय हमारे समय की भी बचत होती हैं और बहुत ही जल्द हम कोई भी Payment आसानी से कर पाते है।

इसलिए RBI UPI New Limit बढ़ने के बाद लोगो में खुशी की लहर छाई हुई हैं, आपका इस नए Update को लेकर क्या विचार हैं आप नीचे Comment में बता सकते है।

RBI UPI New Limit: आज के इस Post में आपको RBI UPI New Limit के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको RBI UPI New Limit के बारे में सारा जानकारी प्राप्त हो गया होगा। अगर ये Post आपको पसन्द आया तो इसको Social media पर Share ज़रूर करिएगा। और ऐसे ही Post को अपने Mobile Phone पर पढ़ने के लिए Richlifeline.com पर बने रहिए।

 

इन्हे भी पढ़े –

Desi Girl Priyanka Chopra: पति निक जोनास के साथ रोमांस करते नजर आई प्रियंका चोपड़ा, Romantic Picture हुई वायरल

Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!

Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!

बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20000 ( best camera phone under 20000)

Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व

आयुष्मान भारत योजना | Ayshman Bharat Yojana

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? | How To Earn Money From Share Market

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top