Poco X6 Pro Review: ₹26,999 में है लेने के काबिल है यह मोबाइल देखिये पूरी जानकारी! 

Poco X6 Pro Review – आज हम बात करेंगे हालही में लांच हुए Poco X6 Pro के बारे में,मोबाइल  यह Redmi Note 13 Pro के सक्सेसर के तौर पर लांच किया गया है। 

Poco X6 Pro Review
Poco X6 Pro Review

इसमें काफी बड़ी बैटरी (Battery) के साथ बहुत सारे दमदार फीचर्स दिए गए है। साथ ही इसका डिजाईन और कलर (Colour) इसके लुक को बहुत अच्छा लगाता है। भारत में इसका 16 जनवरी को फर्स्ट सेल फ्लिप्कार्ट पर देखाई दिया  गया था। आज हम इस लेख में Poco X6 Pro Review और कीमत के बारे में और फीचर के बारे में  बात करेंगे।

Poco X6 Pro Review –

बात करें इसके रिव्यु की तो इसमें मीडियाटेक डाईमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिप सेट के कारण बहुत ज्यादा फ़ास्ट और स्मूथ परफॉरमेंस मिल जाती है। जिसके कारण यह हिट भी नहीं होता। इसमें नार्मल सेटिंग्स पर BGMI खेलते समय मल्टीटास्किंग करते समय आपको कोई परेशानी नहीं आने वाली है। 

इसके 64MP कैमरा की इमेज क्वालिटी इसके कीमत के हिसाब से काफी अच्छी है। अगर आप कोई फोटो लेते है या विडियो बनाते है तो बहुत अच्छी बनेगी। इसमें एक बड़ा AMOLED Desplay (डिस्प्ले) दिया जाता है। जिसको Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। आइये देखे इस मोबाइल का पूरा स्पेसिफिकेशन डिटेल में जो आपको जरुर देखना चाहिए।

Category Specification
General
Operating System Android v14
Fingerprint Sensor Yes, On Screen
Display
Size 6.67 inches
Type AMOLED Screen
Resolution 1220 x 2712 pixels
Pixel Density 446 ppi
Brightness 1800 Nits
Refresh Rate 120Hz
Touch Sampling Rate 240Hz
Display Type Punch Hole
Camera
Rear Camera Triple Camera

रियल केमरा 64 MP + 8 MP + 2 MP है 

Video Recording 4K @ 24 fps
Front Camera 16 MP
Technical
Chipset MediaTek Dimensity 8300 Ultra
Processor Octa core (3.35 GHz, Single core, Cortex A715 + 3.2 GHz, Tri core, Cortex A715 + 2.2 GHz, Quad core, Cortex A510)
Ram 8 GB GDDR5X
Internal Memory 256 GB UFS 4.0
Memory Card Slot No
Connectivity
Network 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Bluetooth Yes, v5.4
WiFi Yes, WiFi 6E
USB Mass storage device, USB charging
Battery
Capacity 5000 mAh
Charger 67W Turbo Charger
Reverse Charging Yes

Poco X6 Pro Display – 

Poco X6 Pro में 6.67 इंच का बड़ी AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाता है। जिसमे 1220 x 2712px रेजोल्यूशन और 446ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलती है जो की काफी शानदार है।

OLYMPUS DIGITAL CAMERA
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

यह मोबाइल बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले (Display) के साथ मिलता है इसमें अधिकतम 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस वह 120Hz का स्क्रीन रेफ्रेस रेट मिल जाता है। साथ ही इसमें HDR10+ का सुपोर्ट (Sport) भी मिलता है जो की काफी अच्छी बात है।

Poco X6 Pro Battery & Charger –

Poco के इस मोबाइल में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर की बैटरी देखने को मिलती है। जो की नॉन रिमूवेबल होतो है इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का टर्बो फ़ास्ट चार्जर मिलता। जिससे मोबाइल मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है जिसके बाद आप फिर से game स्टार्ट कर सकते है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का आप्शन भी मिलता है।

 

Poco X6 Pro Camera – 

Poco X6 Pro के रियर केमरा में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा Setup मिलता है। इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, बर्स्ट मोड, ब्यूटीफाई, मैक्रो मोड, स्लो मोशन, शोर्ट विडियो मोड जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते है जो की काफी बेस्ट फीचर है।

Poco X6 Pro Camera
Poco X6 Pro Camera

बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल, सेल्फी कैमरा दिया जाता है। जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है यानी विडियो बना सकते है।

Poco X6 Pro Ram & Storage – 

इस मोबाइल के परफॉरमेंस को फ़ास्ट और स्मूथ करने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलता है।

Poco X6 Pro Price in India – 

इस मोबाइल को लेने का यह सही समय है, इस समय फ्लिप्कार्ट पर चल रहे सेल में ये मोबाइल सस्ता बिक रहा है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत ₹26,999 है जबकि इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹28,999 है। यह मोबाइल तीन कलर आप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमे स्पेक्ट्रे ब्लैक, रेसिंग ग्रे और पोको येलो कलर शामिल है।

बात करें Poco X6 Pro Review के बारे में तो यह मोबाइल अपने प्राइस पॉइंट के हिसाब से बेस्ट चॉइस है, इसके दमदार चिपसेट के कारण परफॉरमेंस में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है, साथ ही अगर आप एक बेस्ट कैमरा मोबाइल चाहते है, तो आप Vivo V29 की तरफ देख सकते है।

FAQs – 

Q 1. Poco X6 Pro गेमिंग मोबाइल है?

Ans – हाँ, Poco X6 Pro एक बेस्ट हमिंग मोबाइल है जिसे गेम खेलने के लिए तेयार किया गया है।

Q 2. Poco X6 Pro मोबाइल की कीमत कितनी है?

Ans – इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत ₹26,999 है जबकि इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹28,999 है।

Q 3. Poco X6 Pro मोबाइल का चार्जर कितने वाट का है?

Ans – Poco X6 Pro मोबाइल में 67 वाट का सुपर टर्बो चर्जेर है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

अगर आपको इस आर्टिकल में Poco X6 Pro Review के बारे में दी गयी सम्पूर्ण जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें साथ में इस साईट पर बने रहें धन्यवाद!

 

इन्हे भी पढ़े –

Desi Girl Priyanka Chopra: पति निक जोनास के साथ रोमांस करते नजर आई प्रियंका चोपड़ा, Romantic Picture हुई वायरल

Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!

Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!

बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20000 ( best camera phone under 20000)

Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व

आयुष्मान भारत योजना | Ayshman Bharat Yojana

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? | How To Earn Money From Share Market

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top