Munawwar Rana Death News: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का 71 साल की उम्र में हुआ निधन, इन हस्तियों ने किया याद!

Munawwar Rana Death News: यदि आपको शायरी या फिर मुशायरा सुनने का Hobby हो तो आप मशहूर शायर Munawwar Rana साहब को तो जरुर जानते होंगे। यह ऐसे शायर है, जिनकी मां के ऊपर कई सारे पंक्तियां काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। आपको बता दूं कि 14 जनवरी को देर रात Munawwar Rana का दिल का दौरा पढ़ने से death हो गयी उन्होंने 71 साल की age में अपनी आखिरी सांस ली।

Munawwar Rana Death News
Munawwar Rana Death News

बताया जा रहा है, कि वह पिछले कई दिनों से लखनऊ के PGI Hospital में Recruitment थे। उन्हे किडनी व हृदय रोग Connected समस्या थी। राणा देश के मशहूर शायरों में से एक थे। उनके एक से एक famous poetry लिखी जो की काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुई। यह हिंदू और उर्दू दोनों में Poetry लिखते थे। उनके फैंस अपने पसंदीदा शायर का यूं अचानक चले जाने से काफी ज्यादा दुखी है, आपको बता दूं कि इन्हें आज कई सारे veteran tribute दे रहे हैं। साथ ही इन्हें याद भी कर रहे हैं।

 

Munawwar Rana Death News: मुनव्वर राणा का 71 वर्ष की age में हुआ निधन

मशहूर शायर Munawwar Rana के अचानक मृत्यु के कारण उनके fans काफी ज्यादा दुखी हैं। राणा के death पर UP के former chief minister और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक जताया है, उन्होंने social media platform पर लिखा अब तो इस गांव से रिश्ता हमारा खत्म होता है, फिर आंखें खोल ली जाए की सपना खत्म होता है, देश के जाने-माने शायर Munawwar Rana जी का death अंतिम हृदय विदारक दिवंगत आत्मा की शांति की कामना भावभीनी श्रद्धांजलि”।

Munawwar Rana Death News
Munawwar Rana Death News

आपको बता दूं कि साथ ही मशहूर कवि doctor kumar vishwas ने भी श्रद्धांजलि देते हुए उनके याद में एक पोस्ट शेयर किया है। kumar vishwas ने अपनी पोस्ट में लिखा कि Munawwar Rana नहीं रहे! उनके लाइफ की आखिरी दशक ने उनसे गंभीर मतभेद रहे। किंतु Poet Conference में यात्रा की शुरुआती दौर में मंचों पर उनके साथ काफी वक्त बिता। उन तमाम यादों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि सहित ईश्वर से प्रार्थना है, कि उनके relatives को शक्ति प्रदान करें ओम शांति ओम।

 

Munawwar Rana से जुड़ी ये बातें

आपको बता दूं कि Munawwar Rana का जन्म 26 नवंबर 1952 को Uttar Pradesh के Raebareli district में हुआ था। 2014 में उन्हें उनकी लिखी किताब सहाड़वा के लिए Sahitya Akademi Award भी मिला। मुनव्वर भले ही Uttar Pradesh में जन्मे, लेकिन उन्होंने अधिकतर जीवन West Bengal के Kolkata में बिताया। उर्दू के शायर थे, लेकिन वह अपनी शेरों में अवधि और हिंदी शब्दों का प्रयोग अधिक करते थे। जिस कारण उन्हें indian people की Popularity मिली मुनव्वर एक उम्दा शैली के शेयर थे।

Attribute Information
Mool Naam Sayyad Munawwar Ali
Upnaam Naam Munawwar Rana (Munawwar Rana)
Date of Birth 26 November 1952
Place of Birth Raebareli, Uttar Pradesh
Education B.Com
Languages Urdu, Hindi
Genres Poetry, Ghazal, Nazm
Awards and Honors Sahitya Akademi Award (2014), Mati Ratan Samman, Amir Khusro Award, Ghalib Award, and more
Date of Death 14 January 2024

 

 

उनकी कलम के प्रेम का अधिकांश हिस्सा मान के लिए होता था urdu literature में महारत हासिल करने पर उन्हें 2012 में Shaheed Research Institute द्वारा माटी Ratna Samman से भी नवाजा गया। 2014 में Sahitya Akademi Award मिलने के बाद उन्होंने इस लौटा दिया था, और कभी भी सरकार की तरफ से कोई पुरस्कार न लेने की कसम खाली थी। Munawwar Rana की बेटी Sumaiya Rana ने PTI को बताया कि उनके पिता का लखनऊ के PGI Hospital में death हो गयी है, और सोमवार को उनका Funeral किया जाएगा उनके Family में उसकी पत्नी चार बेटियां और एक बेटा भी है।

 

इन्हे भी पढ़े –

Desi Girl Priyanka Chopra: पति निक जोनास के साथ रोमांस करते नजर आई प्रियंका चोपड़ा, Romantic Picture हुई वायरल

Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!

Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!

बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20000 ( best camera phone under 20000)

Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व

आयुष्मान भारत योजना | Ayshman Bharat Yojana

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? | How To Earn Money From Share Market

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top