Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India, कीमत & स्पेसिफिकेशन 

Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India: जैसा की आप सब जानते होंगे Moto एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, फ़िलहाल कम्पनी अपने Edge series में एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रहा है, जिसका नाम Motorola Edge 50 Pro है, इसके leaked rumors सामने आ गये है, बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 200MP primary camera और 12GB RAM दिया जायेगा, साथ ही इसमें कर्वेड डिस्प्ले भी मिलेगा, आज हम इस पोस्ट में मोटोरोला एज 50 प्रो भारत में लॉन्च की डेट और कीमत & स्पेसिफिकेश की सारी Information साझा करेंगे.

Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India
Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India

Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India – मोटोरोला एज 50 प्रो भारत में लॉन्च की डेट

आपको बता दे मोटोरोला एज 50 प्रो भारत में लॉन्च की डेट के बारे में कम्पनी द्वारा ऑफिसियल नोटिस नहीं दी गयी है, जबकि टेक्नोलॉजी जगत की Famous Newspapers का दावा है की इस प्रमुख फ़ोन को कम्पनी 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लांच करेगी.

 

Motorola Edge 50 Pro Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो एंड्रॉइड v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 Chipset के साथ 3.2 GHz clock speed वाला ओक्टा कोर का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन 2 कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे interstellar black और lunar blue कलर शामिल है, इसमें स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर, 150W फ़ास्ट चार्जर, 200MP primary camera और 5G connectivity के साथ और भी कई सारे Features दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

केटेगरी  स्पेसिफिकेशन 
जनरल  एंड्रॉइड v14
डिस्प्ले  6.72 इंच की OLED स्क्रीन
रिज़ॉल्यूशन: 1080 x 2400 पिक्सेल
पिक्सेल घनत्व: 392 पीपीआई
विशेषताएं: डॉल्बी विजन, डीसीआई-पी3 कलर स्पेस
अधिकतम चमक: 1300 निट्स
घुमावदार प्रदर्शन
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस
ताज़ा दर: 165 हर्ट्ज़
स्पर्श नमूनाकरण दर: 480 हर्ट्ज़
पंच होल डिस्प्ले
कैमरा  ट्रिपल रियर कैमरा: 200 एमपी + 50 एमपी + 12 एमपी ओआईएस के साथ
4K @ 30 एफपीएस यूएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट कैमरा: 60 एमपी
टेक्निकल  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen3 चिपसेट
ऑक्टा कोर प्रोसेसर
12 जीबी रैम
256 जीबी इनबिल्ट मेमोरी
मेमोरी कार्ड: समर्थित नहीं
कनेक्टिविटी  4जी, 5जी, वीओएलटीई, वीओ5जी
ब्लूटूथ v5.3, वाईफाई, एनएफसी
यूएसबी-सी v3.2
बैटरी  4600 एमएएच बैटरी
फास्ट चार्जिंग: 150W
वायरलेस चार्जिंग: 50W
रिवर्स चार्जिंग: 5W

 

Motorola Edge 50 Pro Display

Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India
Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.72 इंच का बड़ा OLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px resolution और 392 ppi का pixel density मिलता है, यह फ़ोन Punch Hole Type Curved Display के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1300 निट्स का brightness और 165Hz का refresh rate देखने को मिलेगा.

 

Motorola Edge 50 Pro Battery & Charger

मोटोरोला के इस फ़ोन में 4600mAh का बड़ा lithium polymer का बैटरी मिल जायेगा, जो की non removable होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 150W का fast charger मिलेगा जिससे फ़ोन मात्र 15 मिनट में full charge हो जायेगा, साथ ही इसमें रिवर्स और Wireless Charging का आप्शन भी मिल जायेगा.

Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India
Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India

Motorola Edge 50 Pro Camera

मोटोरोला एज 50 प्रो के रियर में 200 MP + 50 MP + 12 MP का triple camera setup दिया जायेगा, जो की OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, एचडीआर, पैनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, मोटो एआई जैसे और भी कई Features मिलेंगे, बात करें इसके front camera की तो इसमें एक 60MP का wide angle selfie camera मिलेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक video record कर सकते है.

 

Motorola Edge 50 Pro RAM & Storage

मोटोरोला के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और data को Save रखने के लिए इसमें 12GB RAM और 256GB का आंतरिक स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें memory card slot देखने को नहीं मिलगा.

 

Motorola Edge 50 Pro Price in India

मोटोरोला एज 50 प्रो भारत में लॉन्च की डेट के बारे में जानने के बाद बात करें इसके प्राइस की तो, मिली Information के According बताया जा रहा है की यह फ़ोन 3 वेरियस स्टोरेज आप्शन के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की प्राइस ₹89,990 से शुरू हो जाएगी.

हमने इस पोस्ट में मोटोरोला एज 50 प्रो भारत में लॉन्च की डेट और उसके स्पेसिफिकेशन की सारी Information शेयर की है, अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने social media account पर भी शेयर करें.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top