Moto G34 5G Launch in India: Motorola Smartphone के निर्माता ने भारतीय बाजार में एक और 5G Smartphone Launch करने की मंजूरी दी है। 

Moto G34 5G Launch in India: यह Phone कम बजट में अच्छे Feature के साथ Launch किया जाएगा। यही इस Phone की सबसे बड़ी खासियत है। कम कीमत के बावजूद 50MP का दमदार Camera दिया गया है। 

अगर आप भी Moto G34 5G Phone खरीदना चाहते है। तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें। आज की सीरीज (Series) में आपको Moto G34 5G की भारत में Launch Date के साथ ही इसके सभी Specifications की जानकारी मिलेगी।

Moto G34 5G Launch in India

Moto G34 5G Launch in India –

Motorola का यह आने वाला नया 5G Smartphone Moto G34 5G 9 जनवरी को लॉन्च (Launch) होगा। मोटोरोला इंडिया (Motorola India) ने Motorola Company के X Account पर एक टीचर (Teacher) द्वारा Share किए गए Post में लिखा है। यह Phone 9 जनवरी 2024 को Flipkart की Website पर लॉन्च (Launch) किया जाएगा।

Moto G34 5G Launch in India

Moto G34 5G Specifications –

मोटोरोला (Motorola) का यह नया 5G स्मार्टफोन (Smartphone) Moto G34 5G एंड्रॉइड वर्जन (Android Version) 14 के साथ लॉन्च (Launch) होगा। 

यह Phone आपको सस्ती कीमत (Low Price) में मिलेंगे बेहद अच्छे फीचर्स (Feature)। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 695 पावरफुल प्रोसेसर (Powerful Processor) लगाया गया है। इसके अलावा भी कई बेहतरीन फीचर्स (Feature) मिलते है। 

 

Specification                                       Details
Chipset/Processor Octa Core 2.2 GHz, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695
RAM 8 GB + 8 GB Virtual
  Internal Storage 128 GB + Memory Card (Hybrid), Upto 1 TB
Display 6.5 Inch OLED, 1080×2400 Pixel, 
  Rear Camera 50 MP + 2 MP
Front Camera 16MP
 Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth&WiFi Bluetooth v5.3, WiFi
USB Port USB Type-C
Battery&Charger 5000 mAh, 18W Fast Charger
Operating System Android v14
Security Side Fingerprint Sensor

Moto G34 5G Launch in India

Moto G34 5G Display –

Moto G34 5G में डिस्प्ले (Display) बजट के हिसाब से काफी अच्छा है। इस फोन (Phone) में आपको बड़ी साइज (Size) की 6.5 इंच OLED डिस्प्ले स्क्रीन (Display Screen) मिलेगी। 

स्क्रीन (Screen) का रेजोल्यूशन साइज (Resolution Size) 1080 x 2400 पिक्सल (Pixel) है और पिक्सल डेनसिटी (Pixel Density) (405 PPI) के अलावा 120 हर्ट्ज़ (Hertz) रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) भी है।

इस फीचर (Feature) से फोन (Phone) आसानी से चल सकेगा। इसमें पंच – होल (Punch – Hole) डिस्प्ले (Display) भी शामिल है।

 

Moto G34 5G Camera –

मोटोरोला (Motorola) के इस नए 5G स्मार्टफोन (Smartphone) में कैमरा (Camera) सेटअप (Set-up) की बात करें। 

तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप (Dual Camera Setup) देखने को मिलेगा। जिसमें 50 MP+2 MP का कैमरा (Camera) उपलब्ध है। 

प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) का उपयोग करके Full HD में वीडियो रिकॉर्ड (Video Record) कर सकते है। 

Front में 16MP का सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) भी उपलब्ध है। सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) के जरिए आप HD में वीडियो रिकॉर्ड (Video Record) कर पाएंगे।

Moto G34 5G Launch in India

 

Moto G34 5G Processor –

Moto G34 5G में प्रोसेसर (Processor) की बात करें तो। तो इसमें आपको क्वालकॉम (Qualcomm) का अच्छा प्रोसेसर स्नैपड्रैगन (Processor Snapdragon) 695 देखने को मिलेगा। 

यह प्रोसेसर (Processor) बजट के हिसाब से परफॉर्मेंस (Performance) में काफी अच्छा प्रोसेसर (Processor) माना जाता है और यह प्रोसेसर (Processor) 5G नेटवर्क (Network) को भी सपोर्ट (Support) करता है।

 

Moto G34 5G Battery & Charger –

मोटोरोला (Motorola) के इस नए आने वाले स्मार्टफोन (Smartphone) में बैटरी (Battery) और चार्जर (Charger) के बारे में। 

तो इसमें आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी लाइफ (Battery Life) मिल रही है और चार्ज (Charge) करना है। USB Type – C Port के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) दिया गया है। 

इस Phone को Full Charge होने में लगभग 45 मिनट से 1 घंटे का समय लग सकता है। एक बार फुल चार्ज (Full Charge) होने पर इसे 7 से 8 घंटे तक Use किया जा सकता है।

 

Moto G34 5G Competitors —

मोटोरोला (Motorola) का यह नया 5G स्मार्टफोन (Smartphone) Moto G34 5G लॉन्च (Launch) होते ही भारतीय बाजार (Indian Market) में Samsung Galaxy M14 और Redmi 13C को टक्कर देगा। ये दोनों स्मार्टफोन (Smartphone) भी Moto G34 5G के समान बजट (Equal Budget) में आते है।

Moto G34 5G Launch in India

 

इन्हे भी पढ़े –

Kia Ray EV Price in India: 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 12 सेकंड में पकड़ सकती है। जानिए क्या हैं इसके फीचर

Aryan Khan Debut Series: आर्यन की ये Series किसी और की जिंदगी पर नहीं, बल्कि उनके पिता के ही शुरुआती संघर्ष पर आधारित है। जानिए पूरी सच्चाई

Desi Girl Priyanka Chopra: पति निक जोनास के साथ रोमांस करते नजर आई प्रियंका चोपड़ा, Romantic Picture हुई वायरल

 

FAQs –

1 Moto G34 5G Launch Date in India

Ans. Motorola का यह आने वाला नया 5G Smartphone Moto G34 5G 9 जनवरी को लॉन्च (Launch) होगा।

Q. 2 Moto G34 5G में कौनसी Display है?

Ans. Moto G34 5G में डिस्प्ले (Display) बजट के हिसाब से काफी अच्छा है। इस फोन (Phone) में आपको बड़ी साइज (Size) की 6.5 इंच OLED डिस्प्ले स्क्रीन (Display Screen) मिलेगी। 

Q. 3 Moto G34 5G में कौनसा Processor है?

Ans. Moto G34 5G में प्रोसेसर (Processor) की बात करें तो। तो इसमें आपको क्वालकॉम (Qualcomm) का अच्छा प्रोसेसर स्नैपड्रैगन (Processor Snapdragon) 695 देखने को मिलेगा।

Q. 4 Moto G34 5G Battery & Charger कौनसे है?

Ans. इसमें आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी लाइफ (Battery Life) मिल रही है और चार्ज (Charge) करना है। USB Type – C Port के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) दिया गया है।  

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Moto G34 5G Launch in India – दोस्तों आज हमने आपको “Moto G34 5G Launch in India” के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ नया सिखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और हमारी साईट के साथ जुड़े रहे हमारा यही प्रयास रहता है की आपको जल्द से जल्द नई न्यूज़ प्रोवोइड करवा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top