Mobile Shop Ka Business Kaise Shuru Karen: मोबाइल शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज इंडिया पूरी तरीके से डिजिटल हो गया है और अगर मोबाइल की बात करें तो हर उम्र के व्यक्ति के पास मोबाइल है और धीरे धीरे मोबाइल की मांग में वृद्धि ही हो रही है। एक समय ऐसा था तब 2000 से 4000 रुपए के ब्लैक एंड व्हाइट मोबाइल आते थे। लेकिन आज उस कीमत पर एंड्रॉयड फोन आ जाते हैं। और अगर एक फैमिली की बात करें तो अगर पाँच मेंबर है तो पाँच मेंबर के पास लगभग मोबाइल है।
ऐसा फिफ्टी परसेंट फैमिलीज में हमारे इंडिया में है तो कहीं ना कहीं इसका स्कोप और डिमांड भी बहुत ज्यादा है। इसलिए आप इस बिजनेस को आसानी के साथ कर सकते हैं। आज के लेख में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Mobile Shop Ka Business Kaise Shuru Karen, इसका स्कोप और डिमांड क्या है। मोबाइल शॉप के लिए क्या क्या इंतजाम करने पड़ेंगे। मोबाइल शॉप खोलने के लिए टोटल लागत इन्वेस्टमेंट कितना होगा? मोबाइल शॉप खोलकर टोटल कमाई या प्रॉफिट कितना होगा? आप हमारे साथ अंत तक बने रहे। चलिए इस लेख को स्टार्ट करते हैं।
मोबाइल शॉप बिजनेस क्या है?
आपको अलग अलग ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड मोबाइल सेल करने होते हैं, साथ में ही इस बिजनेस में आपको मोबाइल से जुड़ी एसेसरीज जैसे चार्जर, डाटा केबल, ईयरफोन, सिम है, मोबाइल कवर है और जो ग्लासेज रहते हैं स्कैन के कार्ड रहते वो बेच सकते हैं। आप साथ में डाटा रिचार्ज करना होता है तो यही मोटा मोटा अगर देखें तो मोबाइल शॉप का बिजनेस है।
मोबाइल शॉप का बिजनेस का स्कोप कितना है।
Mobile Shop Ka Business की स्कोप की बात करें और भविष्य की बात करें तो मोबाइल के उपयोग करने के मामले में भारत पूरे विश्व में दूसरा स्थान रखता है। पहले स्थान पर चाइना है लेकिन प्रश्न यह आता है कि अगर सबके पास मोबाइल है तो आगे कोई क्यों खरीदेगा?
दोस्तों अगर आप देखेंगे कि मोबाइल के हर बार नए नए फीचर्स आते हैं, नई नई टेक्नोलॉजी आती है तो व्यक्ति पुराने मोबाइल को चेंज करके नया लेता है या पुराने मोबाइल को दूसरे को दे देता है। तो इस तरीके से अगर देखा जाए तो मोबाइल फोन की कमी कभी नहीं आएगी। इसके स्कोप की कमी कभी नहीं आएगी। इसकी डिमांड हमेशा बनी रहेगी। तो आप बेझिझक इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
मोबाइल शॉप का बिजनेस में क्या क्या इंतजाम करने पड़ेंगे।
Mobile Shop Ka Business में एक लीगल लाइसेंस लेना होगा और लीगल लाइसेंस आप आपके विभाग से ले सकते हैं या वहां से जानकारी ले सकते हैं कि आप यह बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कोई सा लाइसेंस लगेगा क्या और दूसरे नंबर पर आपको जरूरत पड़ेगी वह है शॉप और शॉप या दुकान की बात करें तो वह आपको अच्छी जगह पर लेनी पड़ेगी जिससे कि आपका जो दुकान हो वह विजिबल हो, लोग उसके पास आएं। काफी ज्यादा भीड़ रहे जिससे की आपके बिजनेस को और ज्यादा सफलता मिल जाएगी।
तीसरे नंबर पर आपको सजावट फर्नीचर, काउंटर टेबल, ग्लास, टेबल, कांच के बॉक्स और कंप्यूटर सिस्टम, इन सब की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इनसे और ग्राहक आएगा तो उसको अच्छी दुकान लगेगी और यह सब डैकोरेशन में जितना आपका खर्च लगायेंगे यह कहीं ना कहीं आपका पैसा निकलने वाला ही है क्योंकि इससे ग्राहकों की संख्या आपकी ज्यादा बढ़ जाती है।
चौथे नंबर पर आपको लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरा क्योंकि आपकी दुकान में बहुत अच्छे अच्छे और ब्रांडेड नॉन ब्रांडेड मोबाइल्स हैं और इनको चोरी होने का डर भी रहता है तो आपको सीसीटीवी कैमरा भी लगाना होगा। पांचवें नंबर पर आपको रखना होगा एक दो वर्कर मोबाइल अच्छे से जो रिप्रजेंट कर पाएं। मोबाइल को अच्छे तरीके से जो बता पाएं तो आपको ऐसे 2 से 3 वर्कर भी रखने पड़ेंगे।
मोबाइल शॉप का बिजनेस में कुल लागत।
Mobile Shop Ka Business में अगर दुकान की बात करें तो उसका किराया लगभग 10,000 से 30,000 की रेंज में कवर हो जाएगा। अगर इससे ऊपर भी जाता है तो यह डिपेंड करता है कि आप कौन सी क्वालिटी पर कौन सी जगह पर आप यह दुकान खोल रहे हैं। तो यह हम दुकान का किराया मानकर चलते हैं कि 10000 से 30000 में आ जाएगा।
फर्नीचर का खर्च की अगर बात करें तो 25000 से 50000 के बीच में आ जाएगा। मोबाइल फोन आप कितनी रेंज में रख रहे हैं और किस कंपनी के रख रहे हैं, इस पर डिपेंड करता है। फिर भी हम मानकर चलते हैं कि डेढ़ लाख से 2 लाख के आपने फोन रख लिए। एसेसरीज की बात करें तो आप 40000 से 50000 की एसेसरीज रख सकते हैं। सीधे शब्दों में हम कह सकते हैं कि 4 लाख से 5 लाख में यह आपका बिजनेस स्टार्ट हो जाएगा।
इसे भी पढ़े।
Mobile Accessories Business कैसे शुरू करें
मोबाइल शॉप का बिजनेस में कमाई।
आपके स्मार्टफोन से कमाई की बात कर लेते हैं, स्मार्टफोन से कमाई हर ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड अलग अलग होता है। लेकिन हमने एक रैंज ली है 1500 से 2500 रुपए आपको आसानी के साथ स्मार्टफोन पर एक पर मिल जाएगा। यह डिपेंड भी करता है कि आप 10,000 का मोबाइल 5000 का मोबाइल है तो थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है।
लेकिन एक उदाहरण के लिए मैं लेता हूं कि 1500 से 2500 रुपए आपका एक फोन पर मिल जाता है। कंपनी का एक चार्जर बेचने पर 50 से 150 आपको मिल जाता है। मोबाइल और बैटरी भी कई मोबाइल की खराब होती है। तो जब रिप्लेस करने आते हैं तो आप नया बैटरी लगाते हैं। तो अगर यह बैटरी आप खरीदते हैं, तो 100 से 200 आप एक बैटरी पर कमा सकते हैं। मोबाइल कवर की बात करें तो 50 से 100 रुपए आप मोबाइल कवर पर आसानी के साथ कमा सकते हैं।
मोबाइल डाटा केवल यह 50 से 100 आसानी के साथ कमा सकते हैं। स्क्रीन गार्ड उसको भी 50 से 100 आसानी के साथ कमा सकते हैं। तो अगर मैं मानकर चलता हूं कि आपने 20 स्मार्ट फोन, 10 चार्जर, 10 मोबाइल कवर और 20 स्क्रीन ग्लास यह अगर आपने बेच दिए हैं तो लगभग इन पर मैं टोटल जो कमाई का गणित मैंने जो कैलकुलेशन लगाया है वह लगभग ₹40,000 प्रति महीना हो रहा है।
FAQ: (Mobile Shop Ka Business Kaise Shuru Karen)
प्रश्न: मोबाइल शॉप का बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
उत्तर: मोबाइल शॉप का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको तीन से चार लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी।
प्रश्न: मोबाइल शॉप का बिजनेस शुरू करके कितना कमाया जा सकता है?
उत्तर: मोबाइल शॉप का बिजनेस शुरू करके आप महीने का 40,000 से 50,000 तक कमा सकते हैं।
प्रश्न: मोबाइल शॉप का बिजनेस कहां शुरू करना चाहिए?
उत्तर: मोबाइल शॉप का बिजनेस मैन मार्केट में शुरू करना चाहिए।
निष्कर्ष:
दोस्तों पर दिए गए लेख में हमने आपको बताया कि Mobile Shop Ka Business Kaise Shuru Karen? दोस्तों मोबाइल की मांग भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि यहां का पॉपुलेशन भी बहुत अधिक है धीरे-धीरे करके सभी लोगों के पास मोबाइल फोन मौजूद होने लगा है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि नया फोन लेना चाहते हैं और इस कारण इसकी डिमांड बहुत अधिक है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो Mobile Shop Ka Business का चयन कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े।
Medical Store Ka Business Kaise Shuru Karen: मेडिकल स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Computer Repairing Business Kaise Shuru Karen: कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
5 Sabse Best Evergreen Business Ideas: 5 सबसे बेस्ट एवरग्रीन बिजनेस आइडिया।