Luggage Got Left in the Train: हमलोग जब भी Train से सफर करते हैं तो हमारे सामान को छूटने की सबसे ज्यादा चिंता होती है, ऐसा न हो की मै Train से उतर जाऊ, और Train में हमारा Lagej छूट जाए और अगर ऐसा होता है, तो फिर हम लोग ज्यादातर अपने सामान को भूल जाते है की किसी ने ले लिया होगा, लेकिन हम आपको बता दें कि यदि आपका कोई भी सामान Train में छूट गया हो तो आप उसे आसानी से मंगा सकते हैं।
यह बात आपको बिल्कुल ध्यान में रखना है कि Luggage Got Left in the Train सिर्फ गिने-चुने ही State में लागू होते हैं जो की है गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ पार्ट्स, मध्य प्रदेश और राजस्थान यदि आप इन Status में travel कर रहे हैं तो आपका Lagej मिलने का चांस हो सकता है।
Luggage Got Left in the Train
Luggage Got Left in the Train: यदि आपका कोई भी सामान Train में छूट जाता है, तो हम आपको बता दें कि Railway पुलिस RPF आपका सामान को Checking के दौरान जब्त कर लेते है।
Train में छूट गया आपका सामान कैसे प्राप्त करें?
- सबसे पहले आपको Western Railway अमानत अपने Device में Search करना है उसके बाद listed सभी Website में से सबसे पहले वाले Website पर Click करना है।
- उसके बाद आप Railway के RPF Helping Website के HomePage पर पहुंच जाएगा, जिस पर बहुत सारा Option देखने को मिलेगा।
- लेकिन आपको ऊपर से middle में division का Option दिखेगा जिस पर आपको Click करना है।
- division Option पर Click करने के बाद आपको बहुत सारा Place के नाम दिखाएंगे। आप जिस Area में travel कर रहे थे और आपका सामान छूट गया उस Area को Select करना है।
- अपने Area को Select करने के बाद आपको Mission Railway अमानत लिखा हुवा Link ऊपर से सेकंड नंबर पर लिखा होगा जिस पर आपको Click करना है
- Click करते ही कुछ क्षण में आपका Device में एक File download हो जाएगा जिसको आपको खोल लेना है और अपने सामान को उसे File में Check out करना है कि आपका सामान का उसमें List किया गया है या नहीं।
- अगर आपका सामान उस List में जोड़ा गया होगा तो फिर आपका सामान मिल जाएगा। यदि नहीं किया गया है तो आपका समान Railway RPF को नहीं मिला।
- यदि आपका सामान उस List में Add किया गया है तो आप नजदीकी Railway Station में पूरी जानकारी बताना है की आपके भूल हुई आसमान में क्या-क्या था।
- इसके बाद Railway द्वारा वह सामान आप तक पहुंचा दिया जाएगा।
हम आपको बता दें कि 2021 में जब इस Mission को शुरू किया गया था तो Around 2 करोड़ 58 लाख रुपए का सामान लोगों को लौटाया गया था।
इस Page पर पहुंचने के लिए आपका धन्यवाद कृपया इस Page को अपने दोस्त और Relatives के पास Share करें ताकि वे जब भी travel करें तो अपने छूटे हुए सामान को मंगा सके। आप हमारे Home Page Richlifeline को भी Check out कर सकते हैं जिस पर आपको News से Related Content डाला जाता है।
इन्हे भी पढ़े –
Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!
Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!