List Of All Companies Under Adani Group: इन कंपनियों के मालिक हैं गौतम अडानी, देखे पूरी लिस्ट!

List Of All Companies Under Adani Group: व्यापार की दुनिया में आज कई सारे successful हैं, जिनमे से इस समय गौतम अडानी एक ऐसे Industrialist हैं जो काफी चर्चा में रहते हैं, जैसे अभी हाल ही के यह पूरे भारत के सबसे rich person बन चुके हैं।

इसके आलावा पूरे एशिया के भी सबसे rich person अडानी ही हैं, गौतम के पास इस समय लगभग 96 billion dollars से अधिक की Property हैं। आपको बता दें कि आज के समय में गौतम अडानी कई सारी companies के Owner हैं और यही कारण हैं कि इनकी Property आज हर daily बढ़ती जा रही हैं।

List Of All Companies Under Adani Group
List Of All Companies Under Adani Group

साल 1988 में गौतम अडानी ने Adani Group की शुरुवात की थी और आज इस अडानी ग्रुप में कई सारी companies शुरू हो चुकी हैं। आप में से बहुत सारे लोग हैं जो List Of All Companies Under Adani Group के बारे में जानना चाहते हैं इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको List Of All Companies Under Adani Group के बारे में बताने वाले हैं।

 

List Of All Companies Under Adani Group

गौतम अडानी ने 20 जुलाई 1988 को अडानी ग्रुप की beginning की थी, जिसमे इन्होंने उस समय केवल Commodity Trading का ही business किया था। पर आज के समय में अडानी ग्रुप के कई अलग सेक्टर्स में व्यापार फैले हुए हैं जैसे Food, Natural Gas, Electricity Generation आदि।

List Of All Companies Under Adani Group
List Of All Companies Under Adani Group

नीचे हमने List Of All Companies Under Adani Group के बारे में complete details दी हुई हैं।

 

Adani Enterprises Limited

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी को गौतम अडानी द्वारा 2 मार्च 1993 को स्टार्ट किया गया था। इस कंपनी का main headquarters अहमदाबाद में हैं, और इस कंपनी का main work कोयला और लौह अयस्क की Mining/Trading करना हैं।

साथ ही में इस कंपनी के अंदर कई सहायक कंपनियाँ भी शामिल हैं। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की मुख्य सहायक कंपनियाँ इस तरह हैं अडानी एग्री फ्रेश, अडानी सीमेंट, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग, अडानी माइनिंग आदि। आपको बता दें कि इस कंपनी का शुरुवाती नाम अडानी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड था जिसे साल 2006 में अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कर दिया गया।

 

Adani Power

अडानी पावर कंपनी को अडानी ग्रुप के तहत 22 अगस्त 1996 को शुरू किया गया था, इस कंपनी का मुख्य काम बिजली (Energy) बनाना हैं। यह भारत की एक निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी हैं जिसका Main office अहमदाबाद में हैं।

आपको यह भी बता दें कि reports के मुताबिक अडानी पावर कंपनी में लगभग 3000 से अधिक लोग काम करते हैं और इनके पास आज के समय में कईसरकारी परियोजनाएँ भी हैं।

 

Adani Wilmar

अडानी विल्मर कंपनी को ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी द्वारा साल 1999 में शुरू किया गया था। यह एक Indian multinational food और बेवरेज कंपनी हैं, अडानी ग्रुप के इस कंपनी ने विल्मर इंटरनेशनल कंपनी के साथ Partnerships की हुई हैं।

आपकी Information के लिए हम बता दें कि अडानी विल्मर कंपनी अपने खाद्य उत्पाद को अफ़्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण – पूर्व एशिया के देशों में export करती हैं। इनके कुछ Main Food Products इस तरह हैं Cooking Oil, Sugar, Poha, Rice, Flour आदि।

 

Adani Ports & SEZ

अडानी पोर्ट्स कंपनी को गौतम अडानी ने 26 मई 1998 के शुरू किया था। अडानी ग्रुप के अंदर ये कंपनी इनके सबसे बड़ी companies ने से एक हैं, और इस भारत में काम करते हुए 25 साल से ज्यादा का टाइम भी हो गया हैं।

अडानी ग्रुप की यह कंपनी भारत की एक private part operator कंपनी हैं जिसका मुख्य काम अलग अलग पोर्ट्स को संभालना हैं। इस समय अडानी पोर्ट्स कंपनी भारत में कुल 15 पोर्ट्स को संभाल रही हैं, जिसमे से इनका एक Major Port Mundra Port भी हैं।

 

पूरी सूची: अदानी समूह के अंतर्गत सभी कंपनियों की सूची

इन कंपनी के आलावा भी कई ओर companies Adani Group की सूची में शामिल हैं। हमने List Of All Companies Under Adani Group के सभी companies की सूची नीचे Table द्वारा दी हुई हैं।

No. Company Name
1 Adani Green Energy Ltd.
2 Adani Solar
3 Adani Wind
4 Adani Energy Solutions Ltd.
5 Adani Transmission
6 Adani Total Gas Ltd.
7 Adani Power Ltd.
8 Adani Enterprises Ltd.
9 Adani Ports & SEZ Ltd.
10 Adani Wilmar
11 Adani Realty
12 Adani New Industries Ltd.
13 Ambuja Cements
14 ACC
15 Sanghi Cement
16 Adani Airports Holdings Ltd.
17 Adani Road Transport Ltd.
18 North Queensland Export Terminal (NQXT)
19 Adani Connex
20 Adani Digital Labs Pvt Ltd.
21 Adani Electricity
22 Adani Capital
23 Adani Housing Finance
24 NDTV
25 IANS
26 Adani Properties Ltd.

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको List Of All Companies Under Adani Group के बारे में Information मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में Information मिल सके।

 

Hero Karizma CE अपने दमदार feature और धांसू लुक के साथ लांच होने को तैयार जानिए डिटेल 

Bajaj Pulsar NS200 के न्यू अपडेट ने मार्केट में मचाई धूम,अब इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सारे फीचर मिलेगा बाइक में जानिए डिटेल

TBMAUJ Box Office Collection: जानिए कैसा रहा शाहिद की मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!

2025 Renault Duster Price In India & Launch Date: इंजन, फीचर, डिज़ाइन 

Panchayat 3 OTT Release Date: कब आएगी ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज? अपडेट यहां देखें

1 thought on “List Of All Companies Under Adani Group: इन कंपनियों के मालिक हैं गौतम अडानी, देखे पूरी लिस्ट!”

  1. Pingback: Valentine Day: 'Valentine Day' पर Partner को भेजें ये खास विशेज, दिल की पटरी पर चल पड़ेगी प्यार की गाड़ी -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top