KTM Duke 200 EMI PLAN : Indian market में KTM company अपनी Performance से भारतीय युवा को अपना दीवाना बनाती आई है. भारतीय युवा द्वारा KTM की KTM 200 बहुत पसंद की जाती है. यह Bike 200CC के Segment में आने वाली और एक शानदार Display देने वाली लाजवाब Bike है। जिसके.कातिल लुक के कारण इस पर लड़की और लड़के दोनों बहुत फिदा है.और इस Bike का सबसे Attractive color white और Orange है. अगर इस Bike को आप इस 2024 साल में खरीदना चाहते हैं. तो इसमें आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद के अपने घर ले जा सकते हैं.आगे KTM Duke 200 के EMI Plan की जानकारी दी गई है।
KTM Duke 200 On Road Price
KTM Duke 200 के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह Bike Indian market में एक Variants के साथ उपलब्ध है जिसकी Indian market में 2,29,138 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली Price है. और इस Bike में 13 लीटर की टंकी दी जाती है जो की इसको 34 किलोमीटर पर लीटर का Mileage निकाल कर के देती है.
KTM Duke 200 EMI plan
KTM Duke 200 अगर आप खरीदना चाहते हैं और इसको खरीदने के लिए आपके पास इतने नगर पैसे नहीं है तो आप इस Bike को कम EMI Plan के साथ भी खरीद सकते हैं जिसमें आपको 22 हजार रुपए की down Payment करके 9.7 ब्याज दर के साथ अगले 36 महीना के लिए 6503000 प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं. और इस अपनी मनपसंद ड्यू को अपने घर ले जा सकते है।
KTM Duke 200 Engine
KTM Duke 200 को पावर देने के लिए इसमें 200CC का liquid Cooled Technology पर आधारित Engine दिया जाता है. इस Engine की क्षमता 10,000 RPM पर 25 Ps का अधिकतम पावर और 8000 RPM पर 19.2 Nm का Peak torque produced करने की होती है. KTM Duke 200 की इस Engine के साथ Top Speed 142 किलोमीटर प्रति घंटेकी बताई गई है।
KTM Duke 200 Feature list
इस जालंधर Bike के Feature की बात करें तो इसमें बहुत सी सुविधा दी जाती है जैसे की एक Instrument Cluster, Speedometer, Odometer, Trip Meter, Bluetooth Connectivity, Smartphone Connectivity, Anti Theme Alarm, समय देखने के लिए clock जैसी बहुत सी सुविधा इस शानदार Bike में दी जाती है।
विशेषता | विवरण |
Instrument Console | Digital |
चोरी रोक अलार्म | हाँ |
स्पीडोमीटर | Digital |
टाचोमीटर | Digital |
ट्रिपमीटर | Digital |
ओडोमीटर | Digital |
अतिरिक्त विशेषताएं | – राइडर सहायता: सुपरमोटो एबीएस <br> – 32 एलईडी का समूह 6 परावर्तकों के साथ <br> – एल्युमिनियम स्विंगआर्म <br> – अंडरबेली एक्जॉस्ट |
सीट का प्रकार | split |
Body Graphics | हाँ |
घड़ी | हाँ |
stepup सीट | हाँ |
सहयाक पासेंजर | हाँ |
Display | LCD Display |
KTM Duke 200 suspension and brake
KTM Duke 200 के Suspension और Hardware के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर WP apex usd fork Suspension और पीछे की और WP apex अशोक Suspension के साथ नियंत्रित किया गया है और बेहतरीन Braking System के लिए दोनों पहियों पर Disc brakes की सुविधा दी जाती है।
KTM Duke 200 Rivals
KTM Duke 200 का बैसे तो Indian market मैं कोई मुकाबला नहीं बनता है. यह गाड़ी अपने जबरदस्त Engine Performance, Reasonable Price और धमाकेदार Features के दम पर अलग ही पहचान रखती है। परन्तु इस Segment के इसकी कुछ प्रमुख Rivals की बात की जाये तो उनमे Royal Enfield, TVS Apache RTR 310, Yamaha R15S, Bajaj Pulsar NS200, Yamaha MT-15, KTM 200 Duke, KTM 390 Duke, Yamaha FZ 25 आदि गाड़िया आती है।
Hero Xoom price: मात्र 8 हजार देकर ले जाए घर, इतनी शानदार देखते ही आ जाएगा दिल
Redmi A3: 14 फरवरी को होगा launch शानदार Redmi A3 SmartPhone! जानिए Specification
Garena Free Fire Max Redeem Codes for February 8
Samsung Galaxy Fit3: जल्द होगा launch! कम Price के साथ होंगे बेहतरीन फीचर्स
Pingback: Article 370 Trailer: सामने आ गई Date! इस दिन Release होगी आर्टिकल 370 का Trailer -