Kirana Dukan Ka Business Kaise shuru kare: किराना दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Kirana Dukan Ka Business Kaise shuru kare: किराना दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?: आज हम आपसे बात करने वाले एक ऐसे बिजनेस के बारे में जिसको आप अपने घर पर रहकर ही कर सकते हैं। दोस्तों आपने अपने गली मोहल्ले या फिर आसपास जिस बिजनेस को सबसे ज्यादा फलता फूलता देखा होगा उस बिजनेस का नाम है Kirana Dukan और किराना शॉप भी कह सकते हैं। 

इसी बिजनेस की पूरी जानकारी हम आपको देयेंगे जिसमें हम बिजनेस की लागत, कितनी कमाई होगी और दुकान के लिए सामान कहां से खरीदें आदि कवर करने वाले हैं। इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे छोटे लेवल पर बहुत कम इन्वेस्टमेंट के भी शुरू कर सकते हैं। तो दोस्तों हम बात कर रहे हैं किराना स्टोर के बारे में, तो Kirana Dukan Ka Business Kaise shuru kare से जुड़ी साडी बातों को जानने के लिए निचे दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े।

किराना स्टोर खोलने के लिए जगह और जरूरी खर्च कितना होगा। 

तो दोस्तों 200 से 1000 स्क्वेयर फीट में आप आसानी से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आप आपकी अपनी शॉप के लिए जगह हैं तो आपके लिए बिजनेस में प्लस पॉइंट होगा। अगर आप किराए की शॉप में किराना शॉप खोलना चाहते हैं तो आपको दुकान का किराया और बिजली के खर्च पर भी ध्यान देना होगा। 

एक किराना शॉप 8000 से 10000 प्रति किराए पर मिल जाती है और 500 से 2000 तक का बिजली का महीने का किराया आता है। इस तरह से अगर आप किराए का दुकान लेंगेंगे तो 1 महीने का खर्च 10,500 से कुछ 12,000 तक आएगा। जगह का चुनाव इस तरह से करना चाहिए कि आपकी किराना शॉप के आसपास कोई दूसरी बड़ी और ज्यादा चलने वाली शॉप ना हो। 

लेकिन ऐसी स्थिति बन सकती है कि अगर आपकी शॉप पास में बड़ी शॉप हो तो आपको कुछ आइटम्स पर डिस्काउंट रखना होगा। जिससे कि जो भी व्यक्ति सामन खरीदने आए वो आपकी शॉप पर आए। 

अगर आप मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो कम बजट में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस |  Easiest to do this business for good earning | TV9 Bharatvarsh
Kirana Dukan Ka Business Kaise shuru kare: किराना दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?

इंटीरियर खर्च या डैकोरेशन पर खर्च कितना करना पड़ेगा। 

किराना बिजनेस को अगर आप सफल बनाना चाहते हैं तो आपको दुकान के अंदर से तो अच्छा डेकोरेशन करना ही है साथ ही बाहर से भी आपको अच्छे से डेकोरेट करना होगा। आपका इंटीरियर डिजाइन जितना अच्छा होगा आपकी शॉप पर ग्राहक उतनी ही संख्या में बढ़ते जाएंगे। 

इसलिए इंटीरियर पर कितना खर्च हो रहा इस पर ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह पैसा आपकी दुकान की बिक्री को कई गुना बढ़ा देगा। इंटीरियर जितना अच्छा हो, उतना अच्छा करने की कोशिश करें। एक छोटे से कमरे में आपको लगभग ₹1,500 के पोस्टर, आपको बैठने के लिए एक चेयर, कई खाने वाले सामान और बड़े बड़े बॉक्स रखने के लिए टेबल काउंटर, एक फोन कनेक्शन या अगर फोन नहीं लेना हो तो आप अपना मोबाइल का इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं। 

अगर कोल्ड ड्रिंक या दूसरे ठंडा आइटम रखने के लिए आपको फ्रीज की जरुरत हो तो आपको फ्रीज भी लेना पड़ेगा। इस पूरे इंटीरियर को अच्छे से डिजाइन में आपको लगभग 1 से 2 लाख का खर्च आ जाएगा। 

सामान पर खर्च कितना होगा?

देखिए दोस्तों, 50000 से 60000 रुपए का सामान एक बार में आपको अपनी दुकान में रखना पड़ेगा, क्योंकि शॉप के बिजनेस में अगर आपकी दुकान पूरी भरी भरी है तो इसका प्रभाव आपकी दुकान की बिक्री पर भी पड़ेगा। सामान ज्यादा होने से ग्राहक जल्दी आकर्षित होते है। सबसे बड़ी बात यह है कि खर्च 50,000 से 60,000 आने वाला है, एक महीने का सामान है। 

इस तरह से आपको अगले छह महीने के सामान के पैसे जमा करके रखना है। जैसे कि अगर आपको अगले छह महीने के लिए सामान लेना है तो 3 लाख का आपको सामान जमा करके रखना है क्योंकि अगले महीने का भरोसा नहीं है। शुरुआत में आपका हो सकता है बिक्री ना हो, तो आपको अगले छह महीने तक का सामान रखना होगा। पैसे का पहले से इंतजाम करने से आपको बिजनेस पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

आपके बिजनेस में कोई रुकावट नहीं आएगी। इन सामान की बिक्री की रफ्तार वैसी ही रहेगी क्योंकि अगर आप अपने ग्राहक को सभी सामान सही समय पर उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं तो आपको ग्राहक किसी दूसरे शॉप पर सामान लेने नहीं जाएगा। 

सामान कहां से खरीदें। 

वैसे तो आप अपनी किराना शॉप के लिए सामान आपके लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप थोक में सामान खरीद रहे हैं तब आपको सामान सस्ता एवं ज्यादा मार्जिन देगा। एक और सबसे अच्छा सामान खरीदने का सोर्स है। आप कई फेसबुक ग्रुप, फेसबुक पेज, वॉट्सएप ग्रुप और यूटूब पर भी कई ऐसे चैनल हैं जोकि आपको डायरेक्ट सामान मैन्युफैक्चर से मंगाकर मुनाफा अच्छा खासा कमाने के लिए प्रेरित करते हैं तो आप वहां से भी सामान खरीद सकते हैं।

सामान पर कितना मार्जिन मिलता है। 

तो दोस्तों अलग अलग सामान पर अलग अलग मार्जिन मिलता है जैसे अगर आप साबुन खरीदते हैं तो 5 से 10 परसेंट का मार्जिन मिल जाता है। दाल पर 210 परसेंट का मार्जिन मिलता है। ब्यूटी क्रीम पर अगर मार्जिन की बात करें तो 8 से 20 रुपया या इससे भी अधिक का मार्जिन मिलता है। हर सामान पर मार्जिन की जानकारी आप जहां से खरीद रहे हैं वहां से आपको आसानी के साथ मिल जाएगी। 

किराना स्टोर खोलने के लिए क्या क्या चाहिए।

तो दुकान जिसकी बात हम पहले ही कर चुके हैं। दोस्तों एक तो दुकान की जरूरत पड़ेगी, सामान भंडार के लिए गोदाम, जिसमें कि आपकी शॉप के अलावा भी सामान रख सकते हैं। सामान की प्लानिंग करना होगा जो आपको  अगले छह महीने तक में जरूरत पड़ेगी। तो यह सब सामान आपको एक साथ रखने पड़ेंगे। 

किराना स्टोर से होने वाली कमाई।

दोस्तों अगर आपने 50,000 का सामान खरीदा है तो आपको एक महीने का आराम से 80,000 से 1,00,000 रुपए तक की कमाई हो सकती है। वही आपका किराना स्टोर जम जाता है तो इसके द्वारा आप महीने का 2 लाख से 3 लाख रुपया तक कमा सकते हैं। यह काफी मुनाफा देने वाला बिजनेस है जिसे हर इंसान कर सकता है बस आपको एक अच्छी जगह की आवश्यकता होगी।

FAQ:

प्रश्न: Kirana Dukan Business शुरू करने में कितना पैसा लगेगा?

उत्तर: आप Kirana Dukan Business ₹50000 से ₹60000 में भी शुरू कर सकते हैं।

प्रश्न: Kirana Dukan Business से कितना कमाया जा सकता है?

उत्तर: इस बिजनेस में आप जितना इन्वेस्ट करेंगे उससे दुगना कमा सकते हैं।

प्रश्न: Kirana Dukan Business कहां शुरू करें?

उत्तर: Kirana Dukan Business आप मेन बाजार या अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

आशा करता हूं कि ऊपर दिए गए लेख के द्वारा आपको यह पता चल गया होगा कि Kirana Dukan Ka Business Kaise shuru kare? आपको बता दें कि यह हर एक गली और मोहल्ला में चलने वाला बिजनेस है बस आपको थोड़ी अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप इस बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और यह बिजनेस आपको सालों तक चलेगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़े।

Photocopy Bussiness kaise shuru kare | फोटोकॉपी बिजनेस कैसे शुरू करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top