Inshorts Success Story: College छोड़ इस सख्श ने Facebook Page से बना डाली करोड़ो की Company, पढ़े पूरी कहानी!

Inshorts Success Story: Startups की दुनिया में भारत तेजी से आगे बढ़ता हुआ जा रहा है, आज हमारे देश में 100 से अधिक Unicorn Startups बन चुके हैं, यानी हमारे देश 100 से अधिक Startups कि  Value 100 करोड़ से अधिक है।

Inshorts Success Story
Inshorts Success Story

आज हम Startups की दुनिया से आपके लिए एक ऐसे सख्श की कहानी लेकर आए हैं जिसने IIT College से Dropout लेकर सिर्फ Facebook Page की मदद से एक करोड़ो की Company खड़ी कर दिखाई है। यहां पर हम Inshorts Company के Founder Azhar Iqubal के बारे में बात कर रहे है।

Azhar ने Facebook Page की मदद से Inshorts Company शुरू की थी, जिसकी Value आज 3700 करोड़ से अधिक है। आज के इस Post में हम Inshorts Success Story के बारे पढ़ेंगे और जानेंगे कि कैसे Azhar ने Facebook की मदद से इतनी बड़ी Company बना डाली है।

 

Inshorts Success Story की शुरुवात

Inshorts Company को साल 2013 में IIT College में पढ़ रहे 3 दोस्त Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay Arunav ने मिलकर एक Facebook page द्वारा शुरू किया था। Facebook Page पर अच्छा Response मिलने के कारण इन्होंने Inshorts की Application भी लोगो के लिए बना दी थी ताकि लोग इनके Service का इस्तमाल आसानी से कर सके।

Inshorts Success Story
Inshorts Success Story

तीनों दोस्तो ने Inshorts की शुरुवात इसलिए कि थी क्योंकि साल 2013 के पास जब Internet  का इस्तमाल पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा था तब लोगो ने Internet  पर दुनिया की खबरे पढ़नी शुरू कर दी थी, पर वो News बहुत बड़ी बड़ी लिखी होती थी। जिसे लोगो को पढ़ने में काफी समय लग जाता था।

 

Inshort founders

इसी समस्या को खत्म करने के लिए Azhar Iqubal ने अपने दोस्तो के साथ Inshorts Platform की शुरुवात की। Inshorts Application पर आपको दुनिया की सभी खबरे सिर्फ 60 words में मिल जाती हैं, जिससे आप कोई भी News आसानी से कम समय में ही पढ़ पाते है।

 

इतने लोग करते हैं Inshorts का इस्तमाल

आज के समय में Inshorts Media Industry में एक ऐसी Company बन चुकी हैं, जिसका नाम सभी जानते है। इनकी Application पर अभी तक कुल 10 Million से ज्यादा के downloads हो चुके है। Reports के अनुसार Inshorts Platform को इस्तमाल करने वालो के संख्या 50 Million से ज्यादा की हैं जो Inshorts पर Active रहते है।

 

Inshorts-application

Inshorts ने आज के Reels और Shorts वाले समय में बड़ी बड़ी खबरों को सिर्फ 60 words में देकर आज के Generation के लोगो की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया है।

 

आज बन चुकी हैं 3700 करोड़ की Company

Company के तीनों Founder Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay Arunav की मेहनत के कारण आज Inshorts Company की Value 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई है।

 

View this post on Instagram

आपकी जानकारी के लिए हम यह भी बता दें कि Inshorts Company के काम और उनके भविष्य के Plans को देखकर Startup निवेशकों ने इन्हे साल 2013 में पहली funding दी थी, और अभी तक कुल 6 राउंड में इस Company को 119 Million Dollar की funding मिल चुकी हैं, जिसके कारण आज इस Company की Valuation 3700 करोड़ रूप से ज्यादा की बन चुकी है।

Inshorts Success Story
Inshorts Success Story

Inshorts Success Story Overview

Article Title Inshorts Success Story
Startup Name Inshorts Medialab Private Limited
Founder Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha And Anunay Arunav
Homeplace Uttar Pradesh, India
Inshorts Revenue(FY 2022) $18.9 Million
Official Website inshorts.com

 

हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको Inshorts Success Story के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर Share करें ताकि उन्हें भी Inshorts Success Story के बारे में पता लग सके। ऐसे ही ओर भी Startups और Business की कहानिया पढ़ने के लिए हमारे Website के Business Page को जरूर देखे।

 

FAQs –

Inshorts Company के Founder कौन हैं?

Ans. Inshorts Company को साल 2013 में IIT College के 3 दोस्तों द्वारा शुरू किया गया था और ये तीनो ही इस Company के Founders है। 

Q.2 Inshorts Company क्या करती हैं?

Ans. Inshorts Company एक News Aggregator Company हैं, जो News को सिर्फ 60 words में आपके लिए प्रस्तुत करती है।

 

इन्हे भी पढ़े –

Desi Girl Priyanka Chopra: पति निक जोनास के साथ रोमांस करते नजर आई प्रियंका चोपड़ा, Romantic Picture हुई वायरल

Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!

Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!

बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20000 ( best camera phone under 20000)

Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व

आयुष्मान भारत योजना | Ayshman Bharat Yojana

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? | How To Earn Money From Share Market

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top