Honda SP 125: अगर है 10 हजार रुपए तो ले जाइए यह ताबड़तोड़ Bike, देखते ही हैरान रह जाओगे

Honda SP 125: Honda SP 125 एक बहुत शानदार Bike है यह Bike अपने शानदार माइलेज प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आती रहती है. Bike 125 सीसी के Segment में आने वाली एक बहुत लाजवाब Bike है जिसे भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद भी किया जाता है. और यह Bike Indian market में तीन Variants के साथ उपलब्ध है. और इस समय Company द्वारा इसके नए EMI Plan जारी कर दिए गए हैं. आगे Honda Shine 125 की और जानकरी दी गयी है। 

Honda SP 125 EMI Plan
Honda SP 125 EMI Plan

Honda SP 125

Honda SP 125 On Road Price

अगर इस Bike के Price की बात करें तो यह एक कम बजट में आने वाली लाजवाब Bike है इस Bike के पहले Variants की Price 1,00,521रुपए है. और इसमें disc Variants की Price 1,04,887 रुपए है. इस Bike के Support एडिशन Variants की Price 1,05,487 रुपए ऑन रोड दिल्ली Price है.और उसके साथ ही इस Bike का कुल वजन 116 किलो है। 

 

Honda SP 125 EMI plan

अगर इस Bike को आप खरीदना चाहते हैं तो इसे नगद खरीदने के लिए इसकी Price 1,05,487 रुपया ऑन रोड दिल्ली Price है. और अगर इस Bike को आप कम EMI Plan के साथ खरीदना चाहते हैं तो इसमें 10000 रुपए की down Payment करके अगले 36 महीना के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 2,868 रुपए प्रति महिना की Installment बनवा सकते है।

Honda SP 125 EMI Plan
Honda SP 125 EMI Plan

Honda SP 125 Feature list

Honda SP 125 के Feature की बात करें तो इस Bike में बेहद शानदार Feature जैन दिए जाते हैं जैसे एक Analog Speedometer,Digital Instrument Console,Digital Odometer,Digital Speedometer, समय देखने के लिए Clock, Silent Start with ACG,5 गियर बॉक्स, Eco Indicator Tail Light, LED headlight, Dual service indicator जैसे Function दिए जाते है।

Category Features
Speedometer Digital
Odometer Digital
Additional Features (Variant) Silent Start with ACG, Eco Indicator
Seat Type Single
Body Graphics Yes
Clock Yes
Passenger Footrest Yes
Average Fuel Economy Indicator Yes
Distance to Empty Indicator Yes
Braking Type Combi Brake System
Service Due Indicator Yes
Fuel Gauge Digital
Pass Switch Yes
Engine Kill Switch Yes

 

Honda SP 125 EMI Plan
Honda SP 125 EMI Plan

Honda SP 125 Engine 

इस Bike के इंजन की बात करें तो Honda SP में 123 सीसी का 4 Stroke का liquid Cooled SI इंजन दिया जाता है. और इसकी Max torque 10.9 Nm @ 6000 rpm की torque Peak पावर Generate करके देता है. इस इंजन के साथ इस Bike की Top Speed 106 किलोमीटर की बताई गई है। 

 

Honda SP 125 suspension and brake

अगर इस Bike के Suspension और Break की बात करें तो इसमें सामने की ओर Telescopic fork Suspension पीछे की तरफ Hydraulic टाइप Suspension का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा Break System के लिए आगे की ओर डिस्क Break और पीछे की तरफ ड्रम Break के साथ इसको जोड़ा गया है।

 

Honda SP 125 Rivals 

इस Bike का मुकाबला Indian market में Honda shine 125 और TVS Raider जैसे Bike से होता है। 

Honda SP 125: आज के इस Post में आपको Honda SP 125 के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको Honda SP 125 के बारे में सारा जानकारी प्राप्त हो गया होगा। अगर ये Post आपको पसन्द आया तो इसको Social media पर Share ज़रूर करिएगा। और ऐसे ही Post को अपने Mobile Phone पर पढ़ने के लिए Richlifeline.com पर बने रहिए।

इन्हे भी पढ़े –

Desi Girl Priyanka Chopra: पति निक जोनास के साथ रोमांस करते नजर आई प्रियंका चोपड़ा, Romantic Picture हुई वायरल

Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!

Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!

बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20000 ( best camera phone under 20000)

Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व

आयुष्मान भारत योजना | Ayshman Bharat Yojana

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? | How To Earn Money From Share Market

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top