Dunki Movie Review 2023: शाहरुख खान की नई मूवी Dunki थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है । जैसा कि शाहरुख खान का इस साल का ट्रेंड रहा है जहां उन्होंने दो मूवीज रिलीज करी हैं और दोनों ही ब्लॉकबस्टर गई हैं, तो इसीलिए उनकी साल की तीसरी और आखिरी फिल्म के लिए लोग अपने आप ही उत्साहित हैं ।
अगर आप Dunki मूवी देखने जा रहे हैं, तो आपको एक बात ध्यान में रखनी होगी कि ये पिक्चर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट करी है । ये वही राजकुमार हिरानी हैं जिन्होनें मुन्नाभाई, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, पीके, संजू जैसी फिल्में बनाईं हैं । उनकी फिल्मों में एक गौर करने वाली बात यह है कि वे सुपरस्टार पर कम और कहानी पर ज्यादा भरोसा करते हैं । आपको इस फिल्म में भी मैन कैरेक्टर के अलावा भी कई पात्र देखने को मिल जाएंगे और उनकी भी कहानी आपको दिखाई जाएगी ।
Dunki Movie Review
Dunki की कहानी क्या है ?
इस Film की कहानी यह है कि पंजाब के एक गांव में 5 दोस्त रहते हैं । ये पांचों लंदन जाना चाहते हैं और लंदन जाने का इन पांचों का अपना एक अलग मकसद है । लंदन जाने के लिए उनके पास अंग्रेजी का टेस्ट देना ही सबसे सरल रास्ता होता है । इसके बाद रिजल्ट आता है और वे सब मजबूरी में Dunki मारकर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं । इतने पार्ट में विक्की कौशल का परफॉर्मेंस आपको अच्छा लगेगा । उनसे तो वैसे भी यही उम्मीद की जाती है कि वे अपना रोल अच्छे से ही निभाएंगे लेकिन इस मूवी में वे हर बार अपना काम बखूबी करते हैं ।
Dunki फिल्म के पहले हाफ की सबसे बड़ी हाईलाइट विक्की कौशल ही होंगे क्योंकि तब तक Dunki एक कॉमेडी फिल्म जैसी ही प्रतीत होती है । साथ ही, अभी तक मेन कैरेक्टर शाहरुख खान अभी तक अपने गांव में ही इंग्लिश सीख रहे होते हैं ।
इस पिक्चर का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है और प्रभावित करता है । अब बात करते हैं शाहरुख खान की । पूरी फिल्म में उन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन उनका असली टैलेंट दूसरे हाफ में सामने आता है जब इमोशन का थोड़ा तड़का लगाया जाता है । अगर तुम शाहरुख खान के फैन हो और उनकी पिछली दो एक्शन मूवीज आपने देखी हैं, तो इस मूवी में शाहरुख खान आपको बिलकुल अलग ही अंदाज में देखने को मिलेंगे ।
Vivek Bindra: विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर का जीवन परिचय on Chaudhary Charan Singh: आखिर क्यों कहा जाता है चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा, जानिए उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से
Dunki Movie Review
इस फिल्म का दूसरा हाफ Dunki पर फोकस करता है । Dunki मतलब अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके दुसरे देश जाना । यही Dunki मारकर इंडिया से इंग्लैंड जाने में कितनी कठिनाई होती हैं, कैसे जाते हैं और क्या क्या सहना पड़ता है, उसका पूरा प्रोसेस इतना लंबा हो जाता है जिसके ऊपर एक और मूवी बन सकती है । लेकिन उसे एक गाने के अंदर ही निकल दिया गया । इसी हाफ में Dunki मूवी अपने सारे इमोशंस बाहर लाती है और बहुत सी बातें दिल को भी छू जाएंगी । राजकुमार हिरानी ने इस मूवी में इमोशंस का बहुत अच्छा तड़का लगाया है ।
क्या रह गयी कमी?
अगर एक कमी की बात करें तो वो यह होगा कि राजकुमार हिरानी अपनी पिछली फिल्मों के लेवल का इमोशन नहीं जोड़ पाए हैं । लेकिन इसमें उनकी गलती नहीं है क्योंकि उन्होंने अपना लेवल ही बहुत ऊपर सेट करा है । जिस लेवल पर Dunki मूवी इमोशन लेकर आई है उतना भी आजकल की फिल्में नहीं ला पाती हैं ।
तो आखिर में बात करें तो यह मूवी काफी अच्छी है । कई सीन्स में आपको बहुत हंसी और मजा आयेगा तो कुछ आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे । और तो और आप अपने परिवार के साथ भी ये मूवी देखने जा सकते हैं ।
1st Day Box Office Collection
$3.3 million only
Dunki Movie Cast & Crew
Cast
Shahrukh Khan
as Hardayal Singh
Taapsee Pannu
as Manu
Vicky Kaushal
as Sukh
Boman Irani
as Gulat
Vikram Kochhar
as Buggu Lakhanpal
Anil Grover
as Balli
Dia Mirza
Satish Shah
Jyoti Subhash
Crew
Director |
Rajkumar Hirani |
Story |
Abhijat Joshi |
Music |
Pritam Chakraborty |
Editor |
Rajkumar Hirani |
Producer |
Rajkumar Hirani, Gauri Khan |
Production |
Raj Kumar Hirani Films, |
Singer |
Sonu Nigam |