Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen: डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen: डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen: डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen: डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: पैसा अच्छा खासा है और उसे लगाकर एक अच्छा खासा पैसा कमाना भी चाहते हैं। एक बेहतरीन बिजनेस की तलाश है जिसमें हमें काफी ज्यादा मुनाफा हो सके एक दिन का तो मुझे लगता है कि नाइट क्लब या डांस बार या साधारण भाषा में बोला जाए तो डिस्को से बेहतर बिजनेस और कोई नहीं हो सकता। हालांकि इसमें आपको जिम्मेदारियां भी काफी बड़ी मिलती हैं। एक बड़ा स्टाफ बेस होता है, जिसको आपको संभालना होता है। उसके बाद पैसा भी आपका काफी ज्यादा लगेगा। 

इसमें काफी सारे लाइसेंस के लिए आपको अप्लाई करना पड़ेगा तो उसमें भी काफी ज्यादा समय लगता है। एक बार अगर आप इसे स्टार्ट कर लेते हैं तो प्रॉफिट भी काफी ज्यादा बड़ा होता है। फिलहाल आज के इस लेख में हम पूरी डिटेल्स जानने वाले हैं कि डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें? Disco Club Ka Business में कितना प्रॉफिट आपको होने वाला है, कितना इन्वेस्टमेंट आपको करना पड़ेगा, कौन कौन से लाइसेंस लेने पड़ेंगे। ऐसी ही बहुत सारी चीजें तो Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। 

डिस्को क्लब का बिज़नेस में लाइसेंस।

चलिए सबसे पहले Disco Club Ka Business में लाइसेंस की बात कर लेते हैं क्योंकि इसी में लोगों का काफी ज्यादा समस्या रहता है। लाइसेंस की अगर हम बात करें तो यहां आपका एक लाइसेंस या एक परमीशन से काम नहीं चल जाएगा। आपको कई सारे डॉक्यूमेंट्स रेडी करवाने होते हैं जिनमें सबसे मुख्य है कि आपको सबसे पहले तो फूड लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त आपको पुलिस परमिट लेना होगा, फायर डिपार्टमेंट से परमिट लेना होगा आदि। 

आपको सोसाइटी सर्टिफिकेट या नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा कि आपके आस पास को कोई ऑब्जेक्शन नहीं है की आप इस तरीके का बिजनेस उनके आसपास स्टार्ट कर रहे हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट से आपको परमिट रूम लाइसेंस लेना पड़ेगा, जिसके लिए आपको काफी ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। ये चार्ज आपको हर साल देना पड़ेगा। मतलब हर साल आपको इसे रिन्यू करवाना पड़ेगा। यह चार्ज छोटा मोटा नहीं होता है। 

यह आपके शहर की आबादी पर डिपेंड करता है। अगर आप लखनऊ जैसे सिटी में इसे स्टार्ट करते हैं तो कम से कम 6 से 7 लाख रुपए तो आपका लगेगा ही लगेगा फिक्स है। वो पूरी तरीके से आबादी पर डिपेंड करता है। जितनी अधिक आबादी होगी, उतना अधिक पैसा लगेगा। जितनी कम आबादी होगी उसी हिसाब से कम लगेगा और मिनिमम भी अगर हम जाएंगे तो 60,000 से नीचे कोई ऑप्शन नहीं रहता है आपके पास। 

डिस्को क्लब का बिज़नेस में जगह का चयन।

Disco Club Ka Business में एरिया की बात करें तो एरिया यहां पर आपका पूरी तरीके से प्रीमियम होना चाहिए। इस बात का को ध्यान रखना है। एरिया ऐसा होना चाहिए जहां रात में भी सड़कें चलती फिरती हैं। आप किसी बड़े सिटी में अगर इसे स्टार्ट करते हैं तो आपको पता होगा। सपोस में लखनऊ में जाता हूं तो लखनऊ में फोनिक्स ब्लासियो और गोमती नगर में स्थित है। 

तो ऐसे एरिया में आपको स्टार्ट करना है जहां पर भीड़ अच्छी खासी लगी रहे हमेशा आते जाते लोग रहें। प्रीमियम एरिया भी होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि आप स्लम एरिया या फिर रूरल एरिया में से स्टार्ट कर रहे हैं तो लोग रीच नहीं कर पाएंगे वहां तक वैसे में आपका बिजनेस प्रॉपर नहीं चल पाएगा। यह एक काफी महंगा बिजनेस है। 

इसमें लोग भी आएंगे, वो लोग भी महंगे होंगे। तो उसी हिसाब से आपको अपना एरिया सिलेक्ट करना होगा।  एरिया में आपको एक चीज का और खास ध्यान रखना है कि आपके आसपास 100 मीटर के एरिया में कोई भी मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च या इसके अतिरिक्त कोई भी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान वगैरह नहीं होना चाहिए। 

Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen: डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen: डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

डिस्को क्लब का बिज़नेस खोलने के लिए कितना एरिया चाहिए।

एरिया कम से कम 1 से 2 हज़ार स्क्वायर फीट होना चाहिए क्योंकि आप केवल और केवल उसमें डांस बार नहीं बनाएंगे। उसमें आपका एक रेस्टोरेंट भी होगा, बार भी होगा, डांस फ्लोर अलग होगा और इसी के साथ में आपको पार्किंग भी देनी पड़ेगी। तो मुख्य बात यह है कि अगर आप ऐसे बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं तो उसके लिए आपको एक बड़ा पार्किंग स्पेस भी देना पड़ेगा। 

जो लोग भी आएंगे उनमें से मैक्सिमम लोग फोर व्हीलर से आएंगे और जब फोर व्हीलर से आएंगे तो पार्किंग मस्ट है। अगर आपको सबकुछ ग्राउंड फ्लोर पर ही रखना है तो वैसे में आपको कम से कम 4000 से 5000 स्क्वायर फीट एरिया भी लग सकता है। वह डिपेंड करता है कि आप कितना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं और कितना बड़ा इसको स्टार्ट कर रहे हैं।

डिस्को क्लब का बिज़नेस में ध्यान देने वाली बाते।

Disco Club Ka Business में आपको अपने इंटीरियर पर खर्चा करना होगा। इंटीरियर मतलब आपको एक रेस्टोरेंट प्रॉपर बनाना होगा। नीचे पार्किंग स्थल पूरा प्रॉपर बनाना होगा, अपना डीजे सेटअप लगाना होगा, लाइट्स लगानी होंगी। उसके अलावा आपको स्टाफ को भी अरेंज करना होगा। स्टाफ में आपका शैफ होंगे, वेटर होगा, मैनेजर होगा और इसके अतिरिक्त जो सबसे जरूरी चीज है, बाउंसर्स होंगे। 

आपके पास कम से कम 15 से 20 लोगों की एक टीम चाहिए प्रॉपर जो कि बार को मैनेज कर सके। क्योंकि अकेले आपके बस की नहीं है। चार पाँच लोग अगर मिलकर भी आप सोच रहे हैं कि चला लेंगे एक डांस बार को तो यह संभव नहीं है 

डिस्को क्लब का बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट।

अगर आप 4000 से 5000 स्क्वायर फीट एरिया में Disco Club Ka Business स्टार्ट कर रहे हैं तो मिनिमम इन्वेस्टमेंट हम यहां पर ₹40 लाख मानकर चलते हैं। अगर आप एक प्रॉपर डिस्को स्टार्ट कर रहे हैं तो और इसमें अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो वह भी पूरी तरीके से सेल पर डिपेंड करता है। कितना कस्टमर बेस आपके पास है उस पर डिपेंड करता है। आप किस टाइप के सिटी में हैं उस पर डिपेंड करता है। 

मतलब अगर हम आसान भाषा में बोलें तो एंट्री फीस में भी आपको काफी पैसा मिलता है। मतलब एंट्री फीस में आपको एक व्यक्ति का अगर आपने हजार रुपया रखा है वह डिपेंड करता है सिटी वाइज। कुछ सिटीज में ऐसा होता है कि एंट्री का पर पर्सन का दो हज़ार या तीन हज़ार होता है। कुछ सिटीज में ऐसा होता है कि एक हज़ार होता है। हम लखनऊ का एग्जाम्पल लेते हैं तो लखनऊ में एक व्यक्ति के एंट्री का एक हज़ार रुपया बनता है। 

तो उस हिसाब से अगर उनके वहां केवल 50 लोग ही आएं तो 50,000 हो गया। उसके अतिरिक्त वह गाड़ी अपनी पार्किंग करेंगे, उसका पैसा होगा, अंदर जाएंगे, वह कुछ खाएंगे पीएंगे, ड्रिंक करेंगे तो उसके पैसे होते हैं। तो उन सारी चीजों को अगर हम कैलकुलेट करते हैं तो आप आसानी से 70,000 से 80,000 रुपए एक दिन का निकाल सकते हैं।

Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen: डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen: डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

इसे भी पढ़े।

नाइट क्लब कैसे खोलें? [निवेश, कदम और अधिक]

FAQ: (Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen)

प्रश्न: डिस्को क्लब शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट पड़ता है?

उत्तर: डिस्को क्लब शुरू करने के लिए आपको 40 से 50 लाख तक का इन्वेस्टमेंट पड़ता है।

 

प्रश्न: डिस्को क्लब शुरू करके कितना कमा सकते हैं?

उत्तर: डिस्को क्लब शुरू करके आप महीने का लाखों रुपया तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं।

 

प्रश्न: डिस्को क्लब का बिजनेस कहां शुरू करना चाहिए?

उत्तर: डिस्को क्लब का बिजनेस बड़े शहरों में शुरू करना चाहिए जहां की आबादी अधिक हो।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको विस्तार से यह बताया है कि डिस्को क्लब का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों बड़े-बड़े शहरों में डिस्को का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आप एक ऐसे शहर में रहते हैं जहां की आबादी अधिक हो और आपके पास एक अच्छा बजट है तो आप डिस्को क्लब का बिजनेस शुरू करके बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen के लिए ऊपर दिए गए लेख को बहुत ध्यान से पढ़ें। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़े।

College Ke Students Ke Liye 5 Sabse Best Business Idea: कॉलेज के छात्रों के लिए 5 सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया।

ऑडियो प्रचार का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे और ऑडियो प्रचार से पैसे कैसे कमाए?

वेब डेवलपमेंट क्या होता है, वेब डेवलपर कैसे बने और वेब डेवलपमेंट से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top