Computer Repairing Business Kaise Shuru Karen: कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों वर्तमान समय में Computer Repairing Business काफी फायदेमंद हो सकता है। आजकल के दौर में, छोटे या बड़े व्यापार में, कंप्यूटर का इस्तेमाल होता ही है। अधिकांश घरों में भी कंप्यूटर और लैपटॉप होते हैं। इसलिए, इस बिजनेस में अच्छा संभावना है।
भारत में लॉकडाउन के बाद इसका मांग बहुत बढ़ गया है क्योंकि लॉकडाउन में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे जिसमें कंप्यूटर और लैपटॉप की जरूरत पड़ती थी। लॉकडाउन में और भी ऐसे कई तरीके निकाले जिसके द्वारा लोग घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। इन कारणों के चलते भारत में लैपटॉप और कंप्यूटर की मांग बहुत बढ़ गई है।
ऐसे में यह आम बात है कि कंप्यूटर भी एक मशीन है जो कभी न कभी जरूर बिगड़ता है और उसे बनाने की जरूरत पड़ती है। छोटे-छोटे व्यवसाय या घर में इस्तेमाल हो रहे कंप्यूटर या लैपटॉप अगर बिगड़ते हैं तो उसे बनाने के लिए दुकान में ही दिया जाता है। ऐसे में आप कंप्यूटर या लैपटॉप रिपेयरिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको Computer Repairing Business Kaise Shuru Karen से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस क्या है?
Computer Repairing Business एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें खराब, टूटा और कई समस्याओं से ग्रस्त कंप्यूटर या लैपटॉप की मरम्मत और उनका निवारण किया जाता है। सीधी बातों में कहा जाए तो अगर कोई भी लैपटॉप या कंप्यूटर खराब हो जाता है और चल नहीं पाता है उसे ठीक किया जाता है। इसमें आप कंप्यूटर के हार्डवेयर,सॉफ्टवेयर या नेटवर्क कई तरीके के समस्याओं को ठीक कर सकते हैं।
साथ ही आप कंप्यूटर और लैपटॉप के नये पार्ट्स भी रख सकते हैं जिसे आप टूटे-फूटे कंप्यूटर में लगा सकते हैं। वर्तमान में अधिकतर सभी लोगों के पास कंप्यूटर और लैपटॉप होता ही है क्योंकि धीरे-धीरे सभी चीज है ऑनलाइन होते जा रही है। ऐसे में उन लोगों को कंप्यूटर और लैपटॉप की सर्विसिंग करानी होती है और इसी काम को Computer Repairing Business कहते हैं।
कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कई तरह की जानकारी और प्रक्रियाओं से गुजरने पड़ती है, ऐसे में नीचे हमने सभी चीजों का वर्णन विस्तार से किया है जिसके बारे में आप जानकर Computer Repairing Business शुरू कर सकते हैं।
कंप्यूटर/ लैपटॉप रिपेयरिंग का काम सीखे।
आपको Computer Repairing Business का काम शुरू करने से पहले इसके बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। अगर आपको पहले से ही कंप्यूटर रिपेयरिंग काम आता है तो अच्छा बात है लेकिन आपको कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम नहीं आता है तो आप किसी भी सरकारी या निजी संस्था में जाकर या सीख सकते हैं।
अभी के समय में सरकारी एजेंसी लघु उद्योग नियम द्वारा कई तरह के कोर्स चलाए जाते हैं जिसमें आपको कंप्यूटर या लैपटॉप रिपेयरिंग के बारे में बताया जाता है। NSIC लैपटॉप रिपेयरिंग कोर्स के लिए 12000 शुल्क रखा है। इस कोर्स को दसवीं पास कोई भी ज्वाइन कर सकता है। इस कोर्स की अवधि 120 घंटे है जिसमें आपको सब सिखाया जाएगा।
किसी कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर में काम करके।
कंप्यूटर रिपेयरिंग या लैपटॉप रिपेयरिंग के बारे में जानने और इसका कोर्स करने के बाद आपको तुरंत इसका बिजनेस नहीं शुरू करना चाहिए। Computer Repairing Business शुरू करने से पहले आपको कंप्यूटर दुकान या सेंटर में काम करना चाहिए जिससे आपको कई तरह के अनुभव और ज्ञान मिलते हैं।
और साथ ही आपको व्यवसाय संबंधित सभी जानकारी भी प्राप्त होती है। साथ ही आपको सभी चीजों के कीमतों के बारे में भी पता चलेगा जिससे आप अच्छे से समझ पाएंगे। इसलिए आपको कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम जानने के बाद किसी दुकान या सेंटर में काम करना चाहिए।
बिजनेस लोकेशन का चुनाव करें?
इस बिजनेस को खोलने के लिए लोकेशन भी एक बहुत बड़ा मायने रखता है। इस बिजनेस में आप ऐसे जगह का चुनाव कर सकते हैं जहां छोटे-छोटे कंपनियां स्थापित हो या आप आवासीय क्षेत्र एवं व्यवस्था क्षेत्र की बराबर दूरी पर Computer Repairing Business खोल सकते हैं।
यह स्थान इसलिए ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि बरे कंपनियां दो अपना काम आईटी डिपार्टमेंट को दे देते हैं लेकिन छोटे-छोटे कंपनी और घर में यूज होने वाला कंप्यूटर दुकान में ही लाकर बनाया जाता है। Computer Repairing Business खोलने के लिए आपको 100-200 स्क्वायर फीट कि जगह की जरूरत पड़ सकती है।
बिजनेस रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस:
अगर आप छोटे स्तर पर Computer Repairing Business खोलना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन आपका व्यापार का सालाना टर्नओवर दी गई छूट से अधिक हो जाता है तो आपको जीएसटी पंजीकरण का आवश्यकता पड़ सकती है। इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आप अपनी सर्विस छोटी या बड़ी कंपनियां को दें तो आपको अपने बिजनेस का प्रॉपरिटोरशिप ओनरशिप के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।
कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस में अब कौन कौन सा सर्विस देंगे।
Computer Repairing Business में सबसे पहले आपको यह यूज करना होगा कि आप अपने ग्राहकों को किन-किन विभिन्न सर्विस ऑफर करेंगे। आप अपने ग्राहकों को कंप्यूटर रिपेयरिंग का सर्विस तो देंगे ही लेकिन आप इसके साथ उन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर सपोर्ट, एंटीवायरस, हार्डवेयर, बैकअप सर्विस, इंस्टॉल करने की सर्विस भी सप्लाई कर सकते हैं। इसलिए इस बिजनेस में आपको सबसे पहले यह भी सुनिश्चित करना होता है कि आप अपने ग्राहकों को कौन सी सर्विस देना चाहते हैं और उसके लिए आप पहले से ही सभी उपकरणों का उपाय कर सके।
इसे भी पढ़े।
मैं अपना खुद का कंप्यूटर मरम्मत व्यवसाय कैसे शुरू करूँ?
उपकरण एवं पुर्जे खरीदें।
Computer Repairing Business खोलने से पहले आपको कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाने वाले सारी पूंजी और टूल्स को खरीद लेना चाहिए। अगर आपको यह बिजनेस आता है या आपने इसे सीखा है तो आपको यह पता होगा कि Computer Repairing Business में कौन-कौन सी पुर्जे जरूरी होते हैं और यह पुर्जे कहां उचित दामों पर मिलते हैं। साथ ही आप इन उपकरणों और पूर्वजों को ठोक दाम पर या कम दाम पर एक साथ उठाकर अपने दुकान में अच्छे दाम पर भेज सकते हैं। साथ ही आप एक सप्लायर भी रख सकते हैं जो आपके जरूरत के सामानों को समय पर सप्लाई कर दे।
मार्केटिंग है जरूरी।
दोस्तों अगर आपने Computer Repairing Business खून लिया है और आपको ग्राहकों की कमी है तो इस दुविधा का समाधान आपको खुद करना होगा। इसके लिए आपको इस बिजनेस का मार्केटिंग करना जरूरी होता है जिससे आपके बिजनेस के बारे में अधिक लोगों को जानकारी मिले। मार्केटिंग करने के लिए आप अपने इस बिजनेस का पोस्टर जगह-जगह पर टांग सकते हैं जिसे देखकर लोग आपके दुकान में आएंगे। साथ ही आप छोटे-छोटे कंपनियों में जाकर उन्हें अपना सर्विस दे सकते हैं।
FAQ: (Computer Repairing Business Kaise Shuru Karen)
Q: कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस क्यों करना चाहिए?
Ans: आजकल के जमाने में सभी लोगों के पास कंप्यूटर और लैपटॉप होता है जो खराब होते हैं, उन्हें बनवाने के लिए वह दुकान में जरूर आते हैं और इसलिए आप कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस खोल सकते हैं। इसमें आपको काफी फायदे होंगे।
Q: कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस खोलने के लिए कितना जगह चाहिए?
Ans: कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस खोलने के लिए 100-150 स्क्वायर फीट जगह चाहिए।
Q: कंप्यूटर रिपेयरिंग काम कहां से सीखे?
Ans: कंप्यूटर रिपेयरिंग काम सीखने के लिए आप कई तरीके के कोर्स कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों कंप्यूटर रिपेरिंग बिज़नेस आने वाला फ्यूचर है। समय के साथ कंप्यूटर की इस्तेमाल और बढ़ती ही जाएगी और ऐसे में आपका इस बिज़नेस में हाथ जरूर आजमाना चाहिए। इसलिए आप जरूर से कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिज़नेस को स्टार्ट किजीये अगर आप लाखो रुपया का मुनाफा कमाना चाहते हैं। अगर आपको कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिज़नेस स्टार्ट करने से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट में जरूर पूछे। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद दोस्तों।
इन्हें भी पढ़े।
5 Sabse Best Evergreen Business Ideas: 5 सबसे बेस्ट एवरग्रीन बिजनेस आइडिया।
Kheere Ki Kheti Ka Business Kaise Shuru Karen: खीरे की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Velvet Pencil Business Kaise Shuru Karen: वेलवेट पेंसिल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Homeopathic Clinic Ka Business Kaise Shuru Karen: होम्योपैथिक क्लीनिक का बिज़नेस कैसे शुरू करें?