Chaudhary Charan Singh, PV Narasimha Rao और Dr. Swaminathan को भारत रत्न सम्मान

Prime Minister नरेंद्र Modi ने Friday को Announcement की कि पूर्व Prime Ministers P V Narasimha Rao और Chaudhary Charan Singh के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक M S Swaminathan को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

पूर्व Prime Minister Chaudhary Charan Singh, P V Narasimha Rao और मशहूर वैज्ञानिक M S Swaminathan को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा। Prime Minister Narendra Modi ने खुद ‘X’ पर Post के जरिए यह जानकारी दी है। Prime Minister ने कहा कि Chaudhary Charan Singh ने Farmers के अधिकार और उनके Welfare के लिए अपना पूरा जीवन Dedicated कर दिया था। 

Chaudhary Charan Singh, PV Narasimha Rao और Dr. Swaminathan को भारत रत्न सम्मान
Chaudhary Charan Singh, PV Narasimha Rao और Dr. Swaminathan को भारत रत्न सम्मान

एक अन्य Post में Prime Minister ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व Prime Minister P V Narasimha Rao को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। PM Modi ने कहा कि उनके Visionary leadership ने भारत को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने, देश की समृद्धि और विकास के लिए एक ठोस नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Prime Minister Modi ने एक अन्य Post में M S Swaminathan को भारत रत्न से नवाजे जाने की Announcement की। 

Swaminathan के Visionary leadership ने भारतीय कृषि को बदल दिया- PM Modi 

PM Modi ने MS Swaminathan को भारत रत्‍न देने की Announcement करते हुए कहा, “यह बेहद खुशी की बात है कि भारत Government कृषि और Farmers के Welfare में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए Dr. MS Swaminathan Ji को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है। 

उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय कृषि को Modern बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए। हम एक अन्वेषक और संरक्षक के रूप में और कई Students के बीच सीखने और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने वाले उनके अमूल्य काम को भी पहचानते हैं। Dr. Swaminathan के Visionary leadership ने न केवल भारतीय कृषि को बदल दिया है, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि भी सुनिश्चित की है। वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें मैं करीब से जानता था और मैं हमेशा उनकी अंतर्दृष्टि और Input को महत्व देता था। ” 

Government ने इससे पहले Lal Krishna Advani और Karpuri Thakur के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की Announcement की थी। Modi ने X पर कहा, “Narasimha Rao ने महत्वपूर्ण परिवर्तनों के माध्यम से India को आगे बढ़ाया और इसकी Cultural और Intellectual विरासत को भी समृद्ध किया। “

Chaudhary Charan Singh के पोते Jayant Singh इस अवसर पर एक्‍स पर कहा। । । 

बता दें कि राष्‍ट्रीय लोक दल के मुखिया Jayant Singh के दादा और Farmers के मसीहा तथा पूर्व Prime Minister Chaudhary Charan Singh को काफी समय से भारत रत्न देने की मांग उठ रही है। Finally, उन्‍हें भारत रत्‍न मिलने जा रहा है। 

PM Modi का आभार- Narasimha Rao की बेटी

पूर्व Prime Minister P। V। Narasimha Rao की बेटी एवं भारत राष्ट्र समिति (BRS) से विधानपरिषद सदस्य Vani Devi ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ के लिए अपने पिता को नामित किये जाने की Friday को सराहना की और इस निर्णय के लिए Prime Minister Narendra Modi का आभार जताया।

Vani ने कहा कि Narasimha Rao उस वक्त Prime Minister बने थे जब देश मुश्किल समय का सामना कर रहा था। उन्होंने सुधारों को लागू किया जिसकी पूरे विश्व ने सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘दलगत भावना से ऊपर उठकर Rao के योगदान को मान्यता देना और भारत रत्न प्रदान करना हमारे Prime Minister (Modi) के अच्छे मूल्यों को दर्शाता है।”

Mayawati ने Kanshi Ram को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की मांग की

बहुजन समाज Party (B J P) Supremo Mayawati ने Friday को कहा कि जिन भी Celebrities को भारतरत्न से सम्मानित किया गया उन्हें Best Wishes और Government के इस फैसले का स्वागत है लेकिन इस मामले में खासकर दलित Celebrities का तिरस्कार और उपेक्षा करना उचित नहीं। 

Mayawati ने ‘X’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”वर्तमान भारतीय जनता Party (B J P) Government ने जिन भी Celebrities को भारतरत्न से सम्मानित किया है, उनके फैसले का स्वागत है लेकिन इस मामले में खासकर दलित Celebrities का तिरस्कार और उपेक्षा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। 

Government इस ओर भी जरूर ध्यान दे। ” उन्होंने कहा, ”Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar को लंबे इंतजार के बाद V. P. Lion की Government द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के हितों में Messiah Kanshiram ji का संघर्ष भी कोई कम नहीं है। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए। “

Rao, Charan Singh, Swaminathan भारत के रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे: Congress

Congress ने PV Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh और MS Swaminathan को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार दिए जाने की Announcement के बाद Friday को कहा कि ये तीनों महान व्यक्तित्व भारत के रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे। Party महासचिव जयराम रमेश ने ‘X’ पर Post किया, “PV Narasimha Rao, Chaudhary Charan Singh और MS Swaminathan Ji भारत के रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे। 

उनका योगदान अभूतपूर्व था, जिसका हर भारतीय सम्मान करता है।” उन्होंने दावा किया, “Swaminathan Formulas के आधार पर Farmers को न्यूनतम समर्थन मूल्य का क़ानूनी दर्जा दिए जाने पर Modi Government चुप है। Prime Minister Modi की हठधर्मिता के कारण 700 Farmer Agitation के दौरान शहीद हुए, मगर Government ने Farmers के साथ Promise खिलाफी की। आज भी Farmer दिल्ली कूच के लिए तैयार बैठे हैं, मगर Government कोई सुनवाई नहीं कर रही है।”

Lal Salaam Movie Review: रजनीकांत की फिल्म “लाल सलाम” को फैंस से मिला प्यार, ब्लॉकबस्टर है फिल्म

Hanuman OTT Release: तेजा सज्जा की Movie Hanuman इस दिन OTT पर होगी रीलीज, नोट कर ले Date and Time!

Rapper Drake Video Leaked: Rapper Drake का Private Video हुआ Viral!

Article 370 Trailer: सामने आ गई Date! इस दिन Release होगी आर्टिकल 370 का Trailer

KTM Duke 200 ने चखा दिया मजा Hero Honda को,ले जाए KTM की यह आलीशान Bike

1 thought on “Chaudhary Charan Singh, PV Narasimha Rao और Dr. Swaminathan को भारत रत्न सम्मान”

  1. Pingback: Kriti Sanon Upcoming Movies: आदिपुरुष के बाद इन Movies से जबर्दस्त वापसी कर सकती हैं Kriti, List के नाम देख रह जाएंगे हैरान -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top