Chai Kulhad Banane Ka Business Kaise Shuru Karen: चाय कुल्हर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज हमारे भारत देश में हर एक व्यक्ति चाय का शौकीन है। आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, कॉलेज के बाहर सभी जगह जहां पर चाय के ठेले होते हैं वहां पर आपने भीड़ जरूर देखी होगी क्योंकि हर एक से दूसरा व्यक्ति चाय का शौकीन है और चाय जरूर पीता है।
दोस्तों अगर चाय कुल्हड़ में पीना हो तो उसका स्वाद काफी ज्यादा बढ़ जाता है। कहने का सीधा सा मतलब यह है कि अब भारत में कुल्हड़ की चाय का ज्यादा प्रचलन हो रहा है। इसीलिए Chai Kulhad Ka Business भी ज्यादा रफ्तार के साथ आगे बढ़ने की ठान ली है। दोस्तों भारत सरकार भी कुल्हड़ की चाय पर जोर ज्यादा दे रही है जिससे कि Kulhad Ka Business में रफ्तार पकड़ती जा रही है।
तो आज हम आपको कुल्हड़ के बिजनेस के बारे में पूरे जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कुल्हड़ के बिजनेस को शुरू करने के लिए क्या रॉ मटेरियल लगेगा, क्या मशीन लगेगी, साथ में रॉ मटेरियल और मशीन कहां से खरीदें, टोटल लागत कितनी होगी, कमाई कितनी होगी और क्या क्या जरूरी इंतजाम आपको करने पड़ेंगे। तो चलिए फिर शुरुआत करते हैं और इस बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी लेते हैं।
चाय कुल्हर बनाने का बिज़नेस में रॉ मटेरियल कहां लगेगा।
तो रॉ मटीरियल एक ऐसा रॉ मटीरियल है जो कि हर जगह मिल जाता है। इसमें मिट्टी रॉ मटीरियल लगेगा। साथ में गेरुआ कलर का एक कलर रहता है जो कि मिट्टी से ही बनाया जाता है। वह भी आसानी के साथ मिल जाएगा। तो मिट्टी और कलर, ये दो रॉ मटेरियल आपको लगने वाले हैं।
Chai Kulhad Ka Business में मशीन।
तो मशीन की अगर बात करें तो आप मैनुअल मशीन जो कुम्हारों के पास होती है वहां से बनवा सकते हैं या फिर इलेक्ट्रिक चाक भी उपलब्ध हैं। अब तो मार्केट में इलेक्ट्रिक चाक से आप ये कुल्हड़ बनवा सकते हैं या फिर खुद भी बना सकते हैं। 1 से 2 कुम्हार को हायर भी कर सकते हैं। तो इलेक्ट्रिक चाक मशीन की जरुरत पड़ेगी जिससे कि आपको प्रतिदिन एक हज़ार से दो हज़ार कुल्हर बना सकते हैं।
चाय कुल्हर बनाने का बिज़नेस में इन्तजाम।
तो पहला इंतजाम की बात करें तो जगह, दोस्तों अगर गांव में हो तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि खुले में अगर कुल्हड़ आपके बनेंगे तो उनको सूखने में टाइम लगता है तो अगर गांव पर वह तो भी अच्छा है नहीं तो आप एक छोटे से कमरे में भी बना सकते हैं और छत पर कुल्हड़ सूखने के लिए रख सकते हैं या फिर उनको पका सकते हैं। पकाने के बाद कुल्हड़ तैयार हो जाते हैं और जगह आप स्वयं की भी हो सकती या फिर किराए पर भी ले सकते हैं।
मिट्टी को गलाने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है। तीसरे नंबर पर बिजली या पावर कनेक्शन लेना पड़ेगा। यह डिपेंड करता है कि आपकी इलेक्ट्रिक चाक किस पावर पर चलती है, कितने वोल्टेज पर चलती है। चौथे नंबर पर आपको जरूरत पड़ेगी मैन पावर जोकि 1 से 2 मेन पावर पर आपका काम हो जाएगा। अगर आप एक इलेक्ट्रिक चाक से अगर इस बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं तो एक ही मेन पावर से काम हो जाएगा। अगर आप एक से अधिक इलेक्ट्रिक चाक से बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो 2 से 3 मैन पावर की जरूरत पड़ सकती है।
चाय कुल्हर बनाने का बिज़नेस में रॉ मटेरियल और मशीन कहां से खरीदें।
तो रॉ मटेरियल की बात करें तो एक विशेष प्रकार की मिट्टी यानि चिकनी मिट्टी होती है, जिससे कुल्हड़ बनाए जाते हैं तो वह आपको लाना पड़ेगा। मिट्टी और कलर आपको आसानी के साथ आपके लोकल मार्केट में मिल जाएंगे या फिर आप किसी गांव में जाकर भी ले सकते हैं। मशीन की बात करें तो आसानी के साथ एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह 6,000 से लेकर 30,000 तक की मशीन आपको मिल जाएगी।
Kulhad Banane Ka Business में टोटल लागत।
तो मिट्टी की अगर बात करें तो आप लोकल मार्केट से भी खरीदते हैं तो भी बहुत सस्ती मिट्टी आती है कुल्हड़ बनाने की या फिर आप गांवों में जाकर भी यह मिट्टी ले सकते हैं जो कि फ्री में आपको मिल जाएगी। कलर की बात करें तो 20 से 25 रुपए में आपके 1000 कुल्हर तक बन सकती है।
गेरुआ कलर का एक कलर आता है जो लगाया जाता है जो ज्यादा अपने स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहता है। इलेक्ट्रिक चाक की बात करें दोस्तों अभी हमने देखा है कि 6000 से लेकर 50,000 या इससे ज्यादा की इलेक्ट्रिक चाक आ सकती है। इसकी कीमत बढ़ती जाती है। अगर इसके प्रति घंटे कुल्हड़ बनाने की कैपेसिटी भी बढ़ाएं तो।
चाय कुल्हर बनाने का बिज़नेस में कमाई।
मार्केट में हर एक कुल्हड़ की अलग अलग प्राइस है जैसे कि चाय की कुल्हड़ की अगर बात करें दोस्तों तो लगभग एक कुल्हड़ आधा रुपए में आता मतलब ₹1 में बात करें तो दो कुल्हड़ आ जाएंगे। लस्सी की अगर बात करें दोस्तों तो लगभग डेढ़ रुपए में एक लस्सी का कुल्हड़ मिलता है। दूध की बात करें तो ₹1 में कुल्हड़ मिलता है। इस तरीके से दोस्तों अगर ओवरऑल देखें और 1000 कुल्हड़ भी अगर आप बनाते हैं तीनों साइज का तो आप लगभग एक कुल्हड़ पर ₹1 बचाकर ₹1,000 प्रतिदिन तक कमा सकते हैं।
अगर आपने जो 1000 कुल्हड़ दिए हैं वह मार्केट में पूरे सप्लाई बेच दिए हों तो यह रेट ज्यादा भी हो सकती है। क्योंकि अगर बात करें दूसरे शहर या दूसरे राज्य में तो वहां पर कुल्हड़ की कीमत अलग अलग है। आपने देखा होगा कि अगर आप एक कप में चाय लेते हैं तो ₹10 की है। कुल्हड़ में चाय लेने से धारक ₹5 या ₹10 बढ़ जाते हैं तो उसकी कॉस्ट भी इसी हिसाब से कुल्हड़ की रहेगी। अगर वह ₹10 बढ़ा रहे हैं तो कुल्हड़ को 2 से 3 रुपए होगी।
चाय कुल्हर बनाने का बिज़नेस में कुल्हड़ कहां बेचे।
सबसे अच्छी चीज तो ये है कि आप आपके लोकल मार्केट में बेच लें या फिर जितने भी चाय वाले सेंटर हैं जैसे रेलवे स्टेशन हो सकते हैं, बस स्टैंड पहुंच सकते हैं, हवाई अड्डे पर हो सकते हैं या फिर ऐसा क्षेत्र जहां पर चाय ज्यादा बिकती है कॉलेज के बाहर उनसे संपर्क करें और उनको अपना कुल्हड़ बेच सकते हैं।
आप अच्छी कॉस्ट पर आपने लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। इसके अलवा होलसेल मार्केट, ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे एमेजोन, फ्लिपकार्ट और इंडियामार्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़े।
Business Idea: सिर्फ 5000 रुपये में शुरू करें कुल्हड़ बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई
FAQ: (Chai Kulhad Banane Ka Business Kaise Shuru Karen)
प्रश्न: Chai Kulhad Ka Business कितने रुपया में शुरू हो सकता है?
उत्तर: चाय कुल्हड़ का बिजनेस आप आसानी से 20,000 से 30,000 तक शुरू कर सकते हैं।
प्रश्न: Chai Kulhad Ka Business शुरू करके कितना कमाया जा सकता है?
उत्तर: Chai Kulhad Banane Ka Business शुरू कर के आप आसानी से 1000 प्रतिदिन कमा सकते हैं।
प्रश्न: Kulhad Banane Ka Business के लिए क्या चीज का इस्तेमाल होता है?
उत्तर: कुल्हर बनाने में मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों Chai Kulhad Banane Ka Business Kaise Shuru Karen को कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं और मैं तो यही कहूंगा कि आप यह बिजनेस शुरू करें क्योंकि इसमें मशीन और जो रॉ मटेरियल बहुत ही आसानी के साथ हर जगह मिल जाता है लगभग 30000 से 35000 में आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। यह एक बहुत ही आसान बिजनेस है जिसे कहीं भी शुरू किया जा सकता है आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े।
Screen Printing Business Kaise Karen: स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे करें?
Train Me Pani Ka Business Kaise Shuru Karen: ट्रेन में पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Patanjali Gramin Arogya Kendra Kaise Shuru Karen: पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केंद्र कैसे शुरू करें?