Audio Prachar Ka Business Kaise Start Karen Aur Audio Prachar Se Paise Kaise Kamaye: ऑडियो प्रचार का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे और ऑडियो प्रचार से पैसे कैसे कमाए?: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Audio Prachar Ke Business के बारे में बताएँगे जिसको आप स्टार्ट कर महीना का 15,000 रूपये से लेकर 30,000 रुपया कमा सकते हैं।
इस लेख में हम लोग आज जानेंगे की Audio Prachar Ka Business Kaise Start Karen Aur Audio Prachar Se Paise Kaise Kamaye, साथ ही आप जानेंगे ऑडियो प्रचार का बिज़नेस क्या है, ऑडियो प्रचार का बिज़नेस स्टार्ट करने में कितना खर्च आता है, ऑडियो प्रचार का बिज़नेस से कितना पैसा कमा सकते हैं। तो दोस्तों ऑडियो प्रचार का बिज़नेस से जुड़ी कोई भी बातों को जानने के लिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
ऑडियो प्रचार का बिज़नेस क्या है?
आवाज के माध्यम से किसी बिज़नेस या संस्था या सर्विस का प्रचार करना ऑडियो प्रचार कहलाता है और जब कोई इन्सान इस Audio Prachar Ke Business से पैसा कमाता है तो उसे Audio Prachar Ka Business कहा जाता है। इस बिज़नेस में कंप्यूटर और माइक की मदद से ऑडियो को रिकॉर्ड कर के उसको एडिटिंग कर के अट्रैक्टिव बनाया जाता है और फिर उसे बड़े से ऑडियो टेप में प्ले किया जाता है और सहर या गावं में एक छोटे से गाड़ी के अंदर इस ऑडियो टेप को बजाते हुए पूरा घुमाया जाता है।
आपने अक्सर अपने सहर में किसी नए कोचिंग संस्था का ऑडियो प्रचार जरुर सूना होगा। साथ ही आप अपने गावं में भी किसी नए योजना के बारे में ऑडियो प्रचार के बारे में सुना होगा। अक्सर कोई सरकारी महत्वपूर्ण सुचना होती है तो सरकार ऑडियो प्रचार का ही सहारा लेती है। जैसे बिजली बिल जमा करने हेतु सरकार अक्सर ऑडियो प्रचार करती है। इसलिए ऑडियो प्रचार का इस्तेमाल कई सारी चीजों के लिए होते हैं हम लोग अब यह जानेंगे की हम लोग ऑडियो प्रचार का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे और ऑडियो प्रचार से पैसे कैसे कमाए?।
ऑडियो प्रचार का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए क्या – क्या चीजें चाहिये?
Audio Prachar Ka Business स्टार्ट करने के लिए आपको एक कमरा चाहिए, जिसमे आपका ऑफिस और स्टूडियो दोनों ही रहेगा। इसके बाद आपको एक कंप्यूटर चाहिए जिसकी मदद से आप ऑडियो को एडिटिंग कीजिये, ऑडियो एडिटिंग करने के लिए आपको ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ेगी।
इसके अलावा आपको एक माइक की जरूरत पड़ेगी जिससे की ऑडियो को रिकॉर्ड किया जाएगा और दो वौइस् डिलीवर की जरुरत पड़ेगी जो ऑडियो प्रचार की ट्यून में बोल सके। इनमे से एक मेल वौइस् ओवर चाहिए, और एक फीमेल वौइस् ओवर चाहिए। अगर हम इन सभी के खर्च की बात करें तो आपको Audio Prachar Ka Business स्टार्ट करने के लिए वौइस् ओवर को हटा कर कुल खर्च लगभग 20 से 25 हजार रूपये आएगी। जिसमे आपका कंप्यूटर और माइक का खर्च आयेगा।
ऑडियो प्रचार कैसे बनाया जाता है?
दोस्तों Audio Prachar Ka Business में ऑडियो प्रचार बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह लिखवा लेना है की प्रचार क्या करना है। आम तौर पर ऑडियो की पूरी लम्बाई 5 मिनट से लेकर 10 मिनट तक रहती है। हालाँकि बहुत सारे ऑडियो प्रचार 5 मिनट से भी कम समय के लिए और 10 मिनट से ज्यादा समय के लिए बनता है। पर एवरेज 5 मिनट का एक प्रचार होता है। इस चीज़ का उदाहरन हम एक कोचिंग का प्रचार से लेते हैं। सबसे पहले आपको एक कागज पर लिख कर दिया जाएगा की ऑडियो के माध्यम से कैसे प्रचार करना है।
उसके बाद आपको दो वौइस् ओवर को खोजना पड़ेगा। आप अपने नाजिदिकी दोस्त या जान पहचान वाले में से किसी से वौइस् ओवर करवा सकते हैं। या फिर आप खुद मेल या फीमेल में से एक वौइस् ओवर दे सकते हैं। वौइस् ओवर की रिकॉर्डिंग के बाद इसे कंप्यूटर में सॉफ्टवेर की मदद से एडिटिंग किया जाता है। एडिटिंग में कई सारे गाने और बैकग्राउंड ट्यून को सेट किया जाता है। फिर इसे ऑडियो टेप में प्ले किया जाता है।
दोस्तों अगर आप साथ में ऑडियो टेप यानी बाजा भी रखते हैं तो आपका बिज़नेस और भी चलेगा। जिसमे आपको ऑडियो टेप, एक बैटरी, एक बोलने वाला माइक की जरूरत पड़ेगी। इसमें आप किसी इ-रिक्सा या किसी टेम्पू वाले को एक दिन के लिए किराए पर ले सकते हैं और इस ऑडियो टेप की मदद से पुरे सहर में घुमा सकते हैं। इसमें आपको टेम्पू वाले को एक दिन का 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये एक दिन का किराए के तौर पर देना होता है।
ऑडियो प्रचार का बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है?
दोस्तों Audio Prachar Ka Business में सबसे पहले आपको मुनाफा ऑडियो प्रचार बनाने में होता है। एक ऑडियो प्रचार बनवाने के लिए मार्किट में चार्ज 1500 रूपये से लेकर 2500 रूपये तक है। इसके बाद अगर आप साथ में ऑडियो प्रचार बनाने के साथ – साथ ऑडियो प्रचार के जरिये पुरे सहर में घुमाने का भी कॉन्ट्रैक्ट लेते हैं तो एक ऑडियो प्रचार का पुरे दिन प्रचार करने का खर्च आप 1500 रूपये से लेकर 20000 रूपये ले सकते हैं। इन सभी खर्च को मिलाकर आप एक ऑडियो प्रचार से तकरीबन 2000 रूपये की बचत कर सकते हैं।
ऑडियो प्रचार को बनाने के लिए एडिटिंग कैसे सीखें?
Audio Prachar Ka Business में आप ऑडियो प्रचार का पूरा काम फ्री में यूट्यूब के माध्यम से सिख सकते हैं। या फिर आप ऑडियो प्रचार के किसी ऑफिस में जा कर उन्हें पैसे देकर आप ऑडियो प्रचार का काम सिख सकते हैं। ऑडियो प्रचार के लिए एडोबी ऑडिशन या ऑडेसिटी सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं। हालाँकि मैंने इस काम को यूट्यूब पर फ्री में सीखा था। तो आप भी फ्री में यूट्यूब की मदद से ही बहुत आसानी से ऑडियो प्रचार बनाना सिख सकते हैं।
इसे भी पढ़े।
FAQ: (Audio Prachar Ka Business Kaise Start Karen Aur Audio Prachar Se Paise Kaise Kamaye)
एक ऑडियो प्रचार बनाने का मार्केट में क्या चार्ज लेना चाहिए?
एक ऑडियो प्रचार बनाने का मार्किट में कम से कम 1500 रूपये चार्ज लेना चाहिए।
एक ऑडियो प्रचार का दिन भर बाजा की सहायता से प्रचार करने के लिए कितना चार्ज लेना चाहिए?
आप ऑडियो प्रचार बनवाने के आलावा अतिरिक्त चार्ज के तौर पर 1500 रूपये से लेकर 2000 रूपये चार्ज ले सकते हैं।
ऑडियो प्रचार एडिटिंग के लिए कंप्यूटर में सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर कौन सा है?
ऑडियो प्रचार बनवाने के लिए कंप्यूटर में सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर एडोबी ऑडिशन और ऍफ़ एल स्टूडियो है।
ऑडियो प्रचार बनवाने में कितना समय लगता है?
एक एक्सपर्ट इन्सान इस काम को आराम से 30 मिनट से लेकर 60 मिनट में बना सकता है।
निष्कर्ष: (ऑडियो प्रचार का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे और ऑडियो प्रचार से पैसे कैसे कमाए?)
दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप Audio Prachar Ka Business को स्टार्ट कर सकते हैं। यहां तक अगर आपके पास माइक भी नहीं है तो भी आप मोबाइल की माइक से ऑडियो प्रचार बना सकते हैं। इसके अलावा आप मोबाइल में भी ऑडियो प्रचार बना सकते हैं। आप इस बिज़नेस को समझने के लिए किसी नजदीकी ऑडियो स्टूडियो में जाकर एक बार जरूर विजिट करें। इस तरह से Audio Prachar Ka Business Kaise Start Karen Aur Audio Prachar Se Paise Kaise Kamaye लेख की मदद से अगर आप कुछ सिख पाए हैं तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े।
वेब डेवलपमेंट क्या होता है, वेब डेवलपर कैसे बने और वेब डेवलपमेंट से पैसे कैसे कमाए?
गाँव में करने लायक सबसे बेहतरीन बिजनेस आइडियाज (2024)
Gramin Bhandaran Yojana Se Lakho Rupay Kaise Kamaye: ग्रामीण भंडारण योजना से लाखों रूपए कैसे कमाए?