Aryan Khan Debut Series: शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। किंग खान के बेटे एक एड के बाद अब जल्द ही OTT Platform पर बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करने वाले है। आर्यन Stardom Series लेकर आ रहे है। Reports की मानें तो इस Series का एक हिस्सा शाह रुख खान की जर्नी को दर्शाएगा।
Aryan Khan Debut Series
HIGHLIGHTS
शाह रुख खान की जिंदगी पर आधारित होगी आर्यन की Debut Series
‘डंकी’ स्टार की जिंदगी के खुलेंगे कुछ और पन्ने
‘Stardom’ से बतौर निर्देशक आर्यन खान करेंगे डेब्यू
सुहाना खान के बाद अब फैंस शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के फिल्मी पर्दे पर डेब्यू करने का इंतजार कर रहे है। हालांकि, आर्यन पिता के नक्शे कदम पर न चलते हुए बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले है।
कुछ समय पहले जब बॉबी देओल करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में आए थे तो उन्होंने ये बताया था कि वह आर्यन की Debut Series ‘Stardom’ का हिस्सा है।
अब हाल ही में ये भी खुलासा हो चुका है कि आर्यन की ये Series किसी और की जिंदगी पर नहीं, बल्कि उनके पिता के ही शुरुआती संघर्ष पर आधारित है।
पिता शाह रुख की जिंदगी के इस राज पर से पर्दा उठाएंगे आर्यन
Bollywood life में छपी Reports के मुताबिक, आर्यन खान की Stardom की कहानी दिल्ली ब्वॉय की है, जो Industry में आकर अपनी जिंदगी के बड़े-बड़े सपनों को पूरा करता है। अपनी इस Debut Series ने आर्यन ये दर्शाएंगे कि Industry में उस Stardom तक पहुंचने के लिए उस यंग मैन को कितना Struggle करना पड़ता है।
Reports की मानें तो इस Web Series की जर्नी लोगों को कहीं न कहीं शाह रुख खान के सफर को दर्शाती है। आपको बता दें कि शाह रुख खान दिल्ली से ताल्लुक रखते है। इस Report में ये भी दावा किया गया है कि पूरी Web Series शाह रुख खान पर होगी कि नहीं, ये अभी तक Confirm नहीं है, लेकिन इसमें निश्चित रूप से शाह रुख की जर्नी का एक Part जरूर दिखाया जाएगा। बॉबी देओल के अलावा और भी कई बड़े सितारे आर्यन की Web Series ‘Stardom‘ में नजर आने वाले है।
शाह रुख खान ने बेटे के Acting में न आने की बताई थी वजह
आर्यन खान के Good looks के फैंस दीवाने है। वह चाहते थे कि पिता की तरह वह भी Acting में अपना दम दिखाए। हालांकि, शाह रुख खान ने खुद david letterman के एक Interview में आर्यन के Acting में न आने की वजह क्लियर की थी।
इन्हे भी पढ़े –
Hyundai Creta Facelift: मार्केट में धमाल मचाने आ गई है Hyundai Creta Facelift
निष्कर्ष (Conclusion) –
उन्होंने कहा, “आर्यन को पता है कि उनमें वह चीज नहीं है, जो एक Actor बनने के लिए चाहिए, लेकिन वह बहुत ही अच्छे Writer है। मुझे लगता है कि Actor बनने की जो इच्छा है, वह खुद के अंदर होनी चाहिए। मुझे लगता है कि आर्यन ने जब मुझे ये बताया था तो मुझे भी इस बात का एहसास हुआ था कि वह Actor नहीं बनना चाहते हैं”।
FAQs –
Q.1 खान का बेटा का नाम क्या है?
Ans. आर्यन खान
Q.2 आर्यन की उम्र कितनी है?
Ans. 26 वर्ष (13 नवंबर 1997)
Q.3 शाहरुख खान के पास कितनी संपत्ति है?
Ans. 760 मिलियन की दौलत के मालिक
Q.4 आर्यन की गर्लफ्रेंड कौन है?
Ans. Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan की गर्लफ्रेंड है Nora Fatehi
Q.5 आर्यन कैसे लड़का है?
Ans. आर्यन नाम की राशि मेष होती है। इनमें हिम्मत और आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है।
Pingback: Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora: शूरा खान से दूसरी शादी के बाद अरबाज खान ने मलाइका को किया Unfollow? -
Pingback: Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की! -
Pingback: Aashka Goradia Success Story: एक्टिंग छोड़ इस लड़की ने सिर्फ 2 साल में बना दी 800 करोड़ की Company! -
Pingback: Railway Stock Idea: रेलवे के इस Share के पीछे पड़ गए सभी निवेशक, Experts बोले जाएगा 125 के पार! -
Pingback: Top 6 Must-Watch Movies on OTT: रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये Movies और Series -
Pingback: Kabita Kitchen Net Worth: YouTube पर Cooking Videos बना कर यह महिला कमाती हैं करोड़ो रुपए! -