Amrit Bharat Express : दरभंगा- अयोध्या- आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन- सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हो चुका है. गत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा- अयोध्या धाम के मध्य अमृत भारत ट्रेन सहित दो अमृत भारत ट्रेन और छह वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन को हरी झण्डी दे दी गयी है.
क्या है Amrit Bharat Express की खासियत?
इसके बाद से जो यात्री बिहार से अयोध्या जाएंगे उन्हे बेहतर सुविधा का लाभ मिल पाएगा. Media से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ये ट्रेन latest और world लेवेल सुविधाओं से लेस है. ये भी अनुमान लगाये जा रहे है कि यह गरीब रथ और बिहार संपर्क क्रांति को टक्कर दे सकती है. Amrit Bharat Express मे गैर वातानुकूलित डिब्बे होने वाले है. बताया ये भी जा रहा है कि ये एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन है. गति के मामले में भी ये काफी तेज है. इस ट्रैन के दोनों छोरों पर इंजन लगाए गए है.
सफर में लगेगा 21 घंटे 35 मिनट का समय
भारतीय रेलवे ने अमृत भारत ट्रेन का निर्माण ‘मेक इन इंडिया‘ और ‘आत्मनिर्भर भारत‘ की संकल्पना को साकार करते हुए किया है. यह ट्रेन सुपरफास्ट होने के साथ ही यह दिल्ली तक यात्रियों के लिए चलाई जाएगी. इसकी स्पीड का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि दिल्ली तक पहुंचने में इसे 21 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा.
जबकि यही सफर अगर बिहार संपर्क क्रांति में किया जाए तो इसमें 20 घंटे 30 मिनट का टाइम लगता है। वही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस इसी दूरी के लिए 20 घंटे 40 मिनट का समय लेती है. गरीब रथ ट्रेन इसी दूरी के लिए 18 घंटे 40 मिनट का टाइम लेती है. इस तरह अगर देखा जाए तो अमृत भारत ट्रेन इन दोनों ट्रेनों को टक्कर देती नज़र आ सकती है.
Amrit Bharat Express का ये होगा रूट
साल 2023 ख़त्म हो चुका है और नया साल रेलवे यात्रियों के लिए ख़ास होने वाला है. शुरआती महीने जनवरी में ही गाड़ी संख्या 1557/ 15558 नई अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. ये ट्रैन सप्ताह में दो दिन चलेगी। इसके अलावा दरभंगा एवं आनंद बिहार के बीच भी ट्रेन चलाई जाएगी.
बता दें कि 30 दिसंबर से अमृत भारत ट्रेन का शुभारभ किया जा चुका है. इसका यह अयोध्या धाम से चलने का समय सुबह 11 बजकर 15 मिनट होगा। अपना सफर तय करते हुए ये ट्रेन 22 बजकर 50 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी. सोमवार और गुरुवार को दरभंगा से यह ट्रेन चलेगी. मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से ये ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इसकी रफ़्तार 130 किमी प्रति घंटा होगी.
इन स्टेशनों पर होगा इस ट्रेन का ठहराव
अमृत भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में दिनांक 30.12.2023 को किया जा चुका है। यह ट्रेन अयोध्या धाम जंक्शन चल कर दरभंगा तक पहुंचेगी. इसके बाद गाड़ी सं. 15557/ 15558 दरभंगा- आनंद विहार- दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का नियमित परिचालन दिनांक 01.01.2024 से किया जाएगा. दरभंगा और आनंद विहार के बीच यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. यह सोमवार एवं गुरूवार को दरभंगा से चलेगी और मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से परिचालित होगी.
दरभंगा से 15.00 बजे अमृत भारत ट्रेन चलेगी और अगले दिन 02.30 बजे अयोध्या धाम रूकते हुए 12.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . वही बात करें यदि इसके वापसी के रूट की तो वापिस लौटते हुए गाड़ी सं. 15558 आनंद विहार- दरभंगा अमृत भारत ट्रेन आनंद विहार से 15.10 बजे चलकर अगले दिन 01.10 बजे अयोध्या धाम रूकते हुए 11.50 बजे दरभंगा स्टशन पर पहुँच जाएगी.
Read This Also
- Ayodhya Tourist Places | अयोध्या में घूमने की जगह | दर्शनीय स्थल | कैसे पहुंचे अयोध्या
- Post Office Gram Suraksha Yojana in Hindi | पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना 2024
- LIC Varishtha Pension Bima: वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2024 | क्या है पात्रता, क्या है आवेदन प्रक्रिया- जानें सब कुछ
Amrit Bharat Express का ये होगा किराया
अगर बात करें अमृत भारत एक्सप्रेस के किराये की तो जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे कम किराया 35 रुपये (अनुमानित) हो सकता है.
11 कोच की होगी Amrit Bharat Express
ऐसा अनुमान है कि इस ट्रेन के संचालन के बाद इस रुट के यात्रियों को सीधे तौर पर फायदा हो पाएगा. यात्रियों की सुविधा का भी इसमें विशेष ध्यान रखा गया है. इसमें शयनयान श्रेणी के 11 कोच लगाए गए है. इसके अलावा इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09 कोच होंगे। इसके अतिरिक्त इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02 कोच होंगे। कुल मिलकर इसमें 24 कोच है.
अप तथा डाउन दिशा में यह दरभंगा और आनंद विहार के मध्य कमतौल, जनकपुर रोड़, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी.
इस ट्रेन के परिचालन के बाद बिहार में सीतामढ़ी, नरकटियागंज, रक्सौल, बगहा के यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा. यहां के लोग अब अयोध्या काफी आसानी से जा पाएंगे.
अमृत भारत एक्सप्रेस VS वंदे भारत एक्सप्रेस
सुविधाएँ /ट्रेन | अमृत भारत एक्सप्रेस | वंदे भारत एक्सप्रेस |
---|---|---|
ट्रेन का प्रकार |
Locomotive hauled (Push-Pull) train
|
Electric multiple unit
|
सेवा |
Long distances (>1000 km)
|
Medium Distances (500 km average)
|
कक्षाओं |
12 Sleeper and 8 Unreserved
|
14 Chair car and 2 Executive
|
अधिकतम गति |
130 किमी/घंटा (81 मील/घंटा)
|
160 किमी/घंटा (99 मील/घंटा)
|
एयर कंडीशनिंग | नहीं | हाँ |
ट्रेन में खान -पान की सुविधा | नहीं | हाँ |
स्वचालित दरवाजे | नहीं | हाँ |
सील्ड गैंगवे | हाँ | हाँ |
संरक्षा विशेषताएं |
|
|
अन्य विशेषताएं |
|
|
टिकट लागत | कम | उच्च |
FAQ
Qns. अमृत भारत के कितने स्टेशन हैं?
Ans. अमृत भारत स्टेशन योजना देश भर में 1275 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए रेल मंत्रालय द्वारा फरवरी 2023 में शुरू किया गया एक चालू भारतीय रेलवे मिशन है।
Qns. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया कितना है?
Ans. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे कम किराया 35 रुपये (अनुमानित) हो सकता है.
Qns. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में कितने रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा?
Ans. रेल मंत्रालय ने “अमृत भारत स्टेशन” योजना नामक एक नई नीति पेश की है। योजना के तहत कुल 1309 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक तरीके से पुनर्विकास किया जाना है।