A3R Mushroom Farms Success Story: ओनली मशरूम बेचकर इन 2 brothers ने खड़ी कर दी करोड़ो की कंपनी, जाने पूरी कहानी!

A3R Mushroom Farms Success Story: व्यापार और स्टार्टअप की दुनिया में आपने कई सारी कहानियों को पढ़ी होंगी, पर आज हम आपके लिए एक ऐसे व्यापार की स्टोरी लेकर आए हैं जिसमे आगरा के रहने वाले दो भाइयों ने मिलकर ओनली मशरूम की सहायता से करोड़ो की company बना डाली हैं।

आज हम यहां पर बात कर रहे A3R Mushroom Farms की, जिसकी beginning ऋषभ गुप्ता और आयुष गुप्ता ने मिलकर की थी। इनके इस व्यापार की सबसे खास बात यह रही कि इसे इन्होंने कुछ इयर पहले ही मिलकर शुरू किया और आज 2024 के अंदर इनका ये Mushroom Farm करोड़ो की value का बन चुका हैं।

A3R Mushroom Farms Success Story
A3R Mushroom Farms Success Story

ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो A3R Mushroom Farms Success Story के बारे में जानना चाहते हैं कि कैसे आयुष और ऋषभ दोनो भाइयों ने मिलकर ओनली मशरूम की सहायता से करोड़ की company बना डाली हैं। इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहे ताकि आपको A3R Mushroom Farms Success Story के बारे के Information हो सके।

 

ऐसे हुई A3R Mushroom Farms Success Story की beginning!

A3R मशरूम फार्म की beginning उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले दो भाईयों आयुष गुप्ता और ऋषभ गुप्ता ने मिलकर की हैं, इस company को इन्होंने साल 2021 में शुरू किया था। ऋषव गुप्ता इस व्यापार से पहले दुबई में काम करते थे, पर जब विश्व में COVID 19 की Disease फैली तो ऋषभ भारत वापस लौट आए थे। भारत आने के बाद ऋषभ ने अपने Family के 3 Acre Land पर organic farming करनी शुरू की क्योंकि Farming में ऋषभ का पहले से ही दिलचस्पी था।

A3R Mushroom Farms Success Story
A3R Mushroom Farms Success Story

ऋषभ ने जब Farming करनी शुरू की थी, उसी समय उनके भाई आयुष ने अपना BBA का कोर्स भी पूरा कर लिया था। इसी कारण ऋषभ ने अपने भाई आयुष को organic Farming में जोड़ लिया था और फिर दोनो भाइयों ने मिलकर सबसे पहले खीरे की खेती करनी शुरू की। हालांकि खीरे के खेती में इन्हे अधिक Success नही मिलती, इसी कारण दोनो भाइयों ने मिलकर mushroom की Farming करनी शुरू की।

भारत में mushroom की Farming करनी आसान नहीं होती क्योंकि भारत का मौसम mushroom के लिए Friendly नहीं होता हैं, इसलिए दोनो भाइयों ने International Expert से mushroom की Farming के बारे में Training लेनी शुरू की। जिसके बाद दोनो भाइयों ने button mushroom की खेती के लिए cold chamber और अलग अलग facility बना ली और mushroom की खेती इन्होंने अच्छे तरीके से शुरू कर दी।

 

beginning ने आई कई दिक्कतें!

mushroom की खेती शुरू करने के बाद ऋषभ और आयुष दोनो को कई problems का सामना करना पड़ा था, और कई बार तो इनकी mushroom की फसल भी खराब हो गई थी, पर इन्होंने कभी भी हार नही मानी और अपने खेती के project पर लगे रहे।

जिसके कारण साल 2021 में इन्हे बार बार कोशिश करते करते mushroom की खेती में Success मिल गई और इनके खेत में अच्छे और बढ़िया quality के mushroom बनने शुरू हो गए।

 

आज बन चुकी हैं करोड़ो की कंपनी

साल 2021 में शुरू हुई कंपनी A3R मशरूम फार्म आज करोड़ो की बन चुकी हैं, आयुष और ऋषभ दोनो भाई आज लगभग 1600 KG mushroom की फसल हर दिन उगाते हैं। साथ ही में इनके Farm के mushroom की demand भी बहुत ज्यादा हैं, जिसके कारण आज के समय में यह दोनो भाई मिलकर दिन का लगभग 2 लाख रुपए Earn रहे हैं।

वही अगर इनके annual earnings के बारे में बात करें तो हर साल इन दोनो भाइयों की A3R मशरूम फार्म कंपनी लगभग 7 करोड़ से अधिक का revenue बना रही हैं, जिसके कारणA3R मशरूम कंपनी की Valuation करोड़ो में पहुंच चुकी हैं।

तो इस तरह आयुष और ऋषभ दोनो भाइयों ने मिलकर सिर्फ मशरूम बेचकर करोड़ो की company बना डाली हैं।

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको A3R Mushroom Farms Success Story के बारे में Information मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी A3R Mushroom Farms Success Story के बारे में Information मिल सके।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top