IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, आरसीबी और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, आरसीबी और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला
IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, आरसीबी और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, आरसीबी और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला: आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। IPL 2024 Schedule के हिसाब से पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें भिड़ेंगी। यह मैच चेन्नई के होमग्राउंड, एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को खेला जाएगा। चेन्नई की टीम इस सीजन में नौवीं बार आईपीएल के पहले मैच में उतरेगी। पहले टीम ने 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में भी उद्घाटन मैच खेला है।

दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली में होगा, और उसके बाद मैदान को आईपीएल के लिए तैयार करने में समय लगेगा। इसलिए, दिल्ली के पहले दो मैच विशाखापत्तनम में होंगे। आईपीएल का पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है क्योंकि देश में इस साल होने वाले आम चुनावों के कारण। अभी 17 दिनों का कार्यक्रम ही सामने आया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

पहले हफ्ते में होगा दो डबल हेडर मुकाबला।

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दो सप्ताह के दौरान 10 शहरों में 21 मैच खेले जाएंगे। हर टीम को कम से कम तीन मैच और अधिकतम पांच मैच खेलने का मौका मिलेगा। पहले सप्ताह के अंत में दो बार दो मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी। 

उसके बाद शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच होगा। रविवार को दोपहर में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच होगा। और रविवार की शाम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच होगा।

भारत में ही होगा पूरा आईपीएल।

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा। सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) हुआ था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। 2019 में भी आम चुनाव के बावजूद भारत में ही टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।

आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule)

मैच तारीख टीमें जगह
1 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
2 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
3 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
4 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
5 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
6 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
7 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
8 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
9 28 मार्च RR vs DC  जयपुर
10 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
11 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
12 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
13 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
14 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
15 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
16 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
17 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
18 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
19 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
20 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
21 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ

इन्हें भी पढ़े।

Cricket fraternity praising Yashashvi Jaiswal Sarfaraz Khan “शतक लगाने दो” Rohit Sharma in hindi

अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, देखकर हिल गए लोग, जानिए किस दिन होंगी रिलीज़

PM Modi on Article 370: नरेंद्र मोदी ने ‘आर्टिकल 370’ फिल्म के बारे में कहीं बड़ी बात, यामी गौतम ने किया शुक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top