College Ke Students Ke Liye 5 Sabse Best Business Idea: कॉलेज के छात्रों के लिए 5 सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया।

College Ke Students Ke Liye 5 Sabse Best Business Idea: कॉलेज के छात्रों के लिए 5 सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया।
College Ke Students Ke Liye 5 Sabse Best Business Idea: कॉलेज के छात्रों के लिए 5 सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया।

College Ke Students Ke Liye 5 Sabse Best Business Idea: कॉलेज के छात्रों के लिए 5 सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया।: दोस्तों क्या आप एक कॉलेज के स्टूडेंट हो और आप कॉलेज में मस्ती कर रहे हो या आप दिन भर सोशल मीडिया पर लगे रहते हो। लेकिन वहीं एक तरफ कई स्टूडेंट सोशल मीडिया की हेल्प से हजारों कमा रहे हैं तो कई कॉलेज में अपना छोटा मोटा बिजनेस शुरू करके महीनों में लाखों का बिजनेस कर रहे हैं। तो यार आप क्यों पीछे हो? यही तो उम्र है अपने पैशन को ढूंढने की। अपने स्किल को खोज करके उसे इंप्रूव करने की। 

लेकिन अब आप पूछोगे कैसे? ऐसा क्या है जिससे हम भी अपने कॉलेज के साथ साथ अर्निंग कर सकते हैं। तो दोस्तो, इसके लिए मैं हूं ना। इस लेख में मैं आपके साथ शेयर करूंगा ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज जिनपर काम करके आप आराम से एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो। तो आइये इस लेख के द्वारा हम College Ke Students Ke Liye 5 Sabse Best Business Idea के बारे में विश्तार से जानते है।

इवेंट मैनेजमेंट।

शादी हो, बॉबी पार्टी हो या किसी पार्टी या कोई प्रोफेशनल मीटिंग हो, लोग आजकल सभी छोटे बड़े ओकेजन के लिए एक इवेंट मैनेजर की हेल्प लेते हैं। ऐसे में होता यह है कि उस पूरे इवेंट की साज सजावट से लेकर खाने पीने और बाकी चीजों की जिम्मेदारी ईवेंट मैनेजमेंट टीम की होती है। इससे ऑर्गनाइजर का काफी टाइम बचता है, क्योंकि उसे सभी पार्टिकुलर काम के लिए अलग अलग लोगों को हायर नहीं करना पड़ता। 

इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री काफी बूम पर है, लेकिन इसको एक टीम के साथ ही किया जा सकता है। आप गूगल पर सर्च करो। ईवेंट मैनेजमेंट कंपनीज मियामी और इन सभी कंपनीज को कांटैक्ट करके उनके साथ जुड़ जाओ। कुछ महीने काम को अच्छे से सीख लो और फिर अपने तीन चार दोस्तों के साथ मिलकर आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो। 

टुटोरिंग।

लोगों को लगता है कि टुटोरिंग में कोई खास पैसा नहीं है। मैं आपका यह भ्रम एक मिनट में तोड़ देता हूं। एक रियल लाइफ एग्जामपल से। इलाहाबाद का एक लड़का जिसने कुछ साल पहले यूट्यूब पर स्टूडेंट्स को फिजिक्स पढ़ाना शुरू किया और धीरे धीरे अपनी मेहनत से इतना फेमस हो गया कि हाल ही में उसके स्टार्टअप को करीब 800 करोड़ की फंडिंग मिली है। ऐसा करते ही उनका स्टार्टअप आज देश का 101वं यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुका है। 

मैं बात कर रहा हूं फिजिक्स वाला स्टार्टअप की, जिसके फाउंडर हैं अलख पांडे और बस अलख पांडे ही नहीं अमन धतरवाल और हिमांशी सिंह जैसे ट्यूटर्स का एग्जामपल भी आपके सामने है। अब इससे एक चीज तो साबित हो गई कि टुटोरिंग में भी पैसा है और फेम भी है। लेकिन दोस्तों इस पर मेहनत भी कमाल की लगती है। कुछ लड़कों को 6 से 7 साल लगे तो हो सकता है कि आपको 10 साल लगे। हो सकता है कि आपको दो साल भी लगे। लेकिन आप टुटोरिंग बिजनेस को करके काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हो। 

अब बच्चों को ऑफलाइन और ऑनलाइन कैसे भी पढ़ा सकते हो, पर अगर जल्दी ग्रो करना है तो अपने ऑफलाइन क्लासेज की रिकॉडिंग आपको यूट्यूब पर भी शेयर करते रहना है। मैं रिकमेंड करूंगा कि आप किसी एक एग्जाम या जॉब को फोकस करके स्टार्ट करो। जैसे हिमांशु सिंह सिर्फ टीचिंग एग्जाम्स और टीचर ट्रेनिंग पर वीडियोज बनाती है । कुछ ट्यूटर्स बस डिफेंस एग्जाम पर फोकस करते हैं तो कुछ बस लॉ एग्जाम के। एक बार आपने अपना नाम बना लिया, फिर बड़े बड़े एजुकेशन टेक स्टार्टअप जैसे बायजू और अकैडमी भी आपकी कोचिंग बिजनेस को बाय करने के लिए अच्छाखासा रुपया देने के लिए रेडी रहते हैं।

फ्रीलांसिंग।

फ्रीलांसिंग के बारे में तो सभी ने सुना है, लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को पता है कि हाल ही में एक रिपोर्ट ने यह क्लेम किया था कि पिछले कुछ सालों से फ्रीलांसर्स की संख्या बढ़ती जा रही है और उससे भी ज्यादा संख्या बढ़ रही है, जिनके लिए यह फ्रीलांसर्स काम करते हैं। यह मार्केट इतना बड़ा है और इतना प्रोडक्टिव है कि इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। 

अगर आपके अंदर कोई स्किल है, मानो लिखने का, वीडियो एडिटिंग का, ऑडियो एडिटिंग का या माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल या पावर पॉइंट का या कोई भी ऑनलाइन स्किल जो आपको आता हो, आप उसको यूज करके अपने क्लाइंट्स के लिए प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हो। एग्जांपल के लिए आप मान लो कि आपकी आवाज अच्छी है तो वॉइस ओवर पर काम करके आप यूट्यूब और फाइव अप जैसी वेबसाइट्स पर अपने क्लाइंट्स के लिए काम करके काफी पैसा कमा सकते हो।

College Tips And Advice,College Tips: कॉलेज के पहले दिन इन 8 बातों का रखें ध्‍यान - 8 easy tips for the first day of college - Navbharat Times
College Ke Students Ke Liye 5 Sabse Best Business Idea: कॉलेज के छात्रों के लिए 5 सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया।

सोशल मीडिया मैनेजर।

ऐसे कई सारे कंपनीज और यूट्यूब चैनल होते हैं, जिनके पास इतना वक्त नहीं होता कि वो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट करते रहें और उसको कंसिस्टेंट बनाए रखे। इसलिए वह लोगों को स्पेशली स्टूडेंट्स को हायर करते हैं, ताकि वह स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिविटी का यूज करके सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर ऑन टाइम पोस्ट कर सकें। 

इस कंडीशन में स्टूडेंट्स को पोस्ट से लेकर वीकली पोस्ट और मंथली पोस्ट तक के प्रोजेक्ट्स और उनका पेमेंट मिलता है। आजकल ये बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है। क्रिएटर्स ऐसे स्टूडेंट्स की तलाश में रहते हैं जिनके पास चीजों को जल्दी समझने और उनको इंप्लीमेंट करने का हुनर होता है। इसलिए अगर आप कुछ बेसिक चीजों पर ध्यान दो और उन पर काम करो तो आप भी उन स्टूडेंट्स में से एक हो सकते हो। 

असिस्टेंट वर्चुअल।

वर्चुअल असिस्टेंट यानी कि वह पर्सन जो किसी दूसरे पर्सन की मीटिंग्स, कॉल्स और शेड्यूल को मेंटेन करता है। एक वर्चुअल असिस्टेंट अपने बॉस को यह बताता रहता है कि उसे किस दिन कौन सा काम करना है और किससे मिलना है। ट्रेडर्स इतने बिजी हो गए हैं कि वह ठीक से अपने टाइम को मैनेज नहीं कर पाते। इसलिए वह एक ऑनलाइन पर्सनल। 

असिस्टंट की हेल्प लेते हैं जो उनको टाइम टू टाइम पिंग करके शेड्यूल को चेन वाइज कंप्लीट कराते रहते हैं, ताकि कोई भी इंपॉर्टेंट कॉल या ज़ूम मीटिंग मिस ना हो जाए। वेस्टर्न देश में यह बिजनेस काफी फलफूल रहा है। वहां स्टूडेंट्स इस काम को ग्रुप में भी मैनेज करते हैं, ताकि कॉलेज स्टडी पर भी फोकस बना रहे और यह बिजनेस भी चलता रहे। इस काम के लिए आप फाइबर और वॉक जैसी वेबसाइट पर वर्चुअल असिस्टेंट क्लाइंट्स ढूंढ सकते हो।

इसे भी पढ़े।

कॉलेज स्टूडेंट के लिए 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।

FAQ: (College Ke Students Ke Liye 5 Sabse Best Business Idea)

प्रश्न: College Ke Students Ke Liye 5 Sabse Best Business Idea में कौन-कौन से काम कर सकते हैं?

उत्तर: फ्रीलांसिंग में आप सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट राइटर, वेब डेवलपर, वीडियो एडिटिंग और ऑडियो एडिटिंग आदि जैसे काम कर सकते हैं।

 

प्रश्न: सोशल मीडिया मैनेजर का क्या काम होता है?

उत्तर: सोशल मीडिया मैनेजर में आपको दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करना होता है।

 

प्रश्न: ट्यूशन पढ़ा के कितने पैसे कमा सकते हैं?

उत्तर: ट्यूशन पर हाथ से आप आसानी से 8000 से 10000 कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों आपको बता दूं कि यह उन स्टूडेंट के लिए बहुत आवश्यक है जो खुद को दूसरों से पीछे और खुद को लो स्किल समझते हैं। इसके अलावा कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं जो करना तो बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन लाज और शर्म के चलते कभी खुद को आगे नहीं ला पाते हैं। दोस्तों आप एक बात को जान लो अगर आप जो चीज करने वाले हो उसमें ज्यादा से ज्यादा क्या होगा। 

आप ज्यादा से ज्यादा फेल हो सकते हो लेकिन इसके अलावा आपको बहुत सारा एक्सपीरियंस मिलेगा। इसलिए आप दुनियादारी के बारे में ज्यादा मत सोचो और खुद पर ही फोकस करो। इनमें से आपके लिए एक चीज को शुरू करके आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और साथ ही आगे जाकर इन में अपना करियर भी बना सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

इन्हें भी पढ़े।

ऑडियो प्रचार का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे और ऑडियो प्रचार से पैसे कैसे कमाए?

वेब डेवलपमेंट क्या होता है, वेब डेवलपर कैसे बने और वेब डेवलपमेंट से पैसे कैसे कमाए?

Notebook Making Business Kaise Shuru Karen: नोटबुक मेकिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top