Breakfast Corner Business Kaise Shuru Karen: ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस कैसे शुरू करें?

Breakfast Corner Business Kaise Shuru Karen: ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस कैसे शुरू करें?
Breakfast Corner Business Kaise Shuru Karen: ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस कैसे शुरू करें?

Breakfast Corner Business Kaise Shuru Karen: ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों हमेशा बिजनेस ऐसा शुरू करना चाहिए जिसमें कम लागत पर अधिक मुनाफा हो। साथ ही साथ आपको ज्यादा मार्केटिंग की जरूरत न पड़े। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही सॉलिड बिजनेस लेकर आए हैं जिसे ब्रेकफास्ट कॉर्नर या फिर हिन्दी में जैसे नाश्ते की दुकान के नाम से जाना जाता है। इस लेख में हम आप को Breakfast Corner Business Kaise shuru Karen, ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिज़नेस खोलने के लिए क्या जरूरी इंतजाम लगेंगे जैसे सभी जानकारी देने वाले हैं। 

साथ ही इसमें हम आपको बताएंगे ब्रेकफास्ट कॉर्नर क्या है, सामान क्या क्या लगेगा, साथ में कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आएगी और अंत में हम आपको बताएंगे क्या जरूरी चीजें है जिनके कारण आप नाश्ते की दुकान या ब्रेकफास्ट कॉर्नर में सफल हो सकते हैं। इस लेख में ऐसे तमाम तरह की जानकारी हम आपको देने वाले हैं, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

ब्रेकफास्ट कॉर्नर क्या है?

दोस्तों आपने देखा होगा गली मोहल्ले या फिर चौराहों पर कई जगह समोसा, कचौड़ी जलेबी, है। ये तमाम तरह के ब्रेकफास्ट आइटम सुबह सुबह मिलते या शाम को दोपहर को कभी कभी मिलते हैं। इसी की दुकान खोलने के बिजनेस को ब्रेकफास्ट कॉर्नर कहते हैं। इसके लिए आप स्टॉल लगा सकते हैं, ठेला लगा सकते हैं, दुकान खोल सकते हैं। इस तरीके से यह Breakfast Corner Business कहलाता है। 

ब्रेकफस्ट कॉर्नर बिज़नेस में जरूरी इंतजाम।

जगह = दुकान का आपको चयन इस तरीके से करना है कि जहां पर सुबह सुबह लोग घूमने के लिए आएं। साथ में जो काफी ज्यादा हलचल वाला एरिया हो और आपको क्वालिटी भी मेंटेन करना पड़ेगा। तो इस तरीके से आपको जगह का चुनाव करना है वो जगह का चुनाव आप ठेला लगाकर भी कर सकते हैं या फिर आप स्टॉल लगाकर भी कर सकते हैं। तो ये आप पर डिपेंड करता है कि आप इस बिजनेस को किस लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं। 

सामान = सामान की बात करें दोस्तों जैसे कि जलेबी बनाने के लिए जो सामान लगेगा वो आपको लेना पड़ेगा। समोसा रखना चाहते हैं तो समोसा के लिए जो सामान लगेगा वो खरीदना पड़ेगा। कचौड़ी अगर आप रखना चाहते हैं तो कचौड़ी के लिए सामान जो लगेगा। इसके अलावा चाय, पोहा आदि सामान। जो भी आप रखना चाहते हैं उसे बनाने के लिए आपको वो सब इंग्रेडिएंट की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा गैस कनेक्शन हुआ, बर्तन हुआ आदि। दूसरे सामान जिनके बिना यह बिजनेस शुरू नहीं हो सकता है, उनकी आपको जरूरत करनी पड़ेगी। इसके अलावा दूसरी दुकान में फर्नीचर है। डेकोर ने काउंटर है। इन सब सामान की भी आपको जरूरत पड़ेगी। 

लाइसेंस = आपके नगर पालिका से लाइसेंस की आपको जरूरत पड़ेगी, जो भी लाइसेंस लगता है जैसे गुमास्ता लाइसेंस, फैक्ट्री शॉप लाइसेंस। ये तमाम तरह के लाइसेंस की भी आपको जानकारी लेना चाहिए और अगर आप लाइसेंस की सहायता से अगर बिजनेस शुरू करते हैं तब आपके बिजनेस में और अच्छी ग्रोथ होती है। 

मैनपावर = मैनपावर की अगर बात तो जलेबी, समोसा को बनाने के लिए कोई एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी जो कि आसानी के साथ इनको अच्छे तरीके से बनाता हो। तो दो या तीन एक्सपर्ट मैनपावर की जरूरत पड़ेगी। दो हेल्पर की जरूरत पड़ेगी और एक बंदा काउंटर पर बैठने के लिए आपको लगेगा। अगर आप छोटे लेवल पर भी इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो ये पांच मैनपावर या छह मैनपावर की सहायता से आप इस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं। 

ब्रेकफस्ट कॉर्नर बिज़नेस में लागत।

Breakfast Corner Business में लागत इस बात पर निर्भर करती है की आप स्टॉल ठेला पर खोल रहे या दुकान पर खोल रहे हैं। इसके हिसाब से आपकी लागत डिपेंड करती है। अगर सभी खर्चा मिला है तो भी आप छोटे लेवल पर मात्र 50,000 से 1 लाख रुपए में आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं। 

Breakfast Corner Business Kaise Shuru Karen: ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस कैसे शुरू करें?
Breakfast Corner Business Kaise Shuru Karen: ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस कैसे शुरू करें?

ब्रेकफस्ट कॉर्नर बिज़नेस में कमाई।

Breakfast Corner Business के बराबर कमाई किसी दूसरे बिजनेस में नहीं है क्योंकि इसमें मुनाफा बहुत अधिक है और अगर आप छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तब भी आसानी के साथ सब कुछ खर्च काटकर आप 10,000 से 20,000 रुपए प्रति महीना तक कमा सकते हैं और अगर आप बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो भी आसानी के साथ आप 50,000 से 1 लाख रुपए प्रति महीना तक की कमाई कर सकते हैं। तो इस तरीके से आप ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस में कमाई कर सकते हैं। 

ब्रेकफस्ट कॉर्नर बिज़नेस में महत्वपूर्ण पॉइंट।

  • स्टार्टिंग में आप नए हैं तो आपको नाश्ते की क्वालिटी पर और स्वच्छता पर बहुत ध्यान देना होगा। आप जगह जगह जाकर देख सकते हैं। जगह जगह जाकर दूसरे स्टॉल पर जाकर भी देख सकते हैं कि वो किस तरह की क्वालिटी मेंटेन करते हैं। वैसे से अच्छी आपको क्वालिटी मेंटेन करनी होगी जिससे ही लोग आपके स्टॉल पर या आपके दुकान पर नाश्ते के लिए आएंगे। 

 

  • दोस्तों इसके अलावा आपको कर्मचारियों का चयन बहुत ही महत्वपूर्ण है। जो बनाते हैं वो अच्छी क्वालिटी का बनाना चाहिए, अच्छा टेस्ट होना चाहिए। इसके अलावा जो हेल्पर है वो भी अच्छे से बिहेव करें। अगर कस्टमर से अच्छे से बिहेव करेंगे तो वो कस्टमर बार बार आपकी दुकान पर आएंगे। 

 

  • दोस्तों रेट का निर्धारण बहुत करना महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपके पास एक और Breakfast Corner Business है और वो अगर ₹4 का दे रहे हैं और अगर आप पांच या छह या ₹10 का दे रहे हैं तब भी आपकी गिरावट आ जाएगी बिक्री में। तो अगर आप बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो। रेट का भी निर्धारण आपको करना होगा।

 

  • इसके अलावा दोस्तों नाश्ते में जो भी आप आइटम रखना चाहते हैं उसका चुनाव भी बहुत अच्छे तरीके से करें। स्टार्टिंग में आप पोहा जलेबी और चाय से स्टार्ट कर सकते हैं। फिर धीरे धीरे बड़ा हुआ, कचोरी हुआ, समोसा हुआ यह भी आप बढ़ा सकते हैं। 

 

  • इसके अलावा दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो पूरी कानूनी प्रक्रिया है। आपके शहर में जो भी आपको लाइसेंस लगते रजिस्ट्रेशन लगते हैं उनको लेकर आप इस बिजनेस को शुरू करें जिससे कि आपको आगे इस बिजनेस में ग्रो होने में कोई बाधा नहीं आएगी।

इसे भी पढ़े।

फास्ट फूड बिजनेस कैसे शुरू करें।

FAQ: (Breakfast Corner Business Kaise shuru Karen)

प्रश्न: ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट होगा?

उत्तर: ब्रेकफास्ट बिजनेस खोलने में आपको ₹50000 से लेकर ₹100000 की जरूरत पड़ सकती है।

 

प्रश्न: ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस खोल कर कितना कमाया जा सकता है?

उत्तर: ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस खोल कर आप महीने के 10000 से 20000 आराम से कमा सकते हैं।

 

प्रश्न:  ब्रेकफास्ट कॉर्नर बिजनेस कहां खोलना चाहिए?

उत्तर:  ब्रेकफास्ट कार्नर बिजनेस आप रेलवे स्टेशन के किनारे खोल सकते हैं.

निष्कर्ष:

दोस्तों उप्पर दिए हुए लेख में हमने आपको बताया की Breakfast Corner Business Kaise shuru Karen, अगर फिर भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं। दोस्तों यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसे आप अपने घर पर से भी शुरू कर सकते हैं। आपके घर में कोई महिला हैं जिन्हें खाना बनाने का शौक है तो वह आसानी से Breakfast Corner Business को शुरू करके आराम से महीने का हजारों कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़े।

Abhi Ke Samay Me Gobar Se Juri 5 Best Business Idea: अभी के समय में गोबर से जुड़ी 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।

Future Me Karne Wale 5 Best Business: भविष्य में करने वाले 5 बेस्ट बिजनेस।

Mobile Shop Ka Business Kaise Shuru Karen: मोबाइल शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top