Kheere Ki Kheti Ka Business Kaise Shuru Karen: खीरे की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Kheere Ki Kheti Ka Business Kaise Shuru Karen: खीरे की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Kheere Ki Kheti Ka Business Kaise Shuru Karen: खीरे की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Kheere Ki Kheti Ka Business Kaise Shuru Karen: खीरे की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप कम पैसे खर्च करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। दोस्तों आपने खीरे, ककड़ी या इंग्लिश में कुकुंबर का नाम से सुना ही होगा। आज खीरा आपको मार्केट में हर मौसम में मिल जाता है जिससे खीरे का बाजार में डिमांड भी हमेशा बनी रहती है। अब हाल यह है कि भारत की हर घर की थाली में आपको खीरा मिल जाएगा क्योंकि खीरा खाने से शरीर भी बहुत हेल्दी रहता है। साथ ही पेट भी साफ हो जाता है। 

तो आज की लेख में हम आप को खीरे की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का तरीका बताने वाले हैं और आप इस खीरे की खेती से बहुत ही कम समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप से एक रिक्वेस्ट है कि आप अंत तक बने रहें क्योंकि इस लेख में आपको खीरे की खेती में जरूरी इंतजाम क्या लगेंगे, खेती करने का तरीका क्या है, कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आएगी और साथ में हम आपको बताएंगे कि खीरा आप किस तरीके से मार्केट में बेचें। तो Kheere Ki Kheti Ka Business के बारे जानने के लिए निचे लेख को पढ़े। 

खीरे की खेती में जरूरी क्या क्या इंतजाम करने पड़ेंगे। 

दोस्तों खेती करने के लिए आपको जरूरी चीज जो लगेगी वो है जगह तो आपको खेत या फिर आपका जहां भी प्लाट पड़ा है वहां पर भी आप यह जगह का इंतजाम कर सकते हैं। दूसरी चीज जरूरत पड़ेगी दोस्तों उस खेत में यो है पानी की ट्यूबवेल या फिर आप सरकारी कोर्बिन के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लाइसेंस लेकर तीसरे नंबर पर आपको बीज की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा दोस्तों उस खेत को रख रखाव करने के लिए आपको मैनपावर की जरूरत पड़ेगी और छोटे छोटे कुछ इंतजाम करने पड़ेंगे। अगर आपके खेत में आप पॉलीहाउस लगाना चाहते हैं तो पॉलीहाउस का भी इंतजाम करना पड़ेगा। तो यह सब इंतजाम अगर आप कर लेते हैं तो आप खीरे की खेती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

खीरे की खेती का करने का तरीका क्या है? 

Kheere Ki Kheti Ka Business में खीरे की खेती आप दो तरीके से कर सकते हैं। पहले तरीके से आप खेत में पॉलीहाउस बनाकर कर सकते हैं जिसमें आपको सरकारी सब्सिडी भी मिल जाएगी साथ में ही आप पॉलीहाउस में जो खीरा है किसी भी मौसम में आसानी के साथ ले सकते हैं। इससे आपको यह फायदा हो जाएगा। दूसरा तरीका है आप मौसम के हिसाब से अपने खेत में खीरा लगा सकते हैं। 

तो दोस्तों आज भारत में पॉली हाउस में खीरे की ज्यादा खेती हो रही है क्योंकि एक तो लागत कम आती है दूसरा सरकार भी पॉलीहाउस बनाने में सपोर्ट करती है और तीसरा यह है दोस्तों कि खीरा आप किसी भी मौसम में लगा सकते हैं पॉलीहाउस में। तो अगर आप 18 लाख का पॉलीहाउस बनाते हैं तो आपको लगभग 12 लाख तक की सरकारी सब्सिडी मिल जाएगी और आपको मात्र 6 से 7 लाख रुपए अपनी जेब से लगाने होंगे। तो यह तो हुआ दोस्तों खीरे की खेती करने का तरीका। 

खीरे की खेती में बीज का चयन।

Kheere Ki Kheti Ka Business में अब आपको मैं बता देता हूं कि बीज की जरूरत पड़ेगी जो बीज आपको मार्केट में लेना पड़ेगा और मार्केट में 201 बीज आता है। देसी और एक बीज ज्यादा विदेशी जैसे कि नीदरलैंड से आता है। तो चुनाव आपको करना है कि आप कौन से बीज का खेती करना चाहते हैं। 

दोनों में अंतर यह है कि देसी बीज में थोड़े बीज ज्यादा रहते हैं अंदर और जो विदेशी बीज रहता है खीरा, उसमें थोड़े बीज की मात्रा कम होती है। इसलिए मार्केट में इसकी डिमांड ज्यादा रहती है। मार्केट में बीज उपलब्ध रहेगा तो जो दुकानें रहती है वहां से ले सकते हैं या फिर कुछ किसान रहते यहां वहां से भी ले सकते हैं। यह बीज आसानी के साथ आपको मिल जाएंगे या फिर कई एमेजोन, फ्लिपकार्ड यहां से भी आपको बीज मिल जाएंगे। 

खीरा की खेती
Kheere Ki Kheti Ka Business Kaise Shuru Karen: खीरे की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

एक बीघा में खीरे की खेती करने में कितनी लागत आएगी। 

तो एक बीघा में लगभग 20000 से 25000 की लागत आती है। जिसमें आप बीज, खेत का रखरखाव, लेबर आदि का खर्च शामिल कर सकते हैं। एक महीने या दो महीने की बात कर रहा हूं। में। और अगर आपके पास जगह है तो खेती के लिए आपके लिए प्लस पॉइंट है और अगर जगह नहीं है तो आप खेत किराए से भी ले सकते हैं। ठीक है इसके अलावा दोस्तों आपको पॉलीहाउस की लागत आएगी। 

अगर आप पॉलीहाउस लगाना चाहते हैं और इसकी लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने साइज का पॉलीहाउस लगाना चाहते हैं। ठीक है आपको बीज की जरूरत पड़ेगी जोकि आपके लोकल मार्केट। एमेजॉन, फ्लिपकार्ट कहीं से भी खरीद सकते हैं । इस तरीके से आप खीरे की खेती को आप एक बीघा में लगभग 20000 से 30000 या 35000 में आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े।

Cucumber Farming Business Idea

एक बीघा में खीरे की खेती करके कितनी कमाई कर सकते हैं। 

दोस्तों यह हमने जो कैलकुलेशन ली है यह अलग अलग किसानों से ली है जो भारत के अलग अलग कोने के किसान हैं जो खीरे की खेती करते हैं तो यह कैलकुलेशन बिल्कुल सटीक है। अगर हम देसी खीरे की बात करें तो मार्केट में 20 से 30 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं अगर आप विदेशी खेती जैसे कि नीदरलैंड का खीरा है वह 40 से 45 रुपए किलो तक बिक जाता है। 

तो अगर आपके खेत में एक बीघा में भी आप खीरा लगाते हैं तो 3 से 4 क्विंटल प्रति दिन खीरा आप तोड़ सकते हैं। इस हिसाब से आप प्रति दिन का 6000 से 7000 रुपए की कमाई कर सकते हैं जो कि लगभग दो महीने तक आप जारी रख सकते हैं। इस हिसाब से आप लगभग एक बीघा में 2 से 4 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। तो इस तरीके से दोस्तों आप खीरे खेती को आसानी के साथ एक बीघा में शुरू कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा खेत में लगाना चाहते हैं या ज्यादा बीघा में लगाना चाहते हैं तो यह आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी और साथ में आपके खर्चे भी बढ़ जाएंगे। 

FAQ: (Kheere Ki Kheti Ka Business Kaise Shuru Karen)

प्रश्न: मार्केट में खीरा कितना रुपए किलो मिलता है?

उत्तर: मार्केट में कीड़ा 20 से ₹30 किलो तक मिलता है।

 

प्रश्न: खीरे की खेती शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?

उत्तर: खीरे की खेती शुरू करने में आपको 30000 से 35000 तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

 

प्रश्न: खीरे की खेती में कितना कमाई हो सकता है?

उत्तर: खीरे की खेती में आप आसानी से 50000 तक महीना कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि Kheere Ki Kheti Ka Business Kaise Shuru Karen. दोस्तों आज के समय में बिजनेस हरि फील्ड में किया जा रहा है ऐसे में आप खेती से जुड़ा भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो खीरे का बिजनेस आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि साल पूरे साल चलता है। इसे आप गांव या शहर दोनों में रहकर कर सकते हैं लेकिन गांव के इलाके में इसके लिए ज्यादा सुविधा उपलब्ध होती है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।

इन्हें भी पढ़े।

Agri Chemicals Aur Seeds Ka Business Kaise Karen: अग्रि केमिकल्स और सीड्स का बिज़नेस कैसे करे?

Velvet Pencil Business Kaise Shuru Karen: वेलवेट पेंसिल बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Homeopathic Clinic Ka Business Kaise Shuru Karen: होम्योपैथिक क्लीनिक का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top