Pashu Aahar Business Kaise Shuru Karen: पशु आहार बिजनेस कैसे शुरू करें?

Pashu Aahar Business Kaise Shuru Karen: पशु आहार बिजनेस कैसे शुरू करें?
Pashu Aahar Business Kaise Shuru Karen: पशु आहार बिजनेस कैसे शुरू करें?

Pashu Aahar Business Kaise Shuru Karen: पशु आहार बिजनेस कैसे शुरू करें?: आज भारत में सबसे बड़ी समस्या यह है कि लोगों को बिजनेस की तलाश में अपने घर को छोड़ना पड़ता है और घर छोड़ने के बाद भी अगर उस बिजनेस में सफल नहीं हुए तो इसमें उनका समय के साथ साथ पैसे की भी हानि होती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं जिसे आप बहुत कम लागत के अपने घर से या फिर अपने गांव से अपने शहर से शुरू कर सकते हैं। 

सबसे बड़ी बात यही कि इस बिजनेस की डिमांड और स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हम बात करें Pashu Aahar Business Kaise Shuru Karen के बारे में जोकि डेरी बिजनेस की लगातार मांग होने के कारण बहुत फलफूल रहा है। इस लेख में हम आपको क्या क्या इंतजाम करने पड़ेंगे, कितनी लागत होगी, कितनी कमाई होगी आदि पूरी जानकारी देने वाले हैं। 

पशु आहार बिजनेस क्या है। 

दोस्तो, संतुलित आहार पशुओं के लिए बहुत जरूरी है। संतुलित आहार पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के साथ साथ पशुओं को स्वस्थ भी रखता है। जिससे डेयरी बिजनेस बहुत फलफूल रहा है और आज जिस भी इंसान के पास कैटल हे जैसे की भैंस है, गाय बकरी आदि है और उनका वह अधिक से अधिक दूध उत्पादन बढ़ाना चाहता है। इसलिए इस Pashu Aahar Business में आपको ऐसे आहार को बनाना होता है जिससे पशुओं को दूध देने की क्षमता बढ़ाई जाए। जब आप पशु आहार बनाकर मार्केट में सेल करते हैं तब आप यह Pashu Aahar Business शुरू कर सकते हैं।

पशु आहार में क्या क्या इंतजाम करने पड़ेंगे। 

रॉ मटेरियल = रॉ मटेरियल की अगर बात करें कि पशु आहार बनाने के लिए क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी तो जिनमें जैसे कि चावल, चना की भूसी है जो आपको आसानी के साथ गांव में या फिर आपको मार्केट में भी मंडियों में मिल जाएगी। दाल की भूसी है। इसके अलावा गेहूं के ऊपर का छिलका, मक्का, अनाज, फलियां, नमक, गुड़ ये तमाम तरह की चीज है जो अलग अलग हम पशुओं को देते भी। 

अगर आप किसान है तो आपको पता होगा इन सबको मिक्स करके कैसा पशु आहार बनाया जाता है जो कि पशुओं को दूध बढ़ाता है साथ में पशुओं को स्वस्थ भी रखता है। अब यह रॉ मटीरियल जो मैंने आपको ऊपर बताए हैं, आप लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। या फिर अगर आप किसी गांव से ताल्लुक रखते हैं तो आप खुद भी इंतजाम कर सकते हैं या फिर यह सभी रॉ मटेरियल आप ऑनलाइन भी ले सकते है। 

मशीन = दोस्तों अगर आप बड़े लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं तब आपको मशीनों की सहायता से ही इस पशु आहार को बना सकते हैं जैसे कि चारा या फिर पीसने का ग्राइंडर आपको लेना पड़ेगा। जो भी आप सामान है उसको पीसने के लिए, मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन लगेगी। तोलने के लिए आपको मापन की मशीन लगेगी, फिर पैकिंग करने के लिए सेल्फ सेलिंग मशीन और पैकिंग मशीन लगेगी। तो यह मशीनें अगर आप बड़े लेवल पर स्टार्ट कर रहे हैं तब आपको इनकी जरूरत पड़ेगी और छोटे लेवल पर आप स्टार्ट कर रहे हैं। तब हो सकता है कि आप बगैर मशीन के भी इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। 

जमीन = जमीन का चुनाव इस तरीके से करना है कि अधिक से अधिक जगह हो। साथ ही वह ऐसे मार्केट के पास में हो जहां पर यह डेयरी बिजनेस चलता हो और रोड के पास हो जिससे कि आपको ट्रांसपोर्टेशन के लिए आसानी हो। 

लाइसेंस = कोई सा भी ऐसा बिजनेस आप स्टार्ट कर रहे हैं तो अगर आपके जो भी नगरपालिका है क्या आपको जो भी जिला उद्योग विभाग है वहां से पूरी तरीके से जानकारी लेकर ही बिजनेस स्टार्ट करें, ऐसे बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको क्या क्या लाइसेंस लगेगा। जैसे कि जीएसटी है, एमएसएमई है, एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट से लाइसेंस होता है, आपके नगर निगम से लाइसेंस होता है, उद्योग विभाग से लाइसेंस होता है। 

मैनपावर = एक या दो दो मैनपावर की भी आपको जरूरत पड़ सकती है। अगर आप बड़े लेवल पर स्टार्ट कर रहे हैं। 

पशु आहार बिजनेस में कुल लागत।

तो अगर हम कैटल फीड को बनाने में लगने वाले रॉ मटेरियल मशीन की कॉस्ट मिला लें, तब आप इस बिजनेस को आसानी के साथ 2 से 3 लाख रुपए में शुरू कर सकते। स्टार्टिंग में अगर आप मशीन नहीं लाना चाहते तो आप बिना मशीन के भी इस बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू कर सकते हैं। अगर आप कुछ रॉ मटेरियल खुद अपने घर से ही लगा लेते हैं तब आपकी लागत कम हो जाएगी। तो इस तरीके से अगर आप मशीन को हटा दें और रॉ मटेरियल भी आप खुद इकट्ठा कर लेते हैं तब इसमें लागत बहुत कम हो जाएगी। 

पशु आहार बिजनेस में कुल प्रॉफिट मार्जिन।

Pashu Aahar Business में आप अगर मिनिमम बात करें तो 20 परसेंट तो आप मुनाफा कमा सकते हैं। वहीं मैक्सिमम की बात करें तो 40 से 50% का भी मुनाफा हो सकता है। हम मानकर चलते हैं कि 20 से 30 परसेंट का मुनाफा हो रहा है। जैसे अगर आप ₹2 लाख का इन्वेस्टमेंट करते हैं तब आप आसानी के साथ 40000 से 50000 या 60000 तक की कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: पशुओं के आहार से करें मोटी कमाई, सरकार से मिलेगी मदद, ऐसे करें शुरू - Business Idea Animal feed farm Pashu chara get high income know how to start |
Pashu Aahar Business Kaise Shuru Karen: पशु आहार बिजनेस कैसे शुरू करें?

तो यह गणित कई बातों पर निर्भर करता है जैसे कि आप रॉ मटेरियल की कॉस्ट आपकी क्या है, लेबर कॉस्ट क्या है, मशीन कॉस्ट क्या है, आपकी मार्केटिंग कैसी है? जितनी अच्छी आपकी मार्केटिंग होगी, उतना ज्यादा आप प्रॉफिट कमाते जाएंगे तो यह आपका प्रॉफिट मार्जिन हो गया। 

पशु आहार बिजनेस में सफल कैसे हों।

अंत में एक महत्वपूर्ण पॉइंट है दोस्तों कि अगर आप यह Pashu Aahar Business स्टार्ट कर दिया है, आप इसमें सफल कैसे हों तो मैं आपको कुछ पॉइंट बता रहा हूं, कुछ टिप्स बता रहा हूं जिनको फॉलो करके आप Pashu Aahar Business से बहुत अच्छे तरीके से सफल हो सकते हैं और लखपति बन सकते हैं। 

फ्रेंचाइजी

पहला पॉइंट, आप चाहे तो प्रारंभ में दोस्तों पशु आहार बनाने वाली कंपनी की कोई फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि आपको मार्केटिंग की नॉलेज हो जाएगी। साथ में आपको कुछ ऐसी जानकारी हो जाएगी। किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको किस तरीके से करना है और वह पशु आहार बनाने के लिए किस तरीके का प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं। मटेरियल यूज कर रहे हैं। बहुत सारी ऐसी कंपनीज हैं जिनकी फ्रेंचाइजी पशु आहार बनाने की देती हैं। 

लोन और सब्सिडी

इसके अलावा दोस्तों अगर आप Pashu Aahar Business स्टार्ट कर रहे हैं तब आप सरकार लोन और सब्सिडी भी देती है तो आप चाहे तो उद्योग विभाग या फिर कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं कि पशु आहार बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर रहे। इस पर लोन सब्सिडी कैसे ले सकते हैं। तो अगर आप लोन सब्सिडी लेकर स्टार्ट करते हैं तो आपकी लागत बहुत कम हो जाएगी। साथ ही सरकार भी आपको सपोर्ट करेगी। 

छोटे पैमाने और मार्केटिंग।

स्टार्टिंग में आप Pashu Aahar Business को छोटे लेवल पर ही शुरू करें जिससे आपका ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट नहीं होगा और आप जब मुनाफा धीरे धीरे कमाते जाएं तब आप इस बिजनेस के लेवल को बढा सकते हैं। दोस्तों अगर आपको Pashu Aahar Business में प्रोडक्ट बेचना है मार्केट में इस बिजनेस का तब आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से एडवरटाइजमेंट और मार्केटिंग करनी होगी। 

एडवरटाइजमेंट और मार्केटिंग आपकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अच्छे से हो जाती है तब आप इसमें जल्दी सफल हो जाएंगे। ऑनलाइन मार्केटिंग की बात करें तो फेसबुक है, इंस्टाग्राम है, वॉट्सऐप का सहारा ले सकते हैं। ऑफलाइन मार्केटिंग की बात करें तो हर गांव में आप पर्चे छपवा सकते हैं, बोर्ड लगवा सकते हैं। जगह जगह आप बोर्ड भी लगवा सकते हैं या फिर अखबार में पैंपलेट भी बंटवा सकते हैं। 

ट्रेनिंग

Pashu Aahar Business की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। बहुत सारी भारत सरकार की ऐसी स्कीम हैं जिनकी सहायता से आप इस बिजनेस की ट्रेनिंग ले सकते हैं और अगर आप चाहें तो दोस्तों आपके शहर में पशु आहार की शॉप या दुकान भी खोल सकते हैं। धीरे-धीरे आप उस दुकान को और भी दूसरे प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते हैं।

इसे भी पढ़े।

कम निवेश से शुरू करें पशु आहार बनाने का व्यवसाय

FAQ: (Pashu Aahar Business Kaise Shuru Karen)

प्रश्न: पशु आहार बिजनेस में क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ती है?

उत्तर: पशु आहार बिजनेस में मशीन, जमीन, लाइसेंस, रॉ मटेरियल और मैन पावर की जरूरत पड़ती है।

 

प्रश्न: पशु आहार बिजनेस कितना रुपया में शुरू कर सकते हैं?

उत्तर: पशु आहार बिजनेस आप 200000 से ₹300000 में आसानी से शुरू कर सकते हैं ल

 

प्रश्न: पशु आहार बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?

उत्तर: पशु आहार बिजनेस में 20% से 30% का प्रॉफिट मार्जिन होता है।

निष्कर्ष;

दोस्तों आशा करता हूं कि यह लिखकर द्वारा आपको Pashu Aahar Business Kaise Shuru Karen का एक अच्छा आईडिया मिल गया होगा। हमारी सारी बातें रिसर्च और जानकारी प्राप्त करके बताई गई है। ऐसे में आप सच में Pashu Aahar Business शुरू करना चाहते हैं तो हमारे दिए लेख को जरूर फॉलो करें जिससे आप मुनाफा कमा सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़े।

Screen Printing Business Kaise Karen: स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे करें?

Train Me Pani Ka Business Kaise Shuru Karen: ट्रेन में पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Patanjali Gramin Arogya Kendra Kaise Shuru Karen: पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केंद्र कैसे शुरू करें?

1 thought on “Pashu Aahar Business Kaise Shuru Karen: पशु आहार बिजनेस कैसे शुरू करें?”

  1. Pingback: Samsung Galaxy A55 Launch Date in India : ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साईट पर आया नज़र देखे कब होगा लांच -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top