Photocopy Bussiness kaise shuru kare | फोटोकॉपी बिजनेस कैसे शुरू करें?: जेरोक्स यानी फोटोकॉपी की बाजार में मांग हमेशा ही भरी रहती है। बच्चों के असाइनमेंट हो या कर्मचारियों के दस्तावेज, कागज की कामों की जरूरत हमें हमेशा ही पड़ती है। किसी भी सरकारी काम जैसे बैंक, स्कूल, कॉलेज, जहां आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं या आप किसी चीज का एडमिशन कराते हैं सभी जगह हमें फोटोकॉपी की आवश्यकता पड़ती ही है। कोर्ट में काम हो या घर का जमीन लेना हो सब चीज में इसकी मांग होती है।
यह बिजनेस बहुत पहले के समय से ही लोगों को लाभ देते हुए आई है और आगे भी देती रहेगी। ऐसे में आप अगर Photocopy Business शुरू करना चाहते हैं तो आपका निर्णय सही भी हो सकता है। इस लेख में हम आपको Photocopy Business से जुड़ी सारी बातों को अच्छे से बताएंगे जिसके बाद आप यह बिजनेस आसानी से कर पाएंगे। इस बिजनेस में जगह की महत्वता ज्यादा होती है। तो आइए जानते हैं Photocopy Bussiness kaise shuru kare | फोटोकॉपी बिजनेस कैसे शुरू करें?
फोटोकॉपी बिजनेस क्या है?
जैसा कि आप जानते होंगे किसी भी व्यक्ति को किसी सरकारी प्राइवेट नौकरी में आवेदन करने के लिए, किसी स्कूल में एडमिशन कराने के लिए, बैंक में खाता खुल आने या बैंक से जुड़ी कामों के लिए, किसी योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, जमीन से जुड़ी कोई कामों में अपने दस्तावेजों के फोटो कॉपी करवाना अनिवार्य होता है। ऐसे में आप एक मशीन बैठा कर दस्तावेजों को प्रिंट कर कॉपी निकालने वाले बिजनेस को Photocopy Business करते हैं।
फोटोकॉपी बिजनेस में जगह का चयन।
फोटोकॉपी का बिजनेस आप कोई भी जगह पर शुरू कर सकते हैं। इसकी मांग हर इलाके में होती ही है। लेकिन अगर आप Photocopy Business को वैसे जगह पर लगाते हैं, जहां स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, बैंक, रजिस्ट्री है तो आप का मुनाफा दुगना होगा। जमीन के कागजात में हमें कई बार कई दस्तावेजों की फोटोकॉपी करानी पड़ती है या बैंक में कोई भी कार्य कराने हेतु हमें फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती है। इसलिए यह इन जगहों पर काफी अच्छा चलता है और आपको अधिक मुनाफा देता है।
फोटोकॉपी बिजनेस के लिए उपकरण।
Photocopy Business खोलने से पहले आपको कुछ आवश्यक मशीनें लेनी होगी। यह मशीन आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं। आपको बता दें कि यह मशीन लेने वक्त आपको थोड़ा अच्छी और ब्रांडेड कंपनी वाली मशीन लेनी चाहिए क्योंकि ब्रांडेड मशीनों को खराब होने का चांस बहुत कम होता है। यह मशीन नॉर्मल मशीनों के तुलना में अधिक दिनों तक भी चलता है। अच्छे और ब्रांडेड फोटोकॉपी मशीन आपको लगभग ₹14,000 से ₹15,000 तक मिल जाएगी।
फोटोकॉपी बिजनेस खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस।
Photocopy Business खोलने के लिए आपको कोई रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप अपनी दुकान खोलते हैं तो इसके लिए आपको ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी नंबर बनवाने होते हैं। आपको इनमें अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु आप अपने बगल के जीएसटी सुविधा केंद्र में जा सकते हैं।
फोटोकॉपी बिजनेस में कुल लागत।
अगर आप Photocopy Business अपने घर में ही खोल रहे हैं तो आपको सिर्फ इसका मशीन और कुछ उपकरण लेने होंगे जिसका खर्च लगभग ₹15000 से ₹20000 पड़ेगा। लेकिन अगर आप Photocopy Business मार्केट में खोल रहे हैं तो आपको इसके लिए एक दुकान किराए पर लेनी होगी जिसका 1 महीने का किराया ₹3000 से ₹4000 तक होगी।
ऐसे में अब फोटोकॉपी का बिजनेस ₹25000 तक आसानी से शुरू कर सकते हैं। आपको कुछ और अधिक सुविधा देने के लिए एक कंप्यूटर भी रखना चाहिए। यह लागत आपके एक बार की लागत है, हर महीने आपको मात्र आपके किराए और बिजली बिल में का पैसा देना होगा जो कि ₹4000 तक हो जाता है।
फोटोकॉपी बिजनेस में कमाई।
फोटोकॉपी का बिजनेस जगह पर काफी निर्भर करता है। अगर आप इसे कहीं भी खोलिएगा तो थोड़ा चलेगा ही लेकिन आप इसे किसी सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल, कॉलेज के बगल में खोलिएगा तो यह आपको अधिक मुनाफा देगा।
अगर आपकी इन स्थानों पर अपना फोटो कॉपी शॉप खोलें हैं तो आपको प्रतिदिन ₹1000 से ₹2000 रुपया कमा सकते हैं और ऐसे में महीने के आप आराम से 50 हजार कमा सकते हैं। मुनाफे के तौर पर आपको हर महीने कम से कम ₹40000 आएगा ही। अगर आप की दुकान चल पड़ी तो आप इससे लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
फोटोकॉपी बिजनेस की मार्केटिंग।
अगर आप इसे वैसे जगह खोलते हैं जहां फोटोकॉपी की अधिक जरूरत हो जैसे कोर्ट, बैंक, रजिस्ट्री ऑफिस, कॉलेज और स्कूल आदि तो इन जगहों पर आपको उतनी मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग देखते ही, अपने काम को करवाने आ जाते हैं। लेकिन फिर भी आपको मार्केटिंग की जरूरत पड़ सकती है।
मार्केटिंग करने के लिए आप न्यूज़पेपर में अपने दुकान के बारे में बता सकते हैं या आप अपने दुकान का पोस्टर लगवा सकते हैं। आप अपने फोटो कॉपी बिजनेस का मार्केटिंग ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं जैसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके जिससे आपसे जुड़े सारे लोग आ सके और उनको यह जानकारी मिल पाए।
FAQ:
Q: Photocopy Business खोलने के लिए सबसे अच्छा जगह कौन सा है?
Ans: Photocopy Business खोलने के लिए सबसे अच्छा जगह कोई सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज जैसे इलाके हैं।
Q: फोटोकॉपी मशीन कितने में मिलती है?
Ans: फोटोकॉपी मशीन लगभग ₹14000 में मिलती है।
Q: Photocopy Business खोलने के लिए कितना रुपया लगता है?
Ans: Photocopy Business खोलने के लिए आपको ₹30000 से ₹25000 की जरूरत पड़ेगा।
Q: Photocopy Business से महीने में कितना कमाया जा सकता है?
Ans: Photocopy Business से आप महीने के ₹50,000 रुपया से लेकर ₹80,000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों, फोटोकॉपी की जरूरत हमेशा किसी ना किसी को पड़ती है। बच्चों से लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों तक सभी को असाइनमेंट और प्रोजेक्ट मिलता ही है। साथ ही आप अगर कोई भी सरकारी दफ्तर में जाते हैं तो आपको उस वक्त भी कई तरह के फोटोकॉपी की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए मार्केट में Photocopy Business की हमेशा मांग रहती है।
अगर आपके पास कुछ पैसे हैं और आपको कोई बिजनेस करना है तो Photocopy Business आपके लिए सही साबित हो सकता है। ऊपर दिए हुए आर्टिकल में हम आपको यह बताएं हैं की Photocopy Bussiness kaise shuru kare | फोटोकॉपी बिजनेस कैसे शुरू करें? उसके बारे में हमने अच्छे से बताया है जिसके बाद आपको कई सारे आइडियाज मिल जाएंगे। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसलिए वो करने के लिए धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े।
Flight Viral Video: अयोध्या जाने वाली Flight में गुंजा राम नाम, Viral हुआ Video!