Samsung Galaxy S24 Series Smartphone का Camera AI के साथ क्लिक करेगा शानदार पिक्चर्स, Company ने खुद दिखाई खास ट्रिक

Samsung Galaxy S24 Series: Samsung Galaxy S24 Series को जल्द ही launch किया जाना है। इस Series में 3 Phone शामिल किए गए है। इस Series में आपको बहुत से खास Features दिए जाएंगे। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Samsung ने अपने Customers के लिए इस Series के Camera Features को शोकेस किया है और Zoom with Galaxy AI वीडियो को दिखाया है। आइये इशके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series में मिलेगा Ai Features, यहां जानें डिटेल

Samsung Galaxy S24 Series जल्द ही launch होने के लिए तैयार है। इस Series में आफको आपको तीन Smartphone शामिल किए जाएंगे। बता दें कि Company ने इस Series के कैमरे को बेहतर बनाया है और हाल ही में इसके Ai Camera Features की जानकारी दी है।

Samsung ने अपनी पिछली Series के Ultra Model को 100x जूम मैग्निफिकेशंन के साथ पेश किया गया था, जो इसके प्रतिद्वदी सभी ब्रांड को प्रभावित किया था। अब Company इनोवेशन को और बेहतर बना रही है और अपनी नई Series में पेश कर रही है। जैसा कि हम जानते हैं कि Samsung आगामी Lineup को इस टैगलाइन ‘जूम विद Galaxy AI’ के साथ टीज किया जा रहा है।

Samsung Galaxy S24 Series

वीडियो में टीज किया Camera फीचर

  • Company ने एक टीजर वीडियो से पता चलता है कि Galaxy S24 Series में लंबी दूरी के Shots लिए गए है। उम्मीद है कि Galaxy S24 Ultra के ISOCELL HP2 200-मेगापिक्सेल सेंसर में एंडवास AI Camera Features मिल सकते हैं।
  • Company ने अपनी Website पर तीन ऐसे वीडियो डाले है, जो इस Series की Camera क्वालिटी की जानकारी देते हैं।
  • जहां पहले पहले वीडियो में एक Camera लेंस से जूम करने दूर एयर बलून में बैठे लोगों को दिखाया गया है। यह ISOCELL Zoom Anyplace फीचर हो सकता है।

 

Samsung Galaxy S24 Series

Galaxy S24 Series के Specification

  • launch से पहले ही इस Series के बारे में बहुत सी जानकारी Online सामने आई है। फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra में AI-आधारित Object-Aware Engine के साथ 200MP ISOCELL HP2 सेंसर के साथ क्वाड रियर Camera यूनिट होने की बात कही जा रही है।
  • इस Camera सेटअप में 12MP Ultra-वाइड एंगल सेंसर, 10x Optical quality वाला 50MP सेंसर और 10x टेलीफोटो लेंस के साथ 10MP सेंसर शामिल हो सकता है।
  • Company आगामी Handset में 24MP डिफॉल्ट Camera Resolution ऑफर कर सकती है। Galaxy S24 Ultra 8K में Shooting के दौरान 5x जूम और सिंगल टेक में 10x जूम को सपोर्ट करेगा।
  • Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra Smartphone के 17 जनवरी को Company के Galaxy अनपैक्ड इवेंट के दौरान launch होने की उम्मीद है।
  • Galaxy S24 Series में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 Processor और Galaxy S24 और Galaxy S24+ को Exynos 2400 चिप शामिल किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Series

कितनी होगी तीनों Phone की Price?

Samsung के इस Smartphone Series में 3 Smartphone शामिल होंगे, जिनके नाम Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, और Samsung Galaxy S24 Ultra है। इन तीनों Smartphone के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है।

ज्यादातर Users के मन में सवाल है कि Samsung अपने इन नए प्रीमियम Smartphone की Price क्या रखेगी. एक Latest Report के मुताबिक Samsung के इन तीनों Phone की Price साउथ कोरिया में लीक हो गई है, और इटली में भी इन प्रीमियम Smartphone की Price का पता चला है।

Winfuture के Roland quandt ने X (Twitter) पर एक पोस्ट किया था, जिसके जरिए Samsung के इन Upcoming Smartphone की इटली में Price पता चल पाई है। पोस्ट के मुताबिक galaxy s24 के 128 GB Variants वाले Phone Price EUR 899 यानी करीब 81,900 रुपये होगी, जबकि 256GB Storage वाले Variants की Price EUR 959 यानी लगभग 87,400 रुपये होगी. 

galaxy s24 प्लस के 256GB Variants की Price EUR 1,149 यानी करीब 1,04,700 रुपये होगी, जबकि 512GB Storage वाले Variants की Price EUR 1,269 यानी करीब 1,15,600 रुपये होगी.

Samsung Galaxy S24 Series

सबसे महंगा Model कितने रुपये में मिलेगा?

galaxy s24 Ultra के 256GB वाले Variants की Price EUR 1,449 यानी 1,32,100 रुपये होगी, जबकि 512GB वाले Variants की Price EUR 1,569 यानी करीब 1,43,000 रुपये होगी. यह इस Series का Top Variants 1TB Storage के साथ आएगा, जिसकी Price EUR 1,809 यानी करीब 1,64,900 रुपये हो सकती है।

हालांकि, Samsung के इन Smartphone की साउथ कोरिया में Price इटली के मुकाबले कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है। लीक Report के मुताबिक कोरियर में galaxy s24 के 256GB वाले Model की Price KRW 1,155,000 यानी करीब 73,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इस प्रीमियम Series का Top Variants यानी 1TB वाले galaxy s24 Ultra की Price करीब 95,000 रुपये हो सकती है।

बहरहाल, अब देखना होगा कि भारत में Samsung अपने इन नए प्रीमियम Smartphone की Price क्या रखती है। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक इस Series के बेस Model की Price 75,000 और Top Model की Price 1,25,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra में Samsung की Company एक पॉवरफुल Processor दे सकती है, जिसका नाम Snapdragon 8 Gen 3 SoC होगा. अब देखना होगा कि इन Phone को भारत में कितनी Price और किन चिपसेट के साथ launch किया जाता है।

इन्हे भी पढ़े –

Kia Ray EV Price in India: 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 12 सेकंड में पकड़ सकती है। जानिए क्या हैं इसके फीचर

Aryan Khan Debut Series: आर्यन की ये Series किसी और की जिंदगी पर नहीं, बल्कि उनके पिता के ही शुरुआती संघर्ष पर आधारित है। जानिए पूरी सच्चाई

Desi Girl Priyanka Chopra: पति निक जोनास के साथ रोमांस करते नजर आई प्रियंका चोपड़ा, Romantic Picture हुई वायरल

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

अगर आपको Samsung Galaxy 24 Series पर चल रहे offer और Specification के बारे में दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने Social media Account पर भी शेयर करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top