5 Sabse Best Evergreen Business Ideas: 5 सबसे बेस्ट एवरग्रीन बिजनेस आइडिया।

5 Sabse Best Evergreen Business Ideas: 5 सबसे बेस्ट एवरग्रीन बिजनेस आइडिया।
5 Sabse Best Evergreen Business Ideas: 5 सबसे बेस्ट एवरग्रीन बिजनेस आइडिया।

5 Sabse Best Evergreen Business Ideas: 5 सबसे बेस्ट एवरग्रीन बिजनेस आइडिया।: दोस्तों आज के समय में आप जानते ही होंगे कि बिजनेस करने का पिक कितना हाई है। ऐसे में बहुत से लोग हैं जो अपना बिजनेस शुरू करके पैसे कमाना चाहते हैं। दुनिया में तो ऐसे कई भी लोग मौजूद हैं जो अपना नौकरी छोड़कर भी बिजनेस शुरू किए हैं और लाखों करोड़ों कमा रहे हैं। 

धीरे-धीरे करके भारत के सभी राज्यों में छोटे से बड़े बिज़नस खुल रहे हैं। ऐसे में इस समय अगर आप अपने बिजनेस का शुरुआत करते हैं तो उसके चलने का बहुत चांस है। अगर आपके पास कुछ पैसे हैं और आप कोई बिजनेस खोलना चाहते हैं जिसमें आपको घाटा न साहनी परे तो, इस लेख के द्वारा आपको इसका आइडिया मिल जाएगा।

दोस्तों इस लेख में हम आपको अभी के समय में 5 Sabse Best Evergreen Business Ideas बताएंगे जो आपको हमेशा मुनाफा दे सकता है। कोई भी व्यक्ति चाहता है कि उसका बिजनेस सफल हो। इस लेख में दिए गए बिजनेस आइडिया ऐसे हैं जो कि आगे चलकर भी खत्म नहीं होने वाले हैं। इनका मांग सभी जगह भरपूर रहता है। ऐसे में आप अपने बिजनेस इन में से किसी एक में भी बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं 5 Sabse Best Evergreen Business Ideas जो आपको हमेशा मुनाफा देंगे।

आरओ प्लांट बिजनेस।

पहला Evergreen Business Ideas है, आरओ प्लांट लगा करके वाटर सप्लाई करने का बिजनेस। इसे देखिए, बिल्कुल सीजनल मत समझिए। ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। हां, यह बात अलग है कि गर्मी में इसकी सेल एकदम पीक पर होती है। इसे सिर्फ शहर वाला बिजनेस न समझिएगा। आजकल गांव में भी जो मार्केट होते हैं, बाजारों में हर दुकान वाले पानी लेते हैं। 

ऐसे में आप अगर चार पाँच मार्केट भी कवर कर लेते हैं तो आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। मेरा एक दोस्त इस बिजनेस को पिछले चार सालों से कर रहा है और इन्हीं चार सालों में उसने अपनी एक अलग से स्टूडेंट की लाइब्रेरी बनवा ली है। उससे काफी अच्छी खासी अर्निंग कर रहा है और इसी से उसने एक ट्रक भी अभी हाल ही में लिया है, जिससे वह अपना ट्रांसपोर्टेशन का भी काम शुरू कर चुका है। 

मतलब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें कितनी अच्छी कमाई है। अगर इसके होने वाले इनवेस्टमेंट की बात करें तो आप इसे 5 से ₹7 लाख लगाकर शुरू कर सकते हैं। वहीं प्रॉफिट की बात करें तो यह तो ऐसे डिपेंड करता है आपके सेल पर आपके एरिया कवर करने पर। लेकिन मैं अगर एक ऑन एवरेज बोलूं तो आप ₹1 लाख से ज्यादा बड़े आराम से कमा सकते हैं। 

ई रिक्शा या ई बाइक की एजेंसी।

आज का जो हमारा दूसरा Evergreen Business Ideas है, वह है ई रिक्शा या ई बाइक की एजेंसी लेने का बिजनेस। अब बताने की जरूरत नहीं है। आप खुद समझते होंगे कि ई व्हीकल्स का चलन आज कितना ज्यादा है और आगे चलकर बढ़ते ही रहना है। लो फ्यूल कॉस्ट लो मेंटेनेंस कॉस्ट की वजह से हर कोई आज ई व्हीकल चलाना पसंद करता है और एनवायरमेंट फ्रेंडली होने के नाते गवर्नमेंट भी इसे सपोर्ट करती है। आजकल गांव में भी ई रिक्शा और ई बाइक्स का चलन जोरों पर है। 

ऐसे में आप गांव में हों या फिर शहर में, इस बिजनेस को स्टार्ट करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इनवेस्टमेंट की बात करें तो यह कंपनी टू कंपनी डिफेंड कर सकता है कि आपने किस कंपनी की फ्रेंचाइजी ली है। वैसे हम एवरेज 2 से 3 लाख समझ सकते हैं। वहीं अगर प्रॉफिट की बात करें तो यह वैसे तो डिपेंड करता है सेल पर, लेकिन ऑन एवरेज अगर महीने में आप पांच छह भी सेल कर पाते हैं तो आप ₹1 लाख से ज्यादा बड़े आराम से कमा सकते हैं। 

महिंद्रा ने लॉन्च किया ई-अल्फा मिनी इलैक्ट्रिक रिक्शा, कीमत Rs. 1.12 लाख - carandbike
5 Sabse Best Evergreen Business Ideas: 5 सबसे बेस्ट एवरग्रीन बिजनेस आइडिया।

जिम सेंटर

हमारा जो तीसरा Evergreen Business Ideas है वह है जिम सेंटर का और यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको सिर्फ एक बार इनवेस्ट करना है। उसके बाद जो भी पैसा आना है आपका सारा प्रॉफिट ही है। बस थोड़ा बड़ा मशीनों में मेंटेनेंस का खर्चा है जोकि बहुत ही कम होता है। लोहे की मशीनें भला क्या खराब होंगी। आजकल हर कोई हेल्दी और फिट रहना चाहता है चाहे गांव हो या शहर। 

यंग जेनरेशन ही नहीं एज लोग भी आजकल जिम ज्वाइन करना पसंद करते हैं और गांव में तो दूर दूर तक कोई जिम ही नहीं है। मतलब आपका कोई यहां पर गांव में कॉम्पिटिशन ही नहीं है। अगर इनवेस्टमेंट की बात करें तो आप इसे मिनिमम 1 से 2 लाख में शुरू कर सकते हैं। वहीं प्रॉफिट की बात करें तो अगर आपके साथ 50 लोग भी शुरू में जुड़ते हैं, आप हजार रुपए उनसे मंथली फीस लेते हैं तो महीने के आपके 50,000 आराम से हो जायेगे। 

इसे भी पढ़े।

सदा चलने वाली 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया। – पैसे कैसे कमाए

वैसे मैं आपको बता दूं कि आज मैं जिन बिजनेस आइडियाज की बात कर रहा हूं, उनमें इनवेस्टमेंट और प्रॉफिट को मिनिमम रखकर करवा रहा हूँ, मतलब मैं कम से कम इन्वेस्टमेंट में बता रहा हूं। उसी में आपको प्रॉफिट बता रहा हूं। अगर आप ज्यादा इनवेस्ट करेंगे तो इस लिए उससे ज्यादा कमाएंगे। 

कार और बाइक वाश।

इस कड़ी में जो हमारा अगला Evergreen Business Ideas है, वह है कार और बाइक वाश का बिजनेस। अब आप समझ सकते हैं कि यह कितना एवरग्रीन बिजनेस है। कभी भी इसकी डिमांड कम नहीं होनी है। इसमें मैक्सिमम इनवेस्टमेंट मशीनों का ही है जो कि वन टाइम है और उसके बाद जो कुछ भी आपको मिलना है उसमें मैक्सिमम प्रॉफिट है। 80 से 90% का प्रॉफिट आप इसमें कमा सकते हैं। अगर इनवेस्टमेंट की बात करें तो आप इसे 80000 से 1 लाख रुपए के आसपास शुरू कर सकते हैं। वहीं कमाई की बात करें तो आप महीने के 50,000 से ज्यादा बड़े आराम से कमा सकते हैं। 

फूड ट्रक का बिजनेस।

आज का जो हमारा अगला Evergreen Business Ideas है, वह है फूड ट्रक का बिजनेस। अब आप समझ सकते हैं कि भला इससे डिमांडिंग बिजनेस क्या हो सकता है। यह आपकी चलती फिरती दुकान होगी, जिसमें आप चाय, स्नैक्स, कोई भी स्ट्रीट फूड कुछ भी शुरू कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इसमें आपकी दुकान का कोई फिक्स एरिया नहीं है। जहां भी भीड़ हो, मेला, बाजार या प्रतिदिन के हिसाब से भी सेट कर सकते हैं और अपने फूड ट्रक को वहां पर ले जा करके अच्छी खासी सेल और कमाई कर सकते हैं। 

अगर इनवेस्टमेंट की बात करें तो इसमें गाड़ी या ट्रक में ही ज्यादा इनवेस्टमेंट होना है। आप इसे रेंट पर भी ले सकते हैं और वैसे तो आजकल कंपनियां इन्हें कस्टमाइज या मॉडिफाइड करके भी ईएमआई पर भी देते हैं। आप वहां से भी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर इनवेस्टमेंट की बात करें तो बस 15000 से 20000 में, अब कोई भी स्ट्रीट फूड का बिजनेस इसमें शुरू कर सकते हैं। वहीं अगर प्रॉफिट की बात करें तो इसमें वैसे तो कोई लिमिट नहीं है लेकिन ₹50,000 से ₹60,000 बड़े आराम से इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।

FAQ: (5 Sabse Best Evergreen Business Ideas)

प्रश्न: आरो प्लांट बिजनेस खोलने के लिए कितना पैसा लगता है?

उत्तर: आरो प्लांट बिजनेस खोलने के लिए आपको 5 से 7 लाख रुपयों की जरूरत पड़ सकती है।

 

प्रश्न: ई-रिक्शा या ई-बाइक की एजेंसी का फ्रेंचाइजी कितने में मिलता है?

उत्तर: ई-रिक्शा या ई-बाइक की एजेंसी का फ्रेंचाइजी 2 से 3 लाख रुपयों की जरूरत पड़ सकती है।

 

प्रश्न: फूड ट्रक बिजनेस शुरू करने में कितना पैसा लगता है?

उत्तर: फूड ट्रक बिजनेस शुरू करने में आपका 20000 से 30000 रुपया लगता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख से आपको 5 Sabse Best Evergreen Business Ideas के बारे में पता चल गया होगा। यह सभी बिजनेस कितना फायदा और मुनाफा दे सकता है। ऐसे में आप अगर अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं तो इन्हीं में से किसी एक में अपना बिजनेस बना सकते हैं।

इस लेख के द्वारा हम आपको 5 Sabse Best Evergreen Business Ideas के बारे में बताएं हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। आप इसे अपने करीबी लोगों को भी भेज कर उन्हें आईडिया दे सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

इन्हेँ भी पढ़े।

Kheere Ki Kheti Ka Business Kaise Shuru Karen: खीरे की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Agri Chemicals Aur Seeds Ka Business Kaise Karen: अग्रि केमिकल्स और सीड्स का बिज़नेस कैसे करे?

Velvet Pencil Business Kaise Shuru Karen: वेलवेट पेंसिल बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top