2024 Me Bartan Dukan Ka Business Kaise Kholen: 2024 में बर्तन दुकान का बिज़नेस कैसे खोलें?

2024 Me Bartan Dukan Ka Business Kaise Kholen: 2024 में बर्तन दुकान का बिज़नेस कैसे खोलें?: देखिए अगर किसी घर में हर दिन उपयोग होने वाली वस्तु की बात करें तो वह होता है हमारा बर्तन। स्टील के बर्तन हुए, कांसे के बर्तन हुए, कुछ लोगों के यहाँ आज भी तांबे या पीतल के बर्तनों में खाया जाता है। अगर हम बात करें तो धातुओं के जो बर्तन होते हैं इनका उपयोग खाने के लिए अधिकतर आज के समय में किया जाता है। तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि आप किस तरीके से इन धातु के बर्तन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या 2024 में बर्तन दुकान का बिज़नेस कैसे खोलें? 

साथ ही हम आपको बताएँगे की इस बिज़नेस से अच्छा खासा प्रॉफिट जनरेट कैसे बनाये?  इस बिजनेस को शुरू करने के लिए क्या ऐसी इम्पॉर्टेंट चीजें हैं जिनका आपको ध्यान रखना पड़ेगा और कितने इन्वेस्टमेंट से आप इसे शुरू कर सकते हैं? कुल लागत आपकी क्या होगी? इसमें आप कितना कमा पाएंगे, माल आपको कहां से खरीदना होगा, शॉप आपको कहां लेनी होगी आदि, ऐसी कई सारी चीजें। तो 2024 Me Bartan Dukan Ka Business Kaise Kholen के बारे में जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े। 

बर्तन दुकान बिज़नेस खोलने के तरीके।

  • सबसे पहले अगर यहां पर बात करें तो इस बिजनस को आप तीन तरीके से शुरू कर सकते हैं। पहला कौन सा होता है। आप यहां पर केवल नॉर्मल प्रोडक्ट्स रख सकते हैं। किसी भी ब्रांड के वो प्रोडक्ट नहीं होंगे। ऐसे शॉप को शुरू कर सकते हैं आप। 

 

  • दूसरा आपके पास ऑप्शन आता है कि आप सिर्फ ब्रांडेड प्रोडक्ट रखेंगे। यहां पर आप किसी एक पार्टिकुलर ब्रांड की जैसे मान के रख लिए हॉकिन्स हो गया तो आप किसी एक पार्टिकुलर ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले लेते हैं और उसके बाद जितने भी बर्तन आप सेल करेंगे आपके शॉप में उसी ब्रांड के होंगे और किसी अदर ब्रांड के आप प्रोडक्ट नहीं रखेंगे।

 

  • तीसरे ऑप्शन की बात करते हैं कि आप मिक्स रखेंगे। मतलब यहां पर आप लोकल प्रोडक्ट भी रखेंगे, ब्रांडेड प्रोडक्ट्स भी रखेंगे।

तो यह जो इन्वेस्टमेंट होगा आपका इन तीनों टाइप्स पर डिपेंड करता है कि आप किस टाइप की शॉप शुरू करते हैं। अगर आप लोकल शुरू करते हैं तो 1 लाख के अंदर में कर सकते हैं। अगर आप ब्रांडेड शुरू करते हैं तो आपको एक से ऊपर जाना पड़ेगा और अगर मिक्स शुरू करते हैं फिर भी आप एक से ऊपर ही रहेंगे। इन्वेस्टमेंट टोटल कुल कितना रहेगा उसकी हम आगे बात करते हैं और अभी इतना समझिए कि तीन टाइप्स के आप शॉप्स ओपन कर सकते हैं। आपके पास ऑप्शन होते हैं अगली डेट क्या पर बात करते हैं?

बर्तन दुकान बिज़नेस खोलने के जगह का चयन। 

Bartan Dukan Ka Business में आपको एक शॉप लेना पड़ेगा मार्केट के अंदर। मार्केट के अंदर आपको इसलिए शॉप लेना पड़ेगा क्योंकि वही एक ऐसी जगह है जहां पर भीड़ रहती है और अधिकतर महिलाओं का आना जाना रहता है और महिलाएं जहां पर आती जाती हैं वहीं पर आपका यह शॉप चलने वाला है। क्योंकि घर का जो रसोई का अधिकतर काम होता है वह महिलाएं ही संभालती हैं और जो जो सामान लाना होता है वह महिलाएं लाती हैं। इसलिए यह इंपॉर्टेंट है कि आपकी शॉप एक ऐसे मार्केट में होनी चाहिए जहां पर महिलाओं का आना जाना थोड़ा अधिक रहता हो।

बर्तन दुकान बिज़नेस खोलने के लाइसेंस।

Bartan Dukan Ka Business शुरू कर रहे हैं तो हमें किन किन लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, इसकी बात करते हैं। अब रिक्वायरमेंट यहां पर कोई बहुत ज्यादा लाइसेंस की नहीं होती है। दो चीजें आपके पास होनी चाहिए। आप ईजिली इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। कानूनी तौर पर आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होने वाली है। यहां पर सबसे पहला आपका होता है जीएसटी नंबर। जीएसटी आपको लेना पड़ेगा। दूसरी चीज बहुत इंपॉर्टेंट है वह है गुमास्ता लाइसेंस। यह दो चीजें अगर आपके पास मौजूद हैं तो आप आसानी से बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अगर नहीं मौजूद है तो आप इसे बनवा भी सकते हैं।

Dhanteras 2022: धनतेरस पर बर्तन बाजार गुलजार, स्टील के साथ थर्मोवेयर एवं कापर बेस बर्तनों की मांग बढ़ी - Dhanteras 2022 Utensil market buzzes on Dhanteras demand for thermoware and ...

बर्तन दुकान बिज़नेस में बर्तन कहा से ख़रीदे।

Bartan Dukan Ka Business में माल हमें मिलेगा कहां, इसकी बात करते हैं तो आप अपने आसपास कई सारे ऐसे होलसेलर मौजूद होते हैं जिनसे कांटेक्ट करके माल खरीद सकते हैं या फिर आपके पास दूसरा ऑप्शन है कि आप इंडियामार्ट डॉट कॉम पर जाकर वहां पर ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। 

अगर आप कहीं जाकर खरीदना चाहते हैं तो इंडिया का जो सबसे बड़ा किचनवेयर का मार्केट है वह है हमारा दिल्ली का सदर बाजार। अब वहां पर आप अगर जाएंगे तो आपको किचन का आइटम कम से कम रेट पर कई सारे शॉप्स ऐसे मौजूद हैं जहां पर मिल जाएगा। तो वहां जाकर किसी पर्टिकुलर शॉप से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।

बर्तन दुकान बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट और अर्निंग।

तो Bartan Dukan Ka Business को अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो 1.5 से लेकर 2 लाख तक का आपका इन्वेस्टमेंट इसमें जाने वाला है। यह कम से कम इन्वेस्टमेंट है। अगर आप लोकल प्रोडक्ट्स केवल रखते हो तो और भी आप नीचे जा सकते। 1 लाख तक आप इस बिजनस को शुरू कर सकते हो पर अगर आप ब्रांडेड करते हो तो डिपेंड करता है कि आपने किस कंपनी की फ्रेंचाइजी लिए 1.5 से 2 लाख, 3 लाख तक भी जा सकता है। 

अगर आप मिक्स रखते हैं तो 1.5 से ₹2 लाख तक का इन्वेस्टमेंटसे आप इस बिजनस को शुरू कर सकते हो। प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो 30 से 40 परसेंट का प्रॉफिट मार्जिन होता है। बाकी आप कितना कमा सकते हैं वह आपकी सेल पर और लोकेशन पर डिपेंड करता है। जो कि लोकेशन अच्छा होगा तो सेल ऑटोमेटिक ज्यादा होगी और जब सेल ज्यादा होगी तो प्रॉफिट आपका जनरेट होगा काफी ज्यादा। 

इसे भी पढ़े।

जानिए कैसे खोल सकते हैं, आप अपनी बर्तन की दुकान।

FAQ: (2024 Me Bartan Dukan Ka Business Kaise Kholen)

प्रश्न: बर्तन दुकान बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

उत्तर: बर्तन दुकान बिजनेस शुरू करने में आपको 200000 तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।

 

प्रश्न: बर्तन दुकान बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?

उत्तर: बर्तन दुकान बिजनेस में 30% से 40% तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है।

 

प्रश्न: बर्तन दुकान बिजनेस कहां शुरू करनी चाहिए?

उत्तर: बर्तन दुकान बिजनेस उस जगह शुरू करनी चाहिए जहां महिलाओं की जाना लगा रहे।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बताया कि 2024 Me Bartan Dukan Ka Business Kaise Kholen? दोस्तों आपको पता ही होगा कि बर्तन का इस्तेमाल सारे घर में किया जाता है और किसी के इस्तेमाल से लोग खाना बनाते हैं और खाते हैं। इससे आपको पता चल ही गया होगा कि इसका डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाला है। ऐसे में आप Bartan Dukan Ka Business को बड़े ही आसानी के साथ शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़े।

2024 Me Packing Milk Business Kaise Shuru Karen: 2024 में पैकेजिंग मिल्क बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Paneer Ka Business Kaise Shuru Karen: पनीर का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Disco Club Ka Business Kaise Shuru Karen: डिस्को क्लब का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top